बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए स्वर्ण प्राशन है वरदान : डॉ. औदिच्य

स्वर्ण प्राशन होगा रविवार को
उदयपुर :
आज के आधुनिक युग में बच्चों का स्वास्थ्य और विकास सबसे महत्वपूर्ण विषय बन चुका है। बच्चों की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करना, उनकी मानसिक और शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। इस दिशा में राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिन्धी बाजार ने एक अनूठी पहल की है – “स्वर्ण प्राशन”। यह एक प्राचीन आयुर्वेदिक विधि है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

स्वर्ण प्राशन का लाभ लेने के लिए 6 महीने से 16 वर्ष के बच्चों को नि:शुल्क सेवा प्रदान की जा रही है। यह विधि बच्चों की प्रतिरक्षा को बढ़ाने, उनकी बुद्धि और ताकत को विकसित करने तथा उन्हें बीमारियों से बचाने में मदद करती है। यह उपचार आयुर्वेद के सिद्धांतों पर आधारित है, जिसमें स्वर्ण (स्वर्ण भस्म) का उपयोग एक विशेष तरीके से किया जाता है।

वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी और प्रभारी, वैद्य शोभालाल औदिच्य, इस कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार हैं। उन्होंने बताया कि स्वर्ण प्राशन का निरंतर सेवन करने वाले बच्चों में एकाग्रता में वृद्धि होती है और वे बार-बार बीमार होने से बचे रहते हैं। उनके अनुसार, यह प्रक्रिया न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत करती है, बल्कि मानसिक विकास में भी सहायक होती है।

स्वर्ण प्राशन की विधि :

स्वर्ण प्राशन की विधि में शुद्ध सोने की छोटी मात्रा को एक विशेष प्रक्रिया के माध्यम से तैयार किया जाता है, जो बच्चों को पिलाई जाती है। यह प्रक्रिया आचार्य द्वारा निर्धारित विधियों के अनुसार की जाती है। इसके सेवन से बच्चों में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है और उनका संपूर्ण विकास होता है।

इस औषधालय में स्वर्ण प्राशन का कार्यक्रम हर रविवार और पुष्य नक्षत्र के दिन औषधालय समय में आयोजित किया जाता है। इससे बच्चों को नियमित रूप से इस लाभकारी उपचार का लाभ उठाने का अवसर मिलता है। यह केवल उदयपुर में ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों और अन्य राज्यों एवं देश विदेश से भी बच्चे यहाँ आकर इसका लाभ ले रहे हैं।
स्वर्ण प्राशन के अनेक लाभ हैं। शोध से यह स्पष्ट हुआ है कि स्वर्ण प्राशन के सेवन से बच्चों की इम्युनिटी में सुधार होता है, जिससे वे आम बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं। इसके साथ ही, यह उनकी मानसिक स्पष्टता और एकाग्रता में वृद्धि करता है। बच्चों की शारीरिक शक्ति में भी उल्लेखनीय वृद्धि होती है।

इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए, औषधालय ने भविष्य में इसे और भी विस्तारित करने की योजना बनाई है। डॉ. औदिच्य ने बताया कि वे इस उपचार को अन्य जिलों और राज्यों में भी पहुँचाने की योजना बना रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक बच्चे इसका लाभ उठा सकें। स्वर्ण प्राशन केवल एक चिकित्सा विधि नहीं है, बल्कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास का एक साधन है। यह ना केवल उन्हें शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है, बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें सक्षम बनाता है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम भारत की भावी पीढ़ी को स्वस्थ और समर्थ बना सकते हैं।

Related posts:

विद्यापीठ के चंद्रेश छतलानी का सातवाँ रिकॉर्ड

Hindustan Zinc Wins ‘Company with Great Managers’ Award for Two Consecutive Years

किसी के अधिकारों का कभी हनन नहीं करना ही स्वतंत्रता है : मुनि सुरेश कुमार

जीआईए इंडिया ने उपभोक्ताओं के साथ ‘ 4Cs ऑफ डायमंड क्वालिटी’ को साझा किया

एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ

ह्रदय की गंभीर बीमारी से मिली राहत

पीड़ितों की सेवा ही वैकुंठ दर्शनः मेहता

जिंक वर्क इंटीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम के तहत् 118 अधिकारियों को उच्च शिक्षा का अवसर

मेटल्स के उत्पादन के साथ कला, संस्कृति और कलाकारों के सरंक्षण में भी हिन्दुस्तान जिंक का महत्वपूर्ण ...

डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने किया वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन

Hindustan Zinc organizes Calf Rally at Malikheda Village in Dariba

प्लूटो हॉस्पिटल ने हिम्मतनगर का पहला AI-आधारित रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सिस्टम मिसो लॉन्च किया