लेकसिटी प्रेस क्लब द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर, उदयपुर के पत्रकारों ने किया रक्तदान

सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित शिविर में 32 यूनिट रक्तदान
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)। लेकसिटी प्रेस क्लब के तत्वावधान में सोमवार को चेतक स्थित प्रेस क्लब भवन पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पत्रकारों सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्तदान हुआ।
लेकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष कपिल श्रीमाली ने बताया कि क्लब के 25 साल के इतिहास में पहली बार रक्तदान शिविर लगाया गया। पत्रकारों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना जो योगदान दिया है वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया जो अब हर साल आयोजित किया जाएगा। क्लब द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में उदयपुर विधायक ताराचंद जैन, निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी, पूर्व उपमहापौर महेन्द्रसिंह शेखावत, जिनेन्द्र शास्त्री, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष फतहसिंह राठौड़ पार्षद प्रशांत श्रीमाली ने शिरकत करते हुए पत्रकारों द्वारा किए गए इस अनुकरणीय कार्य की सराहना की।

रक्तदान शिविर में क्लब के वरिष्ठ सदस्य भूपेन्द्रकुमार चौबीसा, पवन त्रिवेदी, आमिर शेख, निर्मल चौबीसा, अजय आचार्य सहित युवा व महिला पत्रकारों ने रक्तदान किया। शिविर में दोपहर 1 बजे तक 32 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में चिकित्सा टीम में डॉ. सुरेश कुमार लखारा, डॉ. कैलाश टांक, डॉ. नरेन्द्र गहलोत, नर्सिंग अधिकारी सीमा कुमारी, कोमल, विमल, अरविन्द, मनोहर, नरेन्द्र पटेल, मोहन सिंह आदि का सहयोग रहा।
शिविर में रक्तदान करने वाले पत्रकारों को विधायक ताराचंद जैन, उपमहापौर पारस सिंघवी, महेंद्रसिंह शेखावत, जिनेंद्र शास्त्री, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फतेहसिंह राठौड़, अजय पोरवाल, पार्षद प्रशांत श्रीमाली, अध्यक्ष कपिल श्रीमाली सहित क्लब के वरिष्ठ सदस्यों रफीक एम पठान, संजय गौतम, प्रकाश शर्मा, संजय खाब्या, मनु राव, प्रताप सिंह राठौड़ आदि के हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर रवि शर्मा, कुलदीप सिंह गहलोत, भगवान प्रजापत, प्रकाश मेघवाल, राजेन्द्र हिलोरिया, निर्मल चौबीसा, तुक्तक भानावत, जयप्रकाश माली, निशा राठौड़, अभिषेक जोशी, राजेश डांगी, शंकर सरगरा सहित क्लब के सदस्य मौजूद रहे।

Related posts:

RenewBuy closes US$ 40million, as a part of its Series D fund raise, with Japanese insurance major, ...

तेरापंथ समाज ने मनाया 264 वाँ तेरापंथ स्थापना दिवस

आर्य समाज के नवलखा महल में पहली बार दृश्य माध्यम से वैदिक शिक्षाओं का प्रसार

लेकसिटी में खुलेगी शाकाहारी 15 A.D बेकरी

नारायण सेवा संस्थान का विशाल शिविर

-वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्युजिक फेस्टिवल का दूसरा दिन-

खदानों में स्वास्थ्य, सुरक्षा और हितों पर 23वीं त्रिपक्षीय समिति की बैठक आयोजित

कोरोना मात्र 6 संक्रमित, मृत्यु भी मात्र 2

Nexus Malls appoints Amitabh Bachchan as Brand Ambassador to Bring Har Din Kuch Naya Experiences

उदयपुर मीडिया अवार्ड 2023 का रंगारंग आयोजन

Sensitizing Adolescent Deaf and Mute Girls: Hindustan Zinc Jeevan Tarang Program Conducts Virtual Me...

कोविड-19 से राहत के प्रयासों में जेके टायर्स अपनी प्रतिबद्धता पर कायम