रायपुर में 750 दिव्यांगों को एनएसएस ने दिए कृत्रिम अंग

मुख्यमंत्री ने किया शिविर का उद्घाटन
उदयपुर : नारायण सेवा संस्थान द्वारा रायपुर में आयोजित शिविर में 750 से अधिक दिव्यांगजन को अपर-लोवर कृत्रिम अंग व कैलिपर प्रदान किए गए।  शिविर का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया। विशिष्ट अतिथि राज्य के युवा एवं खेल मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, पुंरदर मिश्रा व अनुज शर्मा थे। मुख्यमंत्री ने संस्थान संस्थापक कैलाश ‘मानव’ व अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल की दिव्यांगों का जीवन सुगम बनाने की मुहिम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राज्य में दिव्यांगजन की सेवा के लिए संस्थान केंद्र संचालित करेगा तो उसकी हर संभव सहायता की जाएगी। शिविर में मुख्यमंत्री करीब एक घंटा रहे और छत्तीसगढ़ तथा निकटवर्ती मध्य प्रदेश के दूरदराज इलाकों से आए दिव्यांगजन से भेंट की और उन्हें नियमानुसार राज्य की ओर से सहायता का आश्वासन भी दिया। 

प्रारंभ में संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने मुख्यमंत्री व विशिष्ट अतिथियों का पगड़ी, शॉल, उपरणा और स्मृति चिन्ह से अभिनंदन किया। संस्थान निदेशक देवेंद्र चौबीसा व जनसम्पर्क अधिकारी भगवान प्रसाद गौड़ ने शिविर में उपस्थित मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा व समाजसेविका संजना देवी को सम्मानित किया। अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 17 मार्च को रायपुर में जिन 756 दिव्यांगजन के कटे हाथ-पांव के माप लिए गए थे, उन सभी के इस शिविर में विशेषज्ञ तकनीशियनों द्वारा कृत्रिम अंग लगाए गए हैं।  शिविर के दौरान दिव्यांगजन के बैडमिंटन व फुटबॉल के संक्षिप्त प्रदर्शन मैच भी हुए। शिविर में  315- ओवर लिंब, 120 -अपर लिंब, 80 मल्टीपल और 280 कैलीपर लगाए गए।  

Related posts:

उदयपुर के लालस करेंगे ओलंपिक हॉकी मैचों की कमेंट्री

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई द्वारा आयोजित चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का पांचवा दिन

माता-पिता अपने बच्चों की शारीरिक बनावट के बजाय उनके आंतरिक गुण एवं दक्षता को महत्व दें : राजेंद्र गा...

श्रृंगार शरीर का नहीं आत्मा का : प्रशांत अग्रवाल

नारायण सेवा संस्थान का 42वाँ निशुल्क सामूहिक विवाह

जार की पहल पर साहित्‍यकार की विधवा पत्‍नी की सहायतार्थ आगे बढे कई हाथ

Hindustan Zinc Voted among Top 100 Sustainable Companies Globally

अजयकुमार आचार्य जार के जिलाध्यक्ष बने

माता महालक्ष्मी का प्राकट्योत्सव मनाया जायेगा धूमधाम से, अल सुबह से शुरू होंगे अनुष्ठान

डॉक्टर्स डे पर पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में वृक्षारोपण

नांदेश्वर से गोगुन्दा सड़क का होगा कायाकल्प

श्रीमाली ओलंपिक - महाराष्ट्र की टीम मराठास ने जीता श्रीमाली वर्ल्डकप, जालौर की टीम अवधूत रही उपविजेत...