उदयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा पिछली सरकार के समय इंदिरा रसोई योजना में धांधली की गई थी और इस योजना का पूरा फायदा नहीं मिल रहा था।
वे उदयपुर जिले के नाई गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में जनता को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि इंदिरा रसोई का नाम बदल कर अन्नपूर्णा रसोई किया और न्यूनतम पेमेंट कर धांधली की जा रही थी उस पर रोक लगाई है। हमारी सरकार ने इसमें मोटे अनाज को शामिल कर 450 की बजाय 600 ग्राम भोजन देना शुरू किया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में पेपर आउट से युवा परेशान थे। अब एसआईटी का गठन कर दोषियों को सजा दे रहे हैं। पेपरलीक को लेकर कमेटी बनाई जिसका असर यह रहा कि हाल ही में बिना किसी बाधा के पेपर हुए है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन का गैंगस्टर पर लगाम लगाने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा में सिर्फ नारे नहीं बल्कि योजनाओं का लाभ मिलने की गारंटी है। मोदी जो कहते है वो करते हैं और वहीं कहते हैं जो करते हैं। कोई भी पात्र व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए। इन शिविरों में छूटे पात्र लोगों का लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहलीबार उदयपुर आए भजनलाल शर्मा का कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद अर्जुनलाल मीणा, विधायक फूलसिंह मीणा, विधायक ताराचंद जैन, उदयलाल डांगी, प्रताप गमेती ने स्वागत किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख ममता कुंवर, उपमहापौर पारस सिंघवी, बडग़ांव प्रधान प्रतिभा नागदा भी उपस्थित थे।