जिला कलक्टर व एडीएम ने किया पीएचईडी कार्यालय का औचक निरीक्षण

अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश
जल जीवन मिशन के लंबित कार्य शीघ्र पूरे करने को कहा
उदयपुर।
राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल और अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन शैलेश सुराणा ने बुधवार सुबह जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर पोसवाल और एडीएम सुराणा बुधवार सुबह करीब 10 बजे अचानक पटेल सर्कल स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने परिसर स्थिति अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय, अधीक्षण अभियंता कार्यालय, अधिशासी अभियंता शहर प्रथम, अधिशासी अभियंता जिला ग्रामीण, सहायक अभियंता बड़गांव, कनिष्ठ अभियंता बड़गांव, सहायक अभियंता गिर्वा आदि विभागीय दफ्तरों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिकाएं जांची। कई अधिकारी-कर्मचारी निरीक्षण के दौरान मौजूद नहीं पाए गए, उनके संबंध में अतिरिक्त मुख्य अभियंता मोहनलाल सैनी व अधीक्षण अभियंता ललित कुमार नागौरी से जवाब-तलब किया। जिला कलक्टर ने कार्यालयों के विभिन्न सेक्शन का अवलोकन किया। इस दौरान जल जीवन मिशन के कार्यों की जानकारी लेते हुए लंबित कामों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने छोटी-मोटी समस्या के चलते अटके हुए कार्यों को सूचीबद्ध कर उन्हें त्वरित रूप से पूर्ण कराकर जलापूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जल समस्याओं के निस्तारण को लेकर स्थापित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करते हुए शिकायत पुस्तिका का अवलोकन किया। उन्होंने प्राप्त शिकायतों की प्रकृति, उनके निस्तारण की प्रक्रिया और समय सीमा के संबंध में जानकारी लेते हुए जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण की हिदायत दी।
निरीक्षण के दौरान कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर का अभिनंदन किया। साथ ही अवगत कराया कि संविदा कार्मिकों को ठेकेदार द्वारा समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस पर जिला कलक्टर ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता को इस संबंध में ठेकेदारों को पाबंद कर कार्मिकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय और अधीनस्थ कार्यालयों के अधिकारी-कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। इनमें अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय के कार्मिक अधिकारी हेमंत शुक्ला, अधीक्षण अभियंता कार्यालय से संस्थापन अधिकारी राखी गिरी, कनिष्ठ सहायक दक्षितासिंह व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुंदरबाई, अधिशाषी अभियंता शहर-प्रथम कार्यालय से खण्डीय लेखाकार भानुप्रताप सैनी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सचिन जैन व टांकू बाई, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण कार्यालय से अधिशाषी अभियंता बन्नेसिंह, खण्डीय लेखाकार घनश्याम फुलवार व कनिष्ठ सहायक टैकचंद लौहार, सहायक अभियंता कार्यालय बड़गांव से वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार गर्ग व कनिष्ठ अभियंता कार्यालय बड़गांव से कनिष्ठ अभियंता रूबी कुमारी अनुपस्थित पाए गए। इनमें से अधिकांश अधिकारियों-कर्मचारियों का अवकाश पर होना पाया गया, लेकिन प्रार्थना पत्र नहीं पाए गए। जिला कलक्टर पोसवाल ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता को संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Related posts:

दीवाली पर दवात के साथ बही पूजन

डॉ. महेन्द्र भानावत को लोकभूषण सम्मान

मंगल को कोरोना संक्रमण उम्मीद से कम मंगलकारी रहा, 107 संक्रमित आए, 440 ठीक हुए

युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए हों साझा प्रयास : एडीएम

Hindustan Zinc Hosts51st AllIndia Mining Rescue Competition

एसपी भुवन भूषण यादव ने किया ट्राफी का अनावरण

उदयपुर में पहली बार राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट चैम्पियनशिप 30 नवम्बर से

एचडीएफसी बैंक ने ग्रामीण भारत के किसानों के लिए ‘ई-किसान धन’ ऐप लॉन्च किया

अब पेटीएम पर उपलब्ध है आईसीआईसीआई प्रू आईप्रोटेक्ट स्मार्ट

ICMM CEO Rohitesh Dhawan Visits Hindustan Zinc, commends its Innovation and ESG Leadership

भारतीय फुटबॉल के पूर्व कप्तान सुब्रतो पॉल ने किया जि़ंक फुटबॉल अकादमी का दौरा

हिंदुस्तान जिंक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बधिर सप्ताह के तहत् विविध आयोजन