डॉ. बी. एल. कुमार सांई तिरूपति विश्वविद्यालय के प्रेसिडेन्ट (वाईस चान्सलर) बने

उदयपुर। सांई तिरूपति विश्वविद्यालय, उमरड़ा उदयपुर मे डॉ. बी. एल. कुमार ने प्रेसिडेन्ट (वाईस चान्सलर) का पद ग्रहण किया। डॉ. कुमार विगत कई वर्षों से इसी विश्वविद्यालय के मेडिक़ल कॉलेज मे ऑर्थोपेडिक विभाग में प्रोफेसर के पद पर आसीन हैं। डॉ. कुमार के पद ग्रहण के दौरान विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन आशीष अग्रवाल, श्रीमती शीतल अग्रवाल, डॉ. सुरेश गोयल, रजिस्ट्रार डॉ. देवेन्द्र जैन एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। सभी ने डॉ. कुमार को बधाई देते हुए कहा कि डॉ. कुमार एक वरिष्ठ सर्जन हैं। उनके अनुभव से विश्वविद्यालय हर तरह से लाभान्वित होगा।


इस अवसर पर डॉ. कुमार ने कहा कि जो यूनिवसिर्टी के प्रोजेक्ट चल रहे हैं और मेडिकल संबंधी अन्य विश्ेाष प्रोजेक्ट लाकर उन पर कार्य कर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाया जाएगा। शुरूआत से अभी तक इस इंस्टीट्यूट की प्रोग्रेस को देखा है। पिम्स दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है। वर्तमान में पिम्स में 750 एमबीबीएस के तथा 200 पीजी के छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि डॉ. कुमार मार्च 2015 से विश्वविद्यालय से जुड़े हुए हैं। वे करीब साल भर प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर भी रहे। पूर्व में डॉ. कुमार ने 20 वर्ष तक आरएनटी मेडिकल के आर्थोपेडिक विभाग में सेवाएं दीं तत्पश्चात 2014 में सीनियर प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष रहते आरएनटी मेडिकल कॉलेज से सेवानिवृत्त हुए।

Related posts:

दिव्यांग एवं गुरुकुल के बच्चों ने हर्षोल्लास से मनाई बसंत पंचमी

डॉ. छापरवाल को मिली फेलो ऑफ इंडियन कॉलेज ऑफ फिजीशियन की मानद उपाधि

हिन्दुस्तान जिंक को माइनिंग और मेटल सेक्टर में विश्व स्तरीय सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में सर्वोच्च स्थान

टिकिट मांगने का हक सभी को : खराड़ी

Hindustan Zinc Puts 62% Youth at the C’ore of Energy Transition

हिंदुस्तान जिंक भारत की एकमात्र खनन कम्पनी ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी ईयरबुक-2020 में शामिल

पीडीसीआरसी टीम बनी पेसिफिक कप 2020 प्रतियोगिता की विजेता

आईसीएमएम के सीईओ रोहितेश धवन ने हिन्दुस्तान जिंक का दौरा कर, नवाचार और ईएसजी नेतृत्व की सराहना की

मेवाड़ में वाचिक साहित्य की परम्परा बहुत समृद्ध

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया वार्षिक कैलेंडर 2026 का विमोचन

सर्व समाज की बैठक कल

हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से संचालित घाटा वाली माताजी किसान उत्पादक कंपनी बनी सशक्तिकरण की मिसाल