लोकसभा आम चुनाव- 2024

मिशन-75 के लिए तैयार हुई टीम उदयपुर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद स्वीप प्रभारी ने ली बैठक
स्वीप टीम व डेडिकेटेड एईआरओ को दिए निर्देश
उदयपुर।
आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर 75 फीसदी मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुरू किए गए मिशन-75 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में टीम उदयपुर मुस्तैदी से जुटी हुई है। गुरूवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इस संबंध में वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। वीसी के बाद सीईओ जिला परिषद व स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति राठौड़ ने सभी संबंधितों की बैठक लेकर मिशन-75 को धरातल पर सफल बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा की।
सीईओ श्रीमती राठौड़ ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में टीम उदयपुर ने बेहतरीन कार्य किया था। परिणाम स्वरूप मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई थी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का डायमेंशन अलग होता है इसलिए इस बार और अधिक प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने लोकसभा चुनाव- 2019 तथा विधानसभा चुनाव- 2023 में बूथ वार मतदान प्रतिशत की समीक्षा करते हुए जिला एवं राज्य औसत से कम मतदान वाले बूथों को चिन्हित करने, मिशन – 75 के तहत लक्षित बूथों की पहचान कर संबंधित क्षेत्रों में विशेष फोकस करने की बात कही। उन्होंने बूथ अवेयरनेस गु्रप, वोटर अवेयरनेस फोरम आदि को सक्रिय कर प्रत्येक व्यक्ति तक मतदान का संदेश पहुंचाने के निर्देश दिए। संबंधित क्षेत्रों के औद्योगिक, व्यापारिक व सामाजिक संगठनों को जोड़कर उनके माध्यम से मतदाता जागरूकता गतिविधियों के साथ मतदान दिवस पर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने की कार्ययोजना तैयार करने पर चर्चा की। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ताहिर अंजुम सम्मा, स्वीप सह प्रभारी व जिला आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा, स्वीप जिला समन्वयक देवीलाल गर्ग, एसीडीईओ डॉ दिनेश बंसल सहित सभी डेडिकेटेड एईआरओ मौजूद रहे।

Related posts:

उदयपुर के नए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने पदभार संभाला

संयुक्त निदेशक डॉ. शर्मा ने संभाला कार्यभार

HDFC Bank Limited Profit jumps by 39.9%

आरएनटी मेडिकल कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यशाला

सांसद मीणा ने ढेलाणा में 80 परिवारों को बाटी राशन सामग्री

फतहनगर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

पूर्व डीजीपी बंजारा एवं राज राजेश्वर ने किया नारायण सेवा संस्थान का अवलोकन

गायत्री दीप यज्ञ का आयोजन

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और आईटीसी फूड्स के बीच साझेदारी

प्रदेश में धरोहर संरक्षण के लिए हिन्दुस्तान जिंक एवं राजस्थान धरोहर प्राधिकरण ने किया 85 करोड़ का एमओ...

Hindustan Unilever partners with UNICEF to support India’s fight against COVID-19

Former Indian Footballer Climax Lawrence Kicks Off 44thAll India Mohan KumarMangalam Hind Zinc Footb...