ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ की किरण पोखरना अध्यक्ष व वंदना बाबेल सचिव मनोनित

उदयपुर। ओसवाल भवन प्रांगण में ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ का गठन करने हेतु महिला सदस्यों की बैठक रखी गई, जिसमें 100 से भी अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नवकार मंत्र से बैठक की शुरूआत हुई। उपस्थित सभी महिलाओं ने अपना परिचय देने के साथ ही कुछ महिलाओं ने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उल्लेखनीय है कि ओसवाल सभा का पूर्व में भी एक महिला संगठन ओसवाल महिला मंच के नाम से कार्यरत है जो कि माया सिरोया एवं कौशल्या जैन के नेतृत्व में संचालित है जिसमें लम्बे अर्से से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते आ रहे हैं।
इस अवसर पर ओसवाल सभा के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र कोठारी ने अपने विचार व्यक्त किए। किरण पोखरना को ओसवाल सभा महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष एवं वंदना बाबेल को सचिव पद हेतु मनोनित किया गया। इनके नेतृत्व में उदयपुर के लगभग सभी क्षेत्रों से महिला प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए कार्यकारिणी के विस्तार पर चर्चा की गई। सचिव आनन्दीलाल बम्बोरिया ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। किरण पोखरना ने भावी योजनाओं से अवगत कराया एवं कहा कि सभी को साथ लेकर पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करूंगी। वन्दना बाबेल ने महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में इस संगठन के साथ जुडऩे का आह्वान किया। संगिनी मैन की अध्यक्ष डॉ. प्रमिला जैन ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में महिलाएं सशक्त भूमिका निभा सकती है। स्नेहलता मोगरा ने सभी आगंतुक महिलाओं का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीता मेहता ने किया। शिल्पा पोखरना व स्नेहलता कंठालिया ने आगंतुक महिलाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस बैठक में उमा कोठारी, अनिता गांधी, साधना मेहता, अनिता भाणावत, रेखा भाणावत आदि उपस्थित थीं।

Related posts:

राजस्थान के स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बना रहा है लीड

नारायण सेवा की दो दिवसीय सेवायात्रा शुरू

वंचित वर्गों के आउटरीच कार्यक्रम के तहत संवाद कार्यक्रम का आयोजन

अरे वाह, इतने बढिय़ा कपड़े महिलाओं ने बनाए हैं

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा द्वारा 185 सैन्य अस्पताल में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

स्वर्णिम स्टार्टअप एन्ड इनोवेशन यूनिवर्सिटी ने आचार्यश्री प्रसन्नसागरजी महाराज को प्रदान की मानद उपा...

देबारी मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित

Urine bag operation in PIMS

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई के द्वारा चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन

Sting Energy and Mercedes-AMG PETRONAS F1 Team announce their global partnership like never before -...

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल-3 का आगाज बुधवार से

पेसिफिक हॉस्पिटल उमरड़ा व स्कूल शिक्षा परिवार उदयपुर के मध्य करार