पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा में तम्बाकू मुक्ति केन्द्र की शुरूआत

उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (पिम्स ) हॉस्पिटल, उमरड़ा ने तम्बाकू मुक्ति केन्द्र की शुरूआत हुई है। यह केंद्र उन लोगों की मदद करेगा जो निकोटीन (तंबाकू) छोडऩा चाहते हैं। केंद्र का उद्घाटन कुलपति डॉ. प्रशांत नाहर, प्राचार्य डॉ. सुरेशचंद्र गोयल और मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. चंद्रा माथुर ने किया। यह केंद्र पिम्स अस्पताल की इमरजेंसी और रजिस्ट्रेशन सेवाओं के पास, कमरा नंबर 7 में खुला है।
केंद्र के नोडल अधिकारी प्रोफेसर प्रवीण खैरकर, सहायक नोडल अधिकारी डॉ. प्रणवकुमार हैं। मनोचिकित्सक डॉ. आर्चिश खिवसारा और डॉ. रोहन मोदी लोगों की मदद करेंगे। केंद्र की समन्वयक डॉ. मानसी शर्मा मरीजों की देखभाल करेंगी। मनोवैज्ञानिक इंद्रपाल सालवी परामर्श देंगे। इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता ताराचंद मरीजों और अस्पताल के बीच संपर्क स्थापित करेंगे। पिम्स का यह केंद्र न केवल सामान्य मरीजों, बल्कि सभी मेडिकल छात्रों को भी स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगा। यह पहल स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने में मदद करेगी
यह पहल स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा की सोच से शुरू हुई है। उनका उद्देश्य युवाओं को निकोटीन के हानिकारक प्रभावों से मुक्त करना है। भारत में तंबाकू के कारण हर साल 12 लाख लोगों की मृत्यु होती है यानी हर दिन 3700 लोग। पिम्स का यह केंद्र तंबाकू छोडऩे के कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसमें देशभर के मेडिकल कॉलेज मिलकर काम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में मरीजों के लिए फॉलो-अप और टेलीफोन पर सलाह की सुविधाएं भी होंगी। इस केंद्र का उद्घाटन दिल्ली में लैंप लाइटिंग समारोह के साथ हुआ, जिसमें सभी मेडिकल कॉलेजों ने भाग लिया।

Related posts:

सैफ चैंपियनशिप में भारत के लिए डेब्यू करते हुए जिंक फुटबॉल के साहिल पूनिया ने जीता सर्वश्रेष्ठ गोलकी...
अन्नपूर्णा कार्यशाला का आयोजन
बेदला पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण
उदयपुर में अर्बन - 95 प्रोजेक्ट के फस्र्ट फेज का सफलतापूर्वक समापन
जिंक की देबारी और चंदेरिया इकाई को मिली फाइव स्टार रेंटिंग
किसी के अधिकारों का कभी हनन नहीं करना ही स्वतंत्रता है : मुनि सुरेश कुमार
उदयपुर कलक्टर देवड़ा की पहल लाई रंग
The daily declining graph of corona patients in Udaipur is encouraging, on Wednesday, the percentage...
आज़ादी से पूर्व जन्में सदस्यों का बहुमान
सिटी पैलेस में मेवाड़ पेंटिंग्स पर न्यूयॉर्क की मरीना रूइज़ का विशेष व्याख्यान
डॉ विमला भण्डारी को आचार्य लक्ष्मीकांत जोशी बाल कथा साहित्य सम्मान
जावर क्षेत्र में ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी तारा और कमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *