उदयपुर : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक डिस्पेंस्री में रेडक्रोस सोसायटी के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया एवं सभी से रक्तदान करने का आव्हान किया।
शिविर में हिन्दुस्तान जिंक यशद भवन के 32 कर्मचारियों ने रक्तदान किया जिसमें महिलाएं भी सम्मिलित थी। रक्तदान शिविर के दौरान हिन्दुस्तान जिंक के उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णमोहन नारायण, एचआर हेड मुनिश वासुदेव एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सलमा शाह सहित कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।