रायपुर में 750 दिव्यांगों को एनएसएस ने दिए कृत्रिम अंग

मुख्यमंत्री ने किया शिविर का उद्घाटन
उदयपुर : नारायण सेवा संस्थान द्वारा रायपुर में आयोजित शिविर में 750 से अधिक दिव्यांगजन को अपर-लोवर कृत्रिम अंग व कैलिपर प्रदान किए गए।  शिविर का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया। विशिष्ट अतिथि राज्य के युवा एवं खेल मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, पुंरदर मिश्रा व अनुज शर्मा थे। मुख्यमंत्री ने संस्थान संस्थापक कैलाश ‘मानव’ व अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल की दिव्यांगों का जीवन सुगम बनाने की मुहिम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राज्य में दिव्यांगजन की सेवा के लिए संस्थान केंद्र संचालित करेगा तो उसकी हर संभव सहायता की जाएगी। शिविर में मुख्यमंत्री करीब एक घंटा रहे और छत्तीसगढ़ तथा निकटवर्ती मध्य प्रदेश के दूरदराज इलाकों से आए दिव्यांगजन से भेंट की और उन्हें नियमानुसार राज्य की ओर से सहायता का आश्वासन भी दिया। 

प्रारंभ में संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने मुख्यमंत्री व विशिष्ट अतिथियों का पगड़ी, शॉल, उपरणा और स्मृति चिन्ह से अभिनंदन किया। संस्थान निदेशक देवेंद्र चौबीसा व जनसम्पर्क अधिकारी भगवान प्रसाद गौड़ ने शिविर में उपस्थित मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा व समाजसेविका संजना देवी को सम्मानित किया। अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 17 मार्च को रायपुर में जिन 756 दिव्यांगजन के कटे हाथ-पांव के माप लिए गए थे, उन सभी के इस शिविर में विशेषज्ञ तकनीशियनों द्वारा कृत्रिम अंग लगाए गए हैं।  शिविर के दौरान दिव्यांगजन के बैडमिंटन व फुटबॉल के संक्षिप्त प्रदर्शन मैच भी हुए। शिविर में  315- ओवर लिंब, 120 -अपर लिंब, 80 मल्टीपल और 280 कैलीपर लगाए गए।  

Related posts:

गरीब परिवार तक पहुंची सहायता

2250 लखपति दीदी व 750 कम्यूनिटी रिसोर्स पर्सन का हुआ सम्मान

राशन कीट वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम

निःशुल्क पंचकर्म शिविर से कई रोगियों को मिली राहत

जन्म के प्रथम छह माह तक शिशु को स्तनपान कराना चाहिये

उदयपुर में पहली बार युवा महोत्सव आरोहण 24 से, दो दिन होगा मंथन

उदयपुर में बुधवार को मिले 6 कोरोना संक्रमित

शहीद मेजर मुस्तफा के परिजनों को राष्ट्रपति ने शौर्यचक्र से सम्मानित किया

उदयपुर में 1014 नये कोरोना रोगियों के साथ पॉजिटिवों का आंकड़ा 45452 पहुंचा

1617 जांचों में 4 संक्रमित, एक भी मृत्यु नहीं

जिंक फुटबॉल अकादमी के गोलकीपर साहिल पूनिया भारत की अंडर-16 नेशनल टीम कैंप के लिए चुने गए

दुर्लभ जन्मजात विकृति का सफल ऑपरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *