नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में तकनीकी जरूरतों को पूरा करने वाला टेक्स्टीनेशन 2.0 पेश

उदयपुर। शहर के लोकप्रिय मॉल नेक्सस सेलिब्रेशन में आजकल टेक्स्टीनेशन 2.0 चल रहा है जो ग्राहकों की तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक बेहतरीन  मौका है। टेक्स्टीनेशन के प्रथम संस्करण की जबरदस्त सफलता के बाद नेक्सस सिलेक्ट मॉल्स ने पहले से बड़े व बेहतर अवतार में टेक्स्टीनेशन 2.0 को अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है। नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में टेक्स्टीनेशन 18 अगस्त तक जारी रहेगा और इस दौरान यहां पार्टनर ब्रांड की ओर से गैजेट्स व टेक्नोलॉजी की पूरी रेंज प्रस्तुत की गई है। जो लोग अपनी निजी तकनीकी वस्तुओं या घरेलू उपकरणों को अपग्रेड करना चाहते हैं उनके लिए टेक्स्टीनेशन 2.0 सबसे बढिय़ा जगह है और एक लाख रुपए की खरीददारी पर नेक्सस सेलिब्रेशन पुरस्कृत भी करेगा। रिलायंस डिजिटल और इमेजिन जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड टेक्स्टीनेशन का हिस्सा हैं।
नेक्सस सिलेक्ट मॉल्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर निशंक जोशी ने कहा कि नेक्सस सिलेक्ट मॉल्स में हम कोशिश करते हैं अपने ग्राहकों के अनुभवों को जीवंत बनाने की और हम यह सुनिश्चित करते हैं कि जब वे हमारे मॉल में आएं तो उन्हें वह सब मिले जिसके लिए वे आते हैं। टेक्स्टीनेशन नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल की इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी है जिसका लक्ष्य उन लोगों की मदद करना है जो अपने निजी तकनीकी सामान, घरेलू उपकरण या अपने गैजेट्स की ऐक्सैसरी का अपग्रेड करना चाहते हैं। टेक्स्टीनेशन के प्रथम संस्करण से मिली सीख को आधार बनाते हुए हमने एक लाख रुपए से ज्यादा की खरीददारी करने वाले ग्राहकों के लिए सुनिश्चित पुरस्कार की व्यवस्था रखी है। टेक्स्टीनेशन के सहभागी ब्रांडों पर यह ऑफर 18 अगस्त तक जारी रहेगा। इसके अलावा 15 अगस्त को होने वाली ऐक्सक्लूसिव फ्रीडम सेल में ग्राहकों को चुनिंदा ब्रांडों पर शानदार डील मिलेंगी। इसका लक्ष्य है ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स पर बड़ी बचत करवाना और ईनाम जीतने का मौका देना।

Related posts:

प्रदेश में धरोहर संरक्षण के लिए हिन्दुस्तान जिंक एवं राजस्थान धरोहर प्राधिकरण ने किया 85 करोड़ का एमओ...

टाटा और हिन्दुस्तान जिंक के बीच एमओयू

सुविवि- एकेडमिक काउंसिल की बैठक

महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू 3 को उदयपुर में

हिंदुस्तान जिंक सीएसआर लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित

कलाकारों को संबल देने के लिए कश्ती फाउंडेशन बना रहा ‘तैराकी’ फीचर फिल्म

HDFC Bank Launches 'Biz+ Current Accounts' to Empower India’s Growing MSME Enterprises

Powering Rajasthan: EESL & RISL's e-Mitra Brings Affordable Energy Solutions across the State

Brakes India Strengthens Market Position in Tractors with Launch of Revia UTTO oil

PhonePe and HDFC Bank partner to launch co-branded credit card

जावर क्षेत्र में ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी तारा और कमला

विनय इलेक्ट्रिकल सोलुशंस ने उदयपुर में खोला विशिष्ट शोरूम