राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से सजी शब्द रंग प्रदर्शनी

प्रमुख  शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने किया शुभारंभ
उदयपुर।
राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से ख्यातनाम कवियों की सृजनाओं को रंगों से उकेर कर जीवंत सा कर देने वाले जाने माने चित्रकारों की कलाकृतियां की प्रदर्शनी सोमवार से सूचना केंद्र परिसर की कलादीर्घा में शुरू हुई। पांच दिवसीय कविता संग पेंटिंग ‘शब्द रंग’ प्रदर्शनी का शुभारंभ पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति व पुरातत्व विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ के करकमलों से हुआ। प्रदर्शनी को निराहते हुए अतिथियों और कलाप्रेमियों ने सृजनधर्मियों की प्रतिभा का लोहा स्वीकारते हुए रंगों से उकेरे गए कविता के भावों को आत्मसात् किया।
मुख्य अतिथि प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ करीब 3 बजे सूचना केंद्र पहुंची। यहां राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण एवं संयुक्त निदेशक जनसंपर्क डॉ. कमलेश शर्मा ने स्वागत किया। राठौड़ ने फीता काट कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रत्येक चित्रकार से चर्चा करते हुए कलासर्जना में निहित भावों के बारे में जानकारी ली और उन्हें शुभकामनाएं दी।
प्रमुख शासन सचिव ने राजस्थान साहित्य अकादमी के प्रयासों की सराहना की और कला एवं कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए ऐसे आयोजनों को उपयोगी बताया। अकादमी अध्यक्ष डॉ. सहारण ने प्रदर्शनी के बारे में अवगत कराते हुए अकादमी द्वारा आयोजित गतिविधियों व कार्यक्रमों की जानकारी दी। संयुक्त निदेशक डॉ. शर्मा ने प्रमुख शासन सचिव को गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदन किया। साथ ही सूचना केन्द्र के वाचनालय, जवाहर कला केन्द्र की तर्ज पर विकसित हो रहे ओपन थियेटर, विभागीय कार्यकलापों व अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।
शिविर संयोजक चेतन औदिच्य ने बताया कि शहर के नामचीन एवं उभरते चित्रकारों ने प्रदेश के प्रसिद्ध व पुरस्कृत कवियों की चुनिंदा कविताओं को कैनवास पर रंग के माध्यम से उकेरा। इस अवसर पर अकादमी उपाध्यक्ष डॉ. सुनीता घोघरा, अकादमी सचिव बसंत सोलंकी, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी प्रवेश परदेशी, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी विनय सोमपुरा, वरिष्ठ साहित्यकार किशन दाधीच, तरूण दाधीच, मंजू चतुर्वेदी, कवि व गीतकार कपिल पालीवाल, विनय दवे सहित बड़ी संख्या में कलाप्रेमी मौजूद रहे।    
कला प्रदर्शनी में शब्दों के संग रंगों से निखरी प्रदर्शनी में चित्रकार हेमन्त जोशी, रवीन्द्र दाहिमा, जगदीश कुमावत, डॉ. चित्रसेन, नीलोफर मुनीर, दीपिका माली, इति कच्छावा, प्रेषिका द्विवेदी, दीपक सालवी, सुरेन्द्र सिंह चुंडावत, अनिल मोहनपुरिया, सुनील नीमावत, नवल सिंह चौहान, सूरज सोनी, शहनाज मंसूरी, कुमुदिनी भरावा, अमित सोलंकी, मुकेश औदिच्य, सोनम फुलवारिया, नक्षत्रा चौबीसा, प्राथी सिकलीगर, बंटी सुथार, कबीर मेघवाल व योगेश डांगी की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया है। यह निःशुल्क प्रदर्शनी आगामी 1 सितंबर तक चलेगी।

Related posts:

Mr. Abheek Barua, Chief Economist HDFC Bank, Commented on the monetary policy

साह पॉलीमर्स लि. का आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव 30 दिसंबर को खुलेगा

Hindustan Zinc Ranks ‘A-’ in Climate Change and Water Security by CDP

डीएवी एचजेडएल स्कूल जावर माइंस के तरफ से खेल रही जिंक फुटबॉल अकादमी बनी सीबीएसई नेशनल्स की चैंपियन

बर्गर का दीवाना है उदयपुर: हाउ इंडिया स्विगीड 2023 ट्रेंड्स में आलू टिक्की बर्गर और स्पेशल थाली ने म...

एचडीएफसी बैंक फेस्टिव ट्रीट्स 4.0 में मिलेंगे 10,000 से ज्यादा ऑफर्स

Indira IVF incorporates AI tool ‘Life Whisperer’ to make IVF pregnancy more affordable and accurate

राजकोट के शाही परिवार की उदयपुर में हुई रॉयल वेडिंग

भगवान ऋषभदेव जन्म जयन्ती महोत्सव "प्रथमेश 2024" का आगाज 31 मार्च से

साध्वीश्री हेमवतीजी मा.सा. को श्रद्धा सुमन अर्पित

आरएनटी मेडिकल कॉलेज की पत्रिका 'संवाद' का विमोचन

डिफेंडर ने लॉन्‍च की नई डिफेंडर 130 आउटबाउंड