उदयपुर पुलिस की बडी कार्यवाही

– अनैतिक कार्य के लिये जबरदस्ती लाई गई 15 लड़कियों को रेस्क्यु कर पांच अभियुक्तों गिरफ्तार किया-
उदयपुर। शहर में होटलो एवं उपनगर क्षेत्र मे अनैतिक गतिविधियां होने की सूचना प्राप्त होने पर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने सभी थानाधिकारियों एवं जिला स्पेशल टीम को अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने एवं धरपकड़ हेतु निर्देश दिये। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, पुलिस उप अधीक्षक नगर पूर्व छगन पुरोहित एवं गिर्वा वृत्ताधिकारी गजेन्द्र सिंह राव के सुपरविजन में प्रतापनगर थानाधिकारी भरत योगी, गोवर्धनविलास थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत व जिला स्पेशल टीम प्रभारी देवेन्द्र देवल के द्वारा कार्यवाही हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पुलिस थाना प्रतापनगर द्वारा ढिकली स्थित रूद्र विहार विला पर अवैध गतिविधियों के लिये दिल्ली से लायी गई तीन महिलाओं का रेस्क्यु कर दलाल सुनील कुमार पुत्र सतबीर यादव निवासी पहलवास, रेवाड़ी हरियाणा एवं तारक कीर्तनिया पुत्र श्री गोपाल कीर्तनिया तपस्ली निवासी तुगलकाबाद एक्सटेंशन कालकाजी दक्षिणी दिल्ली को गिरफतार किया गया।
इसी तरह देबारी क्षेत्र स्थित डायमंड गेस्ट हाउस पर छापामार मध्यप्रदेश से अवैध गतिविधियों के लिये लायी गई दो महिलाओं का रेस्क्यु कर गेस्ट हाउस के संचालक मावराम पुत्र उदा पटेल निवासी कराकला बम्बोरा थाना कुराबड को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार पुराना आरटीओ रोड स्थित सांवरिया गेस्ट हाउस पर छापामार कर मध्यप्रदेश एंव दिल्ली से झांसा देकर जबरन अवैध गतिविधियों के लिये लायी गई चार महिलाओं का रेस्क्यु कर गेस्ट हाउस संचालक महेन्द्र पुत्र केवाजी पटेल निवासी गिंगला को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना गोवर्धनविलास द्वारा बलिचा स्थित होटल सिटी प्राईड पर होटल के काउंटर पर बैठे व्यक्ति का नाम पता-पूछा तो उसने अपना नाम अशोक कलाल पुत्र देवीलाल निवासी करावली जिला सलूम्बर होना व होटल के सचांलक का नाम जयेश पाटीदार व जगदीश पटेल बताया। पुलिस टीम द्वारा होटल के पीछे वाले हॉल मे बैठी छह लड़कियों का नाम-पता पूछा व यहां पर आने का कारण पूछा तो सभी ने बताया की जगदीश व जयेश द्वारा बाहरी लड़कियों को इवेंट में काम दिलाने का झांसा देकर उदयपुर बुलाते है तथा उनको अधिक पैसो का लालच देकर देह व्यापार के धन्धे में लगा देते हैं। इस पर प्रकरण दर्ज कर अशोक कलाल को गिरफ्तार किया गया है तथा अभियुक्त जगदीश व जयेश की तलाश जारी है।

Related posts:

Ashok Leyland’s latest range, ‘AVTR’, delivered to customers in Udaipur

अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

PM Narendra Modi inaugurates Girnar Ropeway

वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी में फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम 3 मई को

संगमानंद को मोहन आलोक साहित्य सम्मान

श्रीमाली समाज क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने परवान पर, रोमांचक मुकाबले से दर्शकों का बड़ा क्रेज

जावर माइंस की सखी महिलाओं ने मनाया सखी उत्सव

श्रीमाली समाज क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाईनल मैच शनिवार को

नारायण सेवा संस्थान का 42वाँ निशुल्क सामूहिक विवाह

Indira IVF’s first-born Navya, the flagbearer in the quest to eradicate infertility, celebrates her ...

Hindustan Zinc hosts MEAI Rajasthan Chapter at Zawar Mines on Indian Mining Day

तेरापंथ धर्मसंघ के नवम आचार्य गणाधिपति गुरूदेव तुलसी का 108वां जन्मोत्सव मनाया