उदयपुर : डूंगरपुर के झरियाणा में अंबेपुरा ग्रामवासियों ने बुधवार को कुलदेवी बाण माताजी के मंदिर की प्रतिष्ठा कर शिखर स्थापना महोत्सव श्रद्धा-उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम में मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। डॉ. लक्ष्यराज सिंह की श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर अगवानी की। डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कुलदेवी मां बाण माताजी की मेवाड़ी परंपरानुसार विशेष पूजा-अर्चना कर मेवाड़ में खुशहाली की कामना की। रात 8 बजे से एक शाम बाण माताजी के नाम विशाल भजन संख्या हुई। भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक छोटू सिंह रावणा ने मां दुर्गा पर आधारित भक्ति गीतों की सुरसरिता प्रवाहित की, जिन पर श्रद्धालु रातभर श्रद्धा से सराबोर होकर झूमते रहे।