उदयपुर शहर को मिली 2 रूट पर नई सिटी बसों की सौगात

डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने किया लोकार्पण
उदयपुर। शहरी यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं आमजन को किफायती दरों पर आवागमन का साधन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा दो रूटों (बड़ी से गीतांजलि हॉस्पिटल एवं चेतक से कलड़वास) के बीच संचालित होने वाली आठ नई सिटी बसों की सौगात दी गई है। उक्त दो मार्गों पर सिटी बसों के संचालन से शहर से सटे ग्रामीण इलाकों के आमजन, नौकरीपेशा, मजदूर एवं विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। शनिवार को अल्प प्रवास पर उदयपुर आए प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा ने नगर निगम प्रांगण में विधिवत रूप से बसों की पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाते हुए बसों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर डॉ बैरवा ने कहा कि आज उदयपुर में नागरिकों के आवागमन को सुगम बनाने एवं शहर की कनेक्टिविटी को उत्कृष्ट स्तर पर ले जाने की दिशा में नगर निगम द्वारा संचालित सिटी बसों की शहरवासियों सौगात दी गयी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह बस सेवा न केवल यात्रियों को सुविधाजनक एवं किफायती परिवहन प्रदान करेगी, अपितु समग्र क्षेत्र की कनेक्टिविटी को भी उल्लेखनीय रूप से बेहतर बनाएगी। इस दौरान उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, शहर विधायक ताराचंद जैन, महापौर जीएस टांक, उपमहापौर पारस सिंघवी सहित नगर निगम पार्षद , निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ये रहेगा बसों का रूट :
नगर निगम गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि बड़ी से गीतांजलि हॉस्पिटल के बीच चलने वाली सिटी बसें बड़ी – देवाली – फतेहपुरा – चेतक – कोर्ट चौराहा – देहली गेट – सूरजपोल – सेवाश्रम – सेक्टर 3 से 6 – सेटेलाइट हॉस्पिटल – गीतांजलि हॉस्पिटल से होते हुए एकलिंगपुरा तक जाएगी। इसी प्रकार चेतक से कलडवास के बीच चलने वाली सिटी बसें चेतक स्थित पहाड़ी बस स्टैंड से कोर्ट चौराहा – शास्त्री सर्कल – आयड़ पुलिया – महासतिया चौराहा – ठोकर चौराहा – आकाशवाणी – मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया होते हुए कलड़वास तक जाएगी। इन बसों में न्यूनतम 5 रुपये से लगाकर अधिकतम 20 रुपये किराया रहेगा जिसमें वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों एवं विद्यार्थियों को टिकट दरों में 50 फ़ीसदी छूट प्रदान की जाएगी।

Related posts:

नारायण सेवा ने की महालक्ष्मी रथयात्रा की महाआरती

मिराज ग्रुप द्वारा 1 करोड़ वृक्षारोपण अभियान का संकल्प

पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : जीआर क्रिकेट एकेडमी व लिबर्टी ने जीते मुकाबले

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को जगन्नाथ रथयात्रा का आमंत्रण दिया

वेदांता द्वारा अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए टीकाकरण प्रारंभ

ZINC FOOTBALL ACADEMY EYES GLORY ACROSS THREE FRONTS IN THIS DEFINING MONTH OF MAY

एनआईआरएफ रैंकिंग में एमपीयूएटी प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाला विश्वविद्यालय बना

गर्ल्स शतरंज खेल प्रतियोगिता में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल रनरअप

ZINC FOOTBALL ACADEMY’S RAJRUP SARKAR STARS IN INDIA’S QUALIFICATION FOR AFC UNDER-17 ASIAN CUP 2026

1453 जांचों में 4 कोरोना संक्रमित, एक की मृत्यु

थर्ड स्पेस में ओलंपिक फेस्टिवल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक

फसल बीमा जागरूकता कार्यक्रम