राजेन्‍द्र टोयोटा कार सर्विस सेंटर पुन: शुरू

उदयपुर। सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का बारीकी से पालन करते हुए देशव्‍यापी लॉकडाउन के हफ्तों बाद राजेन्‍द्र टोयोटो ने पुन: सर्विस सेंटर शुरू कर दिया है। कंपनी ने काम के सभी क्षेत्रों में उन्‍नत सुरक्षित संचालन के लिए दिशा निर्देशों में कुछ महत्‍वपूर्ण बदलाव भी किए है। जिसका मतलब है कि इन नवीनीकृत दिशा निर्देशों पर सदस्‍यों को प्रशिक्षित करने के साथ-साथ सुरक्षित सामग्री और काम के माहौल को सुनिश्चित करने पर घ्‍यान दिया जाएगा ।

हर गाड़ी को सर्विस करने से पूर्व सेनेटाईज़ किया जाएगा तथा सर्विस एड्वाइज़र पी.पी.ई. किट पहन के ही गाड़ी को अटेंड करेगे एवं सर्विस करने के पश्‍चात गाड़ी की डिलीवरी से पूव भी पुन: सेनेटाईज़ किया जाएगा l

अच्‍छी तरह से प्रशिक्षित टेक्‍नीशियन की एक पूरी टीम सुनिश्च्ति करेगी कि हर ग्राहक को टोयोटा के साथ सबसे सुखद और परेशानी मुक्‍त सर्विस कराने का अनुभव हो।

इसी के साथ ग्राहकों की वित्‍तीय चुनोतियों को घ्‍यान में रखते हुए टोयोटा फाइनेंस ने ई.एम.आई हॉलिडे स्‍कीम की घोषणा की है। जिसके तहत गाड़ी खरीदने पर 3 माह बाद ई.एम.आई का भुगतान कर सकते है।