स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना में चयनित ग्राम पंचायतों को बनाये मॉडल

उदयपुर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के प्रभावी क्रियान्वयन के तहत मॉडल ग्राम पंचायतो के चयन उपरान्त गुरुवार को जिला परिषद की सीईओ श्रीमती कीर्ति राठौड़ (Mrs. Kirti Rathore) की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मॉडल ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं ब्लॉक कॉर्डिनेटर एवं जिला स्तरीय स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना में कार्यरत कार्मिको ने भाग लिया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती राठौड ने मॉडल गाम पंचायतो को शीघ्र ही टाइमलाइन के अनुसार कार्य करते हुए योजना में जिले को अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही गोबर गैस प्लान्ट के सम्बन्ध में चर्चा कर जहां 5-6 पशु है वहां गोबर गैस प्लांट स्थापित करवाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
बैठक के प्रारम्भ में जिला परियोजना समन्वयक अरुण चौहान (Arun Chauhan) ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत उदयपुर जिले की 21 मॉडल ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन का कार्य प्रारम्भ करने, गीला एवं सूखा कचरा का पृथक-पृथक एकत्र कर उनका प्रबंधन करना, कचरा संग्रहण वाहन चलाने, मॉनिटरिंग एवं पेनल्टी लगाने, आरआरसी प्लांट स्थापित करने, गोबर गैस प्लांट लगाने एवं जैविक खाद बनाना आदि के बारे में जानकारी दी। बैठक में फिनिश सोसायटी के प्रतिनिधि सौरभ अग्निहोत्री ने भी स्वच्छता प्रबंधन के संबंध में उपयोगी सुझाव दिए।
उदयपुर जिले की चयनित मॉडल ग्राम पंचायतें :
चौहान ने बताया कि चयनित मॉडल ग्राम पंचायतों में पंचायत समिति बड़गांव की ग्राम ंपचायत कैलाशपुरी, भीण्डर की ग्राम पंचायत खेरोदा, गिर्वा की बलीचा, गोगुन्दा की ग्राम पंचायत गोगुन्दा, जयसमंद की वीरपुरा, झाड़ोल की बाघपुरा, झल्लारा की भबराना, खेरवाड़ा की जवास, कोटड़ा की बिकरणी, कुराबड़ की बंबोरा, लसाड़िया की ग्राम पंचायत लसाड़िया, मावली की लदानी, नयागांव की पहाड़ा, फलासिया की कोल्यारी, ऋषभदेव की पादेड़ी, सलूंबर की गींगला, सराड़ा की डींगरी, सायरा की पलासमा, सेमारी की चंदोड़ा वल्लभनगर पंचायत समिति की भटेवर व बाठेड़ाकला ग्राम पंचायत शामिल है।

Related posts:

श्री विशाल बावा ने श्रीजी प्रभु को अरोगाया छप्पन भोग

महाप्रज्ञ का जन्म दिवस, मानवता का जन्म दिवस : मुनि सुरेश

महाराजा व्हाइटलाइन ने लॉन्च किया हाइब्रिडकूल सीरीज एयर कूलर

विश्व जल दिवस पर जागरूकता सत्र आयोजित

जगदगुरु शंकराचार्य के सान्निध्य में 54 कुण्डीय मां बगलामुखी आराधना महायज्ञ की पूर्णाहुति

हिंदुस्तान जिंक गैल्वनाइजिंग फोर्स में आधी आबादी का महत्वपूर्ण योगदान

Zinc Football Youth Tournament kicks-off in grand style, DAV HZL Zawar Mines (Boys) and Lucky Footba...

आदि महोत्सव में कपड़े के थैले वितरित

जिला कलक्टर ने किया खेरवाड़ा सीएचसी का निरीक्षण

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हिन्दुस्तान जिंक़ द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

फ्लिपकार्ट ने टियर 2 और 3 के सेलर्स से किया संवाद

पिम्स में मरीज के फेंफड़े में हरी फफूंद का सफल इलाज