ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ की किरण पोखरना अध्यक्ष व वंदना बाबेल सचिव मनोनित

उदयपुर। ओसवाल भवन प्रांगण में ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ का गठन करने हेतु महिला सदस्यों की बैठक रखी गई, जिसमें 100 से भी अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नवकार मंत्र से बैठक की शुरूआत हुई। उपस्थित सभी महिलाओं ने अपना परिचय देने के साथ ही कुछ महिलाओं ने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उल्लेखनीय है कि ओसवाल सभा का पूर्व में भी एक महिला संगठन ओसवाल महिला मंच के नाम से कार्यरत है जो कि माया सिरोया एवं कौशल्या जैन के नेतृत्व में संचालित है जिसमें लम्बे अर्से से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते आ रहे हैं।
इस अवसर पर ओसवाल सभा के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र कोठारी ने अपने विचार व्यक्त किए। किरण पोखरना को ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष एवं वंदना बाबेल को सचिव पद हेतु मनोनित किया गया। इनके नेतृत्व में उदयपुर के लगभग सभी क्षेत्रों से महिला प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए कार्यकारिणी के विस्तार पर चर्चा की गई। सचिव आनन्दीलाल बम्बोरिया ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। किरण पोखरना ने भावी योजनाओं से अवगत कराया एवं कहा कि सभी को साथ लेकर पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करूंगी। वन्दना बाबेल ने महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में इस संगठन के साथ जुडऩे का आह्वान किया। संगिनी मैन की अध्यक्ष डॉ. प्रमिला जैन ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में महिलाएं सशक्त भूमिका निभा सकती है। स्नेहलता मोगरा ने सभी आगंतुक महिलाओं का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीता मेहता ने किया। शिल्पा पोखरना व स्नेहलता कंठालिया ने आगंतुक महिलाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस बैठक में उमा कोठारी, अनिता गांधी, साधना मेहता, अनिता भाणावत, रेखा भाणावत आदि उपस्थित थीं।

Related posts:

गोस्वामी डाॅ. वागीशकुमार महाराज ने किया महाराणा भीमसिंह कालीन हकीकत बहिड़ों का विमोचन

Slice onboards Kiara Advani as its brand ambassador

JCB India inaugurates a new dealership facility for Rajesh Motors in Udaipur, Rajasthan

जौहर की ज्वाला आज भी हमारे चेहरे की रौनक बढ़ाती है : साध्वी ऋतंभरा

एथर एनर्जी ने उदयपुर में अपना पहला रिटेल आउटलेट खोला

उदयपुर में आयोजित होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन में 30 दिन शेष, धावकों में उत्साह

हिंदुस्तान जिंक इण्डिया प्रोक्योरमेंट लीडरशिप फोरम एंड अवार्ड्स 2020 से सम्मानित

आवासीय विद्यालय एवं नारायण चिल्ड्रन एकेडमी में शिक्षकों का सम्मान

मतदान दल आत्मविश्वास के साथ काम करें, अतिविश्वास से नहींः जिला निर्वाचन अधिकारी

एसआर रंगनाथन के जन्मदिन के मौके पर लाइब्रेरियन दिवस मनाया

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल जाकर नरेन्द्र की जानी कुशलक्षेम

हिन्दुस्तान जिंक की जावर माइंस को एपेक्स इंडिया ग्रीन लीफ फाउंडेशन फॉर एनर्जी एफिशिएंसी प्लेटिनम अवा...