अग्निवीर भर्ती रैली, देश सेवा का जज्बा लिए दौड़ें अभ्यर्थी

उदयपुर। भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना संजोने वाले युवाओं के लिए सोमवार को दिन महत्वपूर्ण रहा। उदयपुर में दूसरी बार अग्निवीर भर्ती रैली खेलगांव परिसर में प्रारंभ हुई। अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना का हिस्सा बनने के लिए युवाओं ने दमखम दिखाया।


भर्ती रैली के नोडल अधिकारी कर्नल इंद्रजीतसिंह ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली में पहले दिन जनरल अग्निवीर के लिए आवेदन करने वाले उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सलूम्बर और प्रतापगढ़ जिले के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इसके अलावा क्लर्क, टेक्नीशियन और 8वीं पास ट्रेडमैन श्रेणी में प्रदेश के 22 जिलों के अभ्यर्थियों ने शिरकत की। लगभग 800 अभ्यर्थियों के लिए सर्वप्रथम 1600 मीटर की दौड़ हुई। दौड़ में सफल अभ्यर्थियों के लिए ग्राउण्ड टेस्ट हुए। इसके पश्चात दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया हुई। मंगलवार को सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल कराया जाएगा। इसके अलावा 22 जिलों से जनरल अग्निवीर पद के लिए आवेदन करने वाले तकरीबन 1000 अभ्यर्थी भी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेंगे। कर्नल सिंह ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में जिला प्रशासन का बहुत अच्छा सहयोग मिल रहा है। प्रशासन के सहयोग से दौड़ के लिए ट्रेक सहित ग्राउण्ड एक्टिविटी के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा अभ्यर्थियों के लिए पेयजल, मेडिकल सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं।

Related posts:

कांसेप्चुअल फ्रेमवर्क ऑफ ब्लॉक्चेन अकाउंटिंग पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन
कैंसर से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
ऐतिहासिक उदयपुर सेवा का भी पर्यायः डॉ. वीरेंद्र कुमार 
जिंक इन्कलुजन व सोशल इम्पेक्ट पर बेस्ट एचआर प्रैक्टिसेज के लिए सीआईआई नेशनल एचआर सर्किल कम्पटिशन 202...
प्रो. चूंडावत का अभिनंदन
‘बदलते मौसम में त्वचा व बालों की देखभाल’ पर वर्चुअल वार्ता
भारतीय सेना ने 550 किलोमीटर पैदल मार्च कर वीर भूमि को नमन किया, हम उन्हें नमन करते हैं : मेवाड़
The daily declining graph of corona patients in Udaipur is encouraging, on Wednesday, the percentage...
तेरापंथ धर्मसंघ के नवम आचार्य गणाधिपति गुरूदेव तुलसी का 108वां जन्मोत्सव मनाया
एडिप शिविर आयोजित
अपर जिला सत्र न्यायाधीश कुलदीप शर्मा ने नारायण सेवा का अवलोकन किया
हिन्दुस्तान जिंक लगातार दूसरी बार ‘कंपनी विद ग्रेट मैनेजर्स‘ अवार्ड से पुरस्कृत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *