राजीव गांधी ओलम्पिक खेल के प्रथम चरण का समापन

खेल में हार-जीत चलती है, लेकिन हौंसला कभी नहीं हारें : जगदीश राज श्रीमाली
उदयपुर।
श्रम सलाहकार बोर्ड राजस्थान के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री जगदीशराज श्रीमाली ने कहा कि खेल में हार-जीत चलती रहती है, लेकिन कभी भी हौंसला नहीं हारें, क्योंकि हौंसला है तो हार को जीत में बदला जा सकता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण महाराणा प्रताप हैं।
श्रीमाली गुरूवार को गांधी ग्राउण्ड के भण्डारी दर्शक दीर्घा में आयोजित राजीव गांधी ओलम्पिक खेलों के प्रथम चरण के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेवाड़ ने ही पूरे विश्व को हौंसला का संदेश दिया। महाराणा प्रताप ने हार के बाद भी हौंसला नहीं छोड़ा और हार को जीत में तब्दील किया। हौंसले और विश्वास की इससे बड़ी मिसाल दुनिया में नहीं मिलती है। यही वजह है कि आज पूरे विश्व में महाराणा प्रताप की सर्वाधिक मूर्तियां लगी हुई हैं। उन्होंने कलस्टर और पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियां को जिला और राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं नहीं जीत पाने वाली टीमों को उत्साह के साथ पुनः तैयारियों में जुटकर भविष्य में और अधिक बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
समारोह में समाजसेवी त्रिलोक पूर्बिया, फतहसिंह राठौड़, गोपालकृष्ण शर्मा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक पंकज शर्मा, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी प्रेमशंकर श्रीमाली, सोमेश्वर मीणा, के डी मुंदड़ा, विनोद जैन, गौरवप्रतापसिंह, रविन्द्रपालसिंह, शहनाज अयूब, मदनसिंह, सुनील रोजर आदि भी बतौर अतिथि मंचासीन रहे। प्रारंभ में मुख्य जिला शिक्षाधिकारी श्रीमती आशा माण्डावत, जिला खेल अधिकारी श्रीमती सुनीता भण्डारी, नोडल अधिकारी शकील हुसैन ने अतिथियों का स्वागत किया। लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में राजीव गांधी शहरी-ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के प्रथम चरण में विजेता रही टीमों को प्रमाण-पत्र एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया। वहीं आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले कार्मिकों, खेल प्रशिक्षकों का भी अभिनंदन किया गया। विजेता टीमें आगामी 1 सितम्बर से प्रस्तावित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। संचालन रणवीरसिंह एवं रोजी बग्गा ने किया। इस दौरान क्रीडा परिषद उपाध्यक्ष रोहित पालीवाल, खेल प्रशिक्षक महेश पालीवाल, दिलीप भण्डारी, अजीत जैन, जसवंत जेतावत, अदिति, उषा, महेश पाटीदार, प्रवीणसिंह, शकील अहमद, महेंद्रसिंह शेखावत, कपिल जैन, श्यामसुंदर, शाहरूख खान, रेहान कुरैशी, ओमप्रकाश यादव, केशूलाल, निश्चय, भैरूसिंह राठौड़, दीपक चावरिया सहित शिक्षा एवं खेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, कलस्टर प्रभारी, शारीरिक शिक्षकगण, खेल प्रेमी तथा खिलाड़ी व अभिभावक उपस्थित रहे।

Related posts:

L&T completes Divestment ofthe Electrical& Automation Business to Schneider Electric

जिंक स्मेल्टर देबारी एवं जावर माइंस द्वारा किसान दिवस का आयोजन

Hindustan Zinc Shines with 6 Awards atRajasthan State’s Prestigious 28thBhamashahAwards

पेप्सी ने पूरा किया ज़्यादा फिज़ और रिफ्रेशिंग होने का वादा

थावर को पक्का मकान देगा नारायण सेवा संस्थान

नारायण सेवा में मोबाइल प्रशिक्षण बैच सम्पन्न

महाराणा जयसिंह की 369वीं जयन्ती मनाई

जिंक द्वारा जीवन तरंग कार्यक्रम के तहत गुड टच -बैड टच जागरूकता सत्र आयोजित

हिंदुस्तान जिंक एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड 2023 में प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानि...

राज्य स्तरीय पालनहार लाभार्थी संवाद कार्यक्रम

एसपी एवं एएसपी का नारायण सेवा ने किया स्वागत

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ड्रोन तकनीक से जावरमाला खदान के दुर्गम क्षेत्रों का सर्वेक्षण