उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान की ओर से शनिवार को महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़ा में 350 बच्चों को आईडी कार्ड व बेल्ट के साथ स्टेशनरी प्रदान की गई। इस अवसर पर स्कूल की ओर से आयोजित ‘ बाल प्रतिभा प्रस्तुति ‘ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नारायण सेवा संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल ने कहा कि बच्चे ही कल के भारत का भविष्य हैं, इनके सर्वांगीण विकास में सरकार के साथ समाज की पहल भी आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि निदेशक देवेंद्र चौबीसा व विष्णु शर्मा हितैषी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
आरंभ में विद्यालय प्रधान डॉ. सीमा आमेटा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने अतिथियों का पगड़ी व उपरणा पहना कर अभिनंदन किया।
श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान की और से 350 विद्यार्थियों को आईडी कार्ड, बेल्ट, 600 पेन -पेंसिल 450 रबर, शॉपनर, स्केल, बेग आदि का वितरण किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में सर्दी में सभी बच्चों को स्वेटर देने की घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका हितु शर्मा व प्रीति हिंगड़ तथा धन्यवाद ज्ञापन सुलोचना जैन ने किया। कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह, बंशीलाल मेघवाल, मोहित मेनारिया, दिलीप सिंह चौहान, लक्ष्मण प्रजापत सहित स्कूल स्टाफ मौजूद था।
नारायण सेवा ने राजकीय पहाड़ा स्कूल के 350 बच्चों को दिए आईडी कार्ड और बेल्ट
राजस्थान और मध्यप्रदेश से जुड़े मुद्दों पर मध्यप्रदेश और राजस्थान के राज्यपालों की संयुक्त बैठक आयोज...
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा जावर माइंस में कर्मचारी विकास हेतु प्रशिक्षण सत्र आयोजित
सनातनी चातुर्मास: लोकतंत्र के महापर्व के बाद होगा विशाल नगर भण्डारा
वेदांता के चैयरमेन अनिल अग्रवाल ने कोविड -19 से प्रभावित कमजोर समुदायों की आजीविका की रक्षा के लिए 1...
आईआईएम उदयपुर के सालाना जलसे ऑडेसिटी-2020 में शाहीन-ताहिरा बनी 'शेफ-ए-उदयपुर '
गीतांजली का कोन्वोकेशन 11 को
हर विधानसभा पेपरलेस विधानसभा बने : ओम बिरला
रैडिको खेतान की ओर से बड़ा लॉंच
उदयपुर में 10वां अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह
Amazon India Successfully Eliminates 100%Single-Use Plastic in Packagingacrossits Fulfilment Centers
इंदिरा आईवीएफ में आईवीएफ प्रोसीजर को अत्यधिक सटीक बनाने हेतु ‘एआई’ उपकरण ‘लाइफ व्हिस्परर’ का उपयोग श...
नारायण सेवा संस्थान में दिव्यांगों ने खेली होली