ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ की किरण पोखरना अध्यक्ष व वंदना बाबेल सचिव मनोनित

उदयपुर। ओसवाल भवन प्रांगण में ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ का गठन करने हेतु महिला सदस्यों की बैठक रखी गई, जिसमें 100 से भी अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नवकार मंत्र से बैठक की शुरूआत हुई। उपस्थित सभी महिलाओं ने अपना परिचय देने के साथ ही कुछ महिलाओं ने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उल्लेखनीय है कि ओसवाल सभा का पूर्व में भी एक महिला संगठन ओसवाल महिला मंच के नाम से कार्यरत है जो कि माया सिरोया एवं कौशल्या जैन के नेतृत्व में संचालित है जिसमें लम्बे अर्से से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते आ रहे हैं।
इस अवसर पर ओसवाल सभा के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र कोठारी ने अपने विचार व्यक्त किए। किरण पोखरना को ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष एवं वंदना बाबेल को सचिव पद हेतु मनोनित किया गया। इनके नेतृत्व में उदयपुर के लगभग सभी क्षेत्रों से महिला प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए कार्यकारिणी के विस्तार पर चर्चा की गई। सचिव आनन्दीलाल बम्बोरिया ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। किरण पोखरना ने भावी योजनाओं से अवगत कराया एवं कहा कि सभी को साथ लेकर पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करूंगी। वन्दना बाबेल ने महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में इस संगठन के साथ जुडऩे का आह्वान किया। संगिनी मैन की अध्यक्ष डॉ. प्रमिला जैन ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में महिलाएं सशक्त भूमिका निभा सकती है। स्नेहलता मोगरा ने सभी आगंतुक महिलाओं का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीता मेहता ने किया। शिल्पा पोखरना व स्नेहलता कंठालिया ने आगंतुक महिलाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस बैठक में उमा कोठारी, अनिता गांधी, साधना मेहता, अनिता भाणावत, रेखा भाणावत आदि उपस्थित थीं।

Related posts:

अध्यात्म और आधुनिकता को साध कर भविष्य की ओर बढें युवा- अखिलेश मिश्रा

India’s Largest & 1st Underground 51st AllIndia Mines Rescue Competitionconcludes at Hindustan Zinc ...

मैले-कुचले वनवासी बच्चों को नहला कर दिया स्वच्छता का संदेश

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल के 13 साल पूरे होने के जश्न में मुलाकात कीजिए छोटा भीम और छुटकी से

पिम्स हॉस्पिटल में कॉर्डियोलॉजिस्ट की मदद से बिना ओपन हार्ट सर्जरी के ह्रदय का छेद बंद किया गया

सोने के बढ़ते दामों के बीच मेलोरा ने राहत दी, अक्षय तृतीया रेंज लॉन्‍च की

पीआईएमएस उमरड़ा में अत्याधुनिक तकनीक वाली नई सीटी स्केन मशीन का हुआ उद्घाटन

गुलाबी दीदियां - स्वदेशी महिला चेंजमेकर्स डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया की मातृ और शिशु मृत्यु दर के खिल...

पेसिफिक क्रिकेट कप टूर्नामेंट 2025 संपन्न

मुनिद्वय द्वारा डॉ. भानावत की कुशलक्षेम

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक महेशचन्द्र शर्मा सेवानिवृत्त

120 दिवसीय अविस्मरणीय चातुर्मास के बाद शासनश्री का विहार