ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ की किरण पोखरना अध्यक्ष व वंदना बाबेल सचिव मनोनित

उदयपुर। ओसवाल भवन प्रांगण में ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ का गठन करने हेतु महिला सदस्यों की बैठक रखी गई, जिसमें 100 से भी अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नवकार मंत्र से बैठक की शुरूआत हुई। उपस्थित सभी महिलाओं ने अपना परिचय देने के साथ ही कुछ महिलाओं ने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उल्लेखनीय है कि ओसवाल सभा का पूर्व में भी एक महिला संगठन ओसवाल महिला मंच के नाम से कार्यरत है जो कि माया सिरोया एवं कौशल्या जैन के नेतृत्व में संचालित है जिसमें लम्बे अर्से से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते आ रहे हैं।
इस अवसर पर ओसवाल सभा के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र कोठारी ने अपने विचार व्यक्त किए। किरण पोखरना को ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष एवं वंदना बाबेल को सचिव पद हेतु मनोनित किया गया। इनके नेतृत्व में उदयपुर के लगभग सभी क्षेत्रों से महिला प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए कार्यकारिणी के विस्तार पर चर्चा की गई। सचिव आनन्दीलाल बम्बोरिया ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। किरण पोखरना ने भावी योजनाओं से अवगत कराया एवं कहा कि सभी को साथ लेकर पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करूंगी। वन्दना बाबेल ने महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में इस संगठन के साथ जुडऩे का आह्वान किया। संगिनी मैन की अध्यक्ष डॉ. प्रमिला जैन ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में महिलाएं सशक्त भूमिका निभा सकती है। स्नेहलता मोगरा ने सभी आगंतुक महिलाओं का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीता मेहता ने किया। शिल्पा पोखरना व स्नेहलता कंठालिया ने आगंतुक महिलाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस बैठक में उमा कोठारी, अनिता गांधी, साधना मेहता, अनिता भाणावत, रेखा भाणावत आदि उपस्थित थीं।

Related posts:

शुगरबॉक्स राजस्थान के गांवों को बना रहा डिजिटल

TAFE offers free tractor rental for small farmers of Rajasthan during COVID-19

NEW 50 ICU BEDDED COVID FACILITY AT UDAIPUR COMMUNITY HEALTH CENTRE INAUGRATED AS PART OF LG ELECTRO...

आयुष्मान खुराना फिर बने नेक्सस सेलेक्ट मॉल्स के ब्रांड ऐम्बैसेडर

Sting unveiled its new campaign featuring Akshay Kumar

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में देर रात तक कर सकेंगे खरीददारी

मूक बधिर बच्चों ने जिंक परिवार के साथ दिया प्रकृति सरंक्षण का संदेश

जय श्री राम की गूंज में अग्रवाल की रवानगी

Hindustan Unilever partners with UNICEF to support India’s fight against COVID-19

इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट स्वावलंबन यात्रा की नारायण सेवा ने की अगवानी

रामभक्ति और आनन्द में झूमा नारायण सेवा संस्थान, प्रशान्त अग्रवाल ने मेवाड़वासियों के लिए की मंगलकामन...

Goodness is now the Headline Act in Udaipur with Seagram’s 100 Pipers ‘Play for a Cause’ on 29 Nov 2...