उदयपुर के फोटो जर्नलिस्ट ताराचंद गवारिया को मिला राष्ट्रीय सम्मान

उदयपुर—इंदौर। पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य और समर्पित योगदान के लिए श्रीफल फाउंडेशन परिवार ट्रस्ट की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार समारोह के तहत रविवार को इंदौर में उदयपुर के ख्यातनाम फोटो जर्नलिस्ट ताराचंद गवारिया सहित देश के जाने-माने पत्रकारों को श्रीफल स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर महाराज के सानिध्य में अतिशयकारी नवग्रह जिनालय श्री ग्रेटर बाबा परिसर में चल रहे श्री 1008 कल्पद्रुम महामंडल विधान के महामंडप में अनीता जैन सागवाड़ा एवं रेखा पाटनी इंदौर के संचालन व श्रीफल न्यूज की संपादक तुष्टि जैन, घाटोल के सहयोग से हुए आयोजन में सम्मानित पत्रकारों को 21,000 रुपए नगद, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल-माला-शॉल एवं शील्ड भेंट की गई। इस मौके पर वर्ष 2021 का स्व. कर्पूर चंद कुलिश स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार पत्रिका मध्यप्रदेश (भोपाल) के राज्य संपादक विजय कुमार चौधरी को दिया गया। वहीं अतुल्य सागर स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार एनडीटीवी मध्य प्रदेश के संपादक अनुराग द्वारी को, आचार्य अभिनंदन स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार दैनिक भास्कर उदयपुर के नेशनल फोटो जर्नलिस्ट ताराचंद गवारिया को, रत्न अम्मा हेगड़े धर्मस्थल स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार इंदौर के कार्टूनिस्ट कप्तान इरशाद को दिया गया। इसके अलावा वर्ष 2022 का स्व. कर्पूर चंद कुलिश स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार एबीपी न्यूज (भोपाल) के बृजेश राजपूत को, अतुल्य सागर स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार पत्रिका छत्तीसगढ़ (रायपुर) के राज्य संपादक राजेश लाहोटी को, भगवान बाहुबली स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार दैनिक भास्कर एमपी (उज्जैन) के सैटेलाइट एडिटर विपुल गुप्ता को, भगवान बाहुबली स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार पीटीआई इंदौर के हर्षवर्धन प्रकाश को, आचार्य अभिनंदन सागर स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार किसान तक(इंडिया टुडे समूह) के माधव शर्मा को और रत्न अम्मा हेगड़े धर्मस्थल स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार जी टीवी राजस्थान के शशि मोहन को दिया गया। इस मौके पर आयोजन के प्रमुख नरेन्द्र वेद, भरत जैन का सहयोग सराहनीय रहा।

आयोजन समिति के प्रमुख नरेन्द्र वेद, हितेश कासलीवाल, कमलेश जैन, आदित्य जैन, दीपक जैन, संजय पाटनी व डॉ. सुबोध मारोरा का स्वागत भी समिति द्वारा किया गया। इसके पूर्व सभी आमंत्रित अतिथियों व पत्रकारों ने मुनि श्री के चरणों श्रीफल अर्पित कर मंगल भाव की कामना करते हुए उनका आशीर्वाद लिया।

Related posts:

रक्तदान शिविर में 73 यूनिट रक्त संग्रहित

4 मई को होगा सेंट पॉल्स स्कूल उदयपुर का ग्रैंड एलुमनाई मीट- होम कमिंग 2024

रैडिसन ब्लू पैलेस रिज़ॉर्ट एंड स्पा, उदयपुर ‘बेस्ट वेडिंग होटल’ अवार्ड से सम्मानित

Utkarsh Small Finance Bank Limited and Institute of Professional BankingRevolutionise Banking Educat...

ExxonMobil’s next generation Mobil 1TMengine oil delivers championship winning performance

पिम्स उमरडा में हुआ दो दिवसीय ऑर्थोपेडिक इलिजारोव वर्कशॉप का आयोजन

नारायण सेवा में योगाभ्यास

उदयपुर में जी-20 शेरपा बैठक के लिए तैयारियां जोरों पर

राघव-परिणीति की शादी 24 को

-वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्युजिक फेस्टिवल का दूसरा दिन-

यूएसए के एंबेसडर एरिक एम गार्सेटी का दिल्ली प्रस्थान

Pune, Udaipuralong with the Bernard van Leer Foundation raise awarenesson the link between cities an...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *