नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में तकनीकी जरूरतों को पूरा करने वाला टेक्स्टीनेशन 2.0 पेश

उदयपुर। शहर के लोकप्रिय मॉल नेक्सस सेलिब्रेशन में आजकल टेक्स्टीनेशन 2.0 चल रहा है जो ग्राहकों की तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक बेहतरीन  मौका है। टेक्स्टीनेशन के प्रथम संस्करण की जबरदस्त सफलता के बाद नेक्सस सिलेक्ट मॉल्स ने पहले से बड़े व बेहतर अवतार में टेक्स्टीनेशन 2.0 को अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है। नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में टेक्स्टीनेशन 18 अगस्त तक जारी रहेगा और इस दौरान यहां पार्टनर ब्रांड की ओर से गैजेट्स व टेक्नोलॉजी की पूरी रेंज प्रस्तुत की गई है। जो लोग अपनी निजी तकनीकी वस्तुओं या घरेलू उपकरणों को अपग्रेड करना चाहते हैं उनके लिए टेक्स्टीनेशन 2.0 सबसे बढिय़ा जगह है और एक लाख रुपए की खरीददारी पर नेक्सस सेलिब्रेशन पुरस्कृत भी करेगा। रिलायंस डिजिटल और इमेजिन जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड टेक्स्टीनेशन का हिस्सा हैं।
नेक्सस सिलेक्ट मॉल्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर निशंक जोशी ने कहा कि नेक्सस सिलेक्ट मॉल्स में हम कोशिश करते हैं अपने ग्राहकों के अनुभवों को जीवंत बनाने की और हम यह सुनिश्चित करते हैं कि जब वे हमारे मॉल में आएं तो उन्हें वह सब मिले जिसके लिए वे आते हैं। टेक्स्टीनेशन नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल की इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी है जिसका लक्ष्य उन लोगों की मदद करना है जो अपने निजी तकनीकी सामान, घरेलू उपकरण या अपने गैजेट्स की ऐक्सैसरी का अपग्रेड करना चाहते हैं। टेक्स्टीनेशन के प्रथम संस्करण से मिली सीख को आधार बनाते हुए हमने एक लाख रुपए से ज्यादा की खरीददारी करने वाले ग्राहकों के लिए सुनिश्चित पुरस्कार की व्यवस्था रखी है। टेक्स्टीनेशन के सहभागी ब्रांडों पर यह ऑफर 18 अगस्त तक जारी रहेगा। इसके अलावा 15 अगस्त को होने वाली ऐक्सक्लूसिव फ्रीडम सेल में ग्राहकों को चुनिंदा ब्रांडों पर शानदार डील मिलेंगी। इसका लक्ष्य है ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स पर बड़ी बचत करवाना और ईनाम जीतने का मौका देना।

Related posts:

पांच माह के बच्चे के सिर की गांठें व सिर में भरे पानी का सफल ऑपरेशन
नारायण सेवा ने राममंदिर निर्माण में 11 लाख भेंट किए
Hindustan Zinc provides oxygen to local governing bodies in fight against COVID 19
सामान्य सिरदर्द भी हो सकता है किसी बीमारी का संकेत : डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ
स्मार्ट वॉच से बीपी देखें पर सटीकता के लिए डॉक्टर जरूरी : डॉ. खंडेलवाल
Kia India undertakes brand relaunch with new company logo and slogan ‘Movement that inspires’
RAJASTHAN FOOTBALL ASSOCIATION SUCCESSFULLY CONDUCTS STATE U-17 GIRLS CAMP IN DEBARI
राजस्थान के स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बना रहा है लीड
केनरा बैंक 50 दिव्यांगों को लगवाएगा कृत्रिम हाथ-पैर
पिम्स में नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत
जेके टायर का 100 प्रतिशत लाभांश
राहगीरों और जरूरतमंदों को छाते बांटे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *