जगुआर लैंड रोवर इंडिया और टाटा पावर ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिये भागीदारी की घोषणा की

उदयपुर। जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने घोषणा की कि उसने संपूर्ण ईवी चार्जिंग समाधानों की पेशकश के लिये टाटा पावर के साथ भागीदारी की है। टाटा पावर भारत के 24 शहरों में 27 आउटलेट्स के अपने रिटेल नेटवर्क और ग्राहक के आवास एवं/अथवा कार्यालय पर भी जगुआर लैंड रोवर के लिये चार्जिंग समाधान प्रदान करेगा। भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी टाटा पावर 7केडब्ल्यू से लेकर 50केडब्ल्यू क्षमता तक एसी और डीसी चार्जर्स की श्रृंखला प्रदान करने के लिये उत्तरदायी होगी। टाटा पावर चयनित परिसरों में चार्जर्स के इंस्टालेशन और मैनेजमेन्ट तथा अन्य बिक्री-पश्चात संबद्ध सहयोग सेवाओं के लिये पसंदीदा भागीदार होगा।
जगुआर लैंड रोवर इंडिया के प्रेसिडेन्ट एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा कि टाटा पावर के साथ हमारी भागीदारी जगुआर लैंड रोवर के ग्राहकों के महत्व में भारी वृद्धि करेगी, क्योंकि इससे उनकी चार्जिंग सम्बंधी आवश्यकताओं के लिये संपूर्ण समाधान मिलेगा और भारत में टाटा पावर द्वारा स्थापित की जा रही सार्वजनिक चार्जिंग अवसंरचना के व्यापक नेटवर्क तक सरल पहुँच भी मिलेगी। यह गठबंधन हमारे पहले इलेक्ट्रिक वाहन जगुआर आई-पेस के मालिकों को आसान और बाधारहित चार्जिंग अनुभव देने वाले सही पारिस्थितिक तंत्र के निर्माण की दिशा में एक कदम है। जगुआर आई-पेस का भारत में डेब्यू इसी वर्ष होगा। टाटा पावर कंपनी लि. में न्यू बिजनेस के सीएफओ एवं प्रेसिडेन्ट रमेश सुब्रमण्यम ने कहा कि टाटा पावर एक संपूर्ण ईवी चार्जिंग भागीदार के तौर पर जगुआर लैंड रोवर इंडिया के साथ काम करते हुए प्रसन्न है। ईवी चार्जिंग के क्षेत्र में भारत की अग्रणी एकीकृत कंपनी के तौर पर हम जगुआर लैंड रोवर इंडिया के ईवी ग्राहकों को उनके घरों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर चार्जिंग का सरल, सर्वव्यापी और बाधारहित अनुभव प्रदान करेंगे। यह भागीदारी हमारे प्रति उनके विश्वास को दर्शाती है और हमारे पास जगुआर लैंड रोवर द्वारा भारत में लाए जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की श्रृंखला को संभालने की क्षमता है।

Related posts:

LAND ROVER ENHANCES THE NEW DISCOVERY SPORT WITH ADDED REFINEMENT AND VERSATILITY

मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का रंगारंग प्रस्तुति, राष्ट्रगान एवं शपथ के साथ समापन

उदयपुर दोपहर द्वारा शहर की अतिविशिष्ट विभूतियों का बहुमान

पिम्स मेवाड़ कप क्रिकेट : स्पार्टन जोधपुर और मेवाड ट्यूरिज्म क्लब दूसरे चरण में

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालाथल में समस्याओं का अम्बार

प्रेम प्रसंग की षंका पर महिला को जूते-चप्पलों से पीटा

विशाल चिकित्सा शिविर में 750 से अधिक रोगियों का परीक्षण

पिता ने कहा म्यूजिक को पैशन बनाओ, बेटे ने प्रोफेशन बना दिया, केसरी 2 में गाया इमोशनल गाना, दर्शकों क...

सुनील शेट्टी के हाथों अनोखे स्टार्टअप प्लेटफोर्म -कल के करोड़पति की शुरूआत

तीसरी नेशनल व्हील चेयर क्रिकेट चैंपियनशिप -2022

डॉ. तुक्तक भानावत ‘मेवाड़ गौरव सम्मान’ से विभूषित

एक्सॉनमोबिल के ल्यूब्रीकेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना भारत में