डॉ. बी. एल. कुमार सांई तिरूपति विश्वविद्यालय के प्रेसिडेन्ट (वाईस चान्सलर) बने

उदयपुर। सांई तिरूपति विश्वविद्यालय, उमरड़ा उदयपुर मे डॉ. बी. एल. कुमार ने प्रेसिडेन्ट (वाईस चान्सलर) का पद ग्रहण किया। डॉ. कुमार विगत कई वर्षों से इसी विश्वविद्यालय के मेडिक़ल कॉलेज मे ऑर्थोपेडिक विभाग में प्रोफेसर के पद पर आसीन हैं। डॉ. कुमार के पद ग्रहण के दौरान विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल, श्रीमती शीतल अग्रवाल, डॉ. सुरेश गोयल, रजिस्ट्रार डॉ. देवेन्द्र जैन एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। सभी ने डॉ. कुमार को बधाई देते हुए कहा कि डॉ. कुमार एक वरिष्ठ सर्जन हैं। उनके अनुभव से विश्वविद्यालय हर तरह से लाभान्वित होगा।


इस अवसर पर डॉ. कुमार ने कहा कि जो यूनिवसिर्टी के प्रोजेक्ट चल रहे हैं और मेडिकल संबंधी अन्य विश्ेाष प्रोजेक्ट लाकर उन पर कार्य कर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाया जाएगा। शुरूआत से अभी तक इस इंस्टीट्यूट की प्रोग्रेस को देखा है। पिम्स दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है। वर्तमान में पिम्स में 750 एमबीबीएस के तथा 200 पीजी के छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि डॉ. कुमार मार्च 2015 से विश्वविद्यालय से जुड़े हुए हैं। वे करीब साल भर प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर भी रहे। पूर्व में डॉ. कुमार ने 20 वर्ष तक आरएनटी मेडिकल के आर्थोपेडिक विभाग में सेवाएं दीं तत्पश्चात 2014 में सीनियर प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष रहते आरएनटी मेडिकल कॉलेज से सेवानिवृत्त हुए।

Related posts:

एचडीएफसी बैंक ने पूरे भारत में 100 नई शाखाएं खोली

आदिवासीजन सहायता शिविर आयोजित

हिंदुस्तान जिंक द्वारा वन महोत्सव के तहत् सघन पौधरोपण

विश्व धरोहर दिवस पर हुआ सिटी पेलेस में व्याख्यान

इस चुनाव  न्यूज़ 18  राजस्थान दे रहा है आपको मौका चैनल पर आने का - साथ ही जीत सकते है एक स्मार्टफोन

मदार नहर में उतरी बॉब केट मशीन, नाला गैंग ने शुरू की नालों की सफाई

आरएसएमएम पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी की पहली आम सभा संपन्न

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ द्वारा अक्षय लोकजन के उदयपुर विशेषांक का लोकार्पण

स्टिंग ने अक्षय कुमार के साथ नए अभियान की शुरुआत की

HERO MOTOCORP UNVEILS THE NEW ENRICHED HF DELUXE SERIES

दिवेर युद्ध विजय: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन का सबसे गौरवमय व स्वर्णिम पृष्ठ

हाउ उदयपुर स्विगीड 2022