विकसित भारत संकल्प यात्रा का उत्साह चरम पर

उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्प सिद्धि के तहत गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश की प्रत्येक पंचायत तक निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उत्साह चरम पर देखा जा रहा है। इसी कड़ी में बडग़ांव उपखंड के सरे और चिरवा ग्राम पंचायत में यात्रा के शिविरों का आयोजन हुआ। यात्रा का दोनों गावों में पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की और स्वागत किया गया। इसके पश्चात केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ लेने आए लोगों को विकसित भारत से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री मोबाइल वैन पर दिखाई गई। इस मौके कर शिविर में आए पात्र लोगों ने अलग अलग योजनाओं में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। वहीं योजनाओं के लाभार्थियों की और से योजनाओं के अनुभव सभी साझा किए गए ।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा धरती करे पुकार कार्यक्रम का मंचन प्रकृति के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया। इस मौके पर बडग़ांव के उपखंड अधिकारी रमेशचंद्र बहेडिय़ा ने सभी जनप्रतिनिधियों, गांव के मौतबीरों और शिविर में आए लोगों को सभी फ्लैगशिप योजनाओं के लक्षित लाभ बताकर सभी को इसका लाभ उठाने का आव्हान किया। शिविर में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़े संदेश को भी प्रसारित कर जागरूक करने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर मावली विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी कृष्णगोपाल पालीवाल, बडग़ांव प्रधान प्रतिभा नागदा, उपप्रधान प्रतापसिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य सुनीता मांडावत, देबारी मंडल अध्यक्ष दूल्हेसिंह देवड़ा, सरे सरपंच हिरकी गमेती, चिरवा सरपंच गगन गमेती, जितेंद्र नागदा, मानसिंह भाटी, मदन मेनारिया, सुरेश सुथार, अर्जुन मेनारिया, हिम्मतसिंह भाटी, किशनसिंह देवड़ा, गणपतसिंह भाटी सहित कई जनप्रतिनिधि और मौतबीर मौजूद थे। कार्यक्रम में शिरकत करने आए समाजसेवी कृष्ण गोपाल पालीवाल ने सभी लाभार्थियों को योजनाओं से जुडऩे पर आभार व्यक्त किया। साथ अधिकारियों को योजना का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। वही बडग़ांव प्रधान प्रतिभा नागदा ने सभी लोगो को पीएम मोदी की इन जलकल्याण कारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इसके अलावा बडग़ांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ हर घर जल, सौभाग्य योजना और उजव्वला योजना से गरीब तबके को हुए फायदे को सबके बीच रखा। जिला परिषद सदस्य सुनीता मांडावत और मंडल अध्यक्ष दूल्हेसिंह देवड़ा ने भी इस यात्रा को भारत के विकास में मील का पत्थर बताते हुए योजनाओं से जुडऩे के फायदे सभी को बताए । चिरवा ग्राम पंचायत में आयोजित हुए शिविर में प्रदेश के शिविर प्रभारी सुरेंद्रसिंह और जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ ने भी शिरकत की। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने एसडीएम बहेडिय़ा से शिविर से जुड़ी जानकारी जुटाई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

एम1 एक्सचेंज की मदद से एमएसएमई एवं बड़े कॉर्पोरेट अपनी कार्यशील पूंजी बढ़ाएंगे

Mountain Dew reiterates Darr Ke Aage Jeet Hai mantra

सीग्रैम्स 100 पाइपर्स 1 मिलियन केसेस की बिक्री करने वाला भारत का पहला और एकमात्र स्कॉच ब्राण्ड बना

नारायण सेवा संस्थान का दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह

जेएलआर इंडिया ने सालाना 102 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पहली तिमाही में अब तक की रिकॉर्ड बिक्री हासिल क...

एक्सकॉन 2019 का जोरदार शुभारंभ

एशियन पेंट्स ने स्टार्ट इंडिया फाउंडेशन के साथ प्रोजेक्ट स्पर्श के जरिए ‘आर्ट’ को बढ़ावा दिया

नेस्ले इंडिया के प्रोजेक्ट जागृति ने देश भर में स्वस्थ जीवनशैली का बढ़ावा देते हुए पूरे किए सात साल

एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम में दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

Nestlé India’s Project Jagriti completes seven years of encouraging healthy living across India.

108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का दूसरा दिन