हिंदुस्तान जिंक को सस्टेनेबल प्रेक्टिस के लिए भारतीय खान ब्यूरो से 5-स्टार रेटिंग

देशभर की 1200 खदानों में से रामपुरा आगुचा और सिंदेसर खुर्द यह रेटिंग पाने वाली पूर्ण मेकेनाइज्ड माइंस

उदयपुर। भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत जस्ता उत्पादक हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड को भारतीय खान ब्यूरो ने फाइव स्टार रेटिंग का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया है। कंपनी ने स्टार रेटिंग सिस्टम के आधार पर वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सस्टेनेबल डेवलपमेंट फ्रेमवर्क के कार्यान्वयन में अपने अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए यह सम्मान अर्जित किया।

वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भारतीय खान ब्यूरो द्वारा 1200 से अधिक खदानों का मूल्यांकन कर 68 को 5-स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया। देश भर में 68 खदानों में से हिंदुस्तान जिंक की रामपुरा आगुचा और सिंदेसर खुर्द खदानें 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली एकमात्र पूर्ण मेकेनाइज्ड भूमिगत खदानें हैं। प्रभाव संचालित उद्योग के रूप में, हिंदुस्तान जिंक सस्टेनेबल और समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए जिंक सिटी में जीरो लिक्विड डिस्चार्ज प्लांट, ड्राई टेलिंग प्लांट और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसी नवीन तकनीकों को लागू किया गया है। कंपनी भूजल पुनर्भरण संरचनाओं को भी नियोजित करती है और इसका लक्ष्य हरित ऊर्जा के माध्यम से अपनी ऊर्जा जरूरतों का 50 प्रतिशत से अधिक पूरा करना है, जिससे उत्सर्जन में 2.7 मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन की कमी आती है। बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन और वैकल्पिक ईंधन आधारित समाधान पर्यावरणीय स्थिरता को और बढ़ाते हैं। हिंदुस्तान जिंक ने 7 विषयगत क्षेत्रों में समग्र सामुदायिक विकास सुनिश्चित करने के लिए बहुआयामी रणनीति अपनाई है, जिसमें नंद घर और शिक्षा संबल जैसी शिक्षा परियोजनाएं, समाधान और जिंक कौशल जैसे सतत आजीविका कार्यक्रम, सखी जैसी महिला सशक्तिकरण पहल, सामुदायिक संपत्ति निर्माण, स्वास्थ्य, जल और स्वच्छता, खेल और संस्कृति संरक्षण, और पर्यावरण और सुरक्षा शामिल हैं। इन सीएसआर पहलों के माध्यम से, हिंदुस्तान जिंक 3,685 गांवों में 1.9 मिलियन से अधिक लोगों को लाभान्तिव किया है, जो ईएसजी और सीएसआर प्रयासों के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। अपने व्यापक दृष्टिकोण और वेदांता के स्थिरता ढांचे के साथ संरेखित, कंपनी रणनीतिक रूप से अपने कार्बन फुटप्रिंट कम करने और ऑफसेट के दो-आयामी दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए, हिंदुस्तान जिंक अपने ऊर्जा उपयोग में रिन्यूएबल एनर्जी की मात्रा बढ़ा रहा है और अपनी परिचालन दक्षता में सुधार कर रहा है।

5-स्टार रेटिंग हिंदुस्तान जिंक की सस्टेनेबल परिचालन, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है यह प्रतिष्ठित पुरस्कार खनन कार्यों में सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने के लिए कंपनी के समर्पण और पर्यावरणीय स्थिरता और सामाजिक जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए इसके सक्रिय दृष्टिकोण को उजागर करता है। 5-स्टार रेटिंग पुरस्कार को दो-स्तरीय प्रणाली के रूप में स्थापित किया गया है, जो भारतीय खान ब्यूरो के माध्यम से स्व-मूल्यांकन टेम्पलेट और सत्यापन प्रदान करता है। प्रत्येक मॉड्यूल में सतत विकास ढांचे (एसडीएफ) के तहत गतिविधियों के प्रस्ताव शामिल हैं। आईबीएम की स्टार रेटिंग प्रणाली उन खनन कंपनियों के प्रयासों को मान्यता देने के लिए डिजाइन की गई है जो वैधानिक अनुपालन से परे हैं, सतत विकास, कुशल संसाधन उपयोग और सामुदायिक जुड़ाव पर ध्यान केंद्रित करते हैं। मूल्यांकन के आधार पर, हिंदुस्तान जिंक की रामपुरा आगुचा और सिंदरसर खुर्द खदान को 90 प्रतिशत से अधिक के स्कोर के साथ 5-स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया।

वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड विश्व की दूसरी सबसे बड़ी जस्ता उत्पादक और तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक है। कंपनी 40 से अधिक देशों को आपूर्ति करती है और भारत में प्राथमिक जिं़क बाजार में लगभग 75 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है। हिंदुस्तान जिंक एक प्रमाणित 2.41 गुना वाटर-पॉजिटिव कंपनी भी है एवं 2050 या उससे पहले नेट जीरो उत्सर्जन प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में हिंदुस्तान जिंक ने इकोजेन एशिया का पहला कम कार्बन ग्रीन जिंक ब्रांड भी लॉन्च किया है। नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग से उत्पादित, इकोजेन का कार्बन फुटप्रिंट प्रति टन जस्ता के उत्पादन में 1 टन से भी कम कार्बन समतुल्य है, जो वैश्विक औसत से लगभग 75 प्रतिशत कम है।

Related posts:

अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा उत्पादन क्षमता में 12.8 मिलियन टन सालाना विस्तार के लिए 5477 करोड़ रुपए के ...

Alakh Nayan Mandir partners with Standard Chartered Bank to launch 3 primary eye care centres (Visio...

HDFC Bank Integrates with Rajasthan Revenue Portal for Seamless Tax Payments

माता-पिता अपने बच्चों के आत्म सम्मान, शारीरिक छवि और संपूर्ण कल्याण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमि...

कांग्रेस सरकार ने राष्ट्रपति अभिभाषण में 20 सालों में केवल तीन बार आदिवासी शब्द का उपयोग किया, मोदी ...

आंध्र प्रदेश में ऊर्जावीर अभियान की शुरुआत

हिन्दुस्तान जिंक ‘‘खनन उद्योग 2021 में मोस्ट सस्टेनेबल कंपनी अवार्ड’’ से सम्मानित

Hindustan Zinc’s in-house innovations get global recognitions, receive grants for US Patents

Hindustan Zinc’s Third Consecutive Win at 53rdAll India Mine Rescue Competition

हिन्दुस्तान जिंक को एलएसीपी विजन अवार्ड्स में प्लेटिनम, मटेरियल कैटेगरी में ग्लोबली नंबर 1

गायत्री परिवार से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन

इंदिरा आईवीएफ ने वल्र्ड आईवीएफ डे से पहले भारत में पहली बार 85,000 सफल आईवीएफ प्रिग्नैंसीज हासिल कि...