नारायण सेवा संस्थान और डीसीसीआई द्वारा आयोजित चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप 2024

गुजरात. महाराष्ट्र, तमिलनाडु , बंगाल , पंजाब, उड़ीसा, जम्मू , दिल्ली जीते
उदयपुर।
नारायण सेवा संस्थान और डीसीसीआई के तत्वावधान में चल रही चौथी नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी T-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन विभिन्न ग्राउंडों पर कुल 8 मैच खेले गए। हर टीम के दिव्यांग खिलाडियों ने मैदान जीतने के साथ दर्शकों का दिल भी जीता।
प्रतियोगिता के संयोजक रविश कावड़िया ने बताया कि प्रथम पारी में उत्तर प्रदेश बनाम गुजरात, हिमाचल बनाम महाराष्ट्र, बिहार विरुद्ध तमिलनाडु और विदर्भ वर्सेस बंगाल के मध्य मैच खेले गए।


जिसमें क्रमशः गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु व प,बंगाल ने शानदार खेल का परिचय देते हुए जीत दर्ज की। प्रथम पारी के मैन ऑफ द मैच गुजरात के असित जयसवा, महाराष्ट्र के वृषांत गुंजाल, तमिलनाडु के जयकांथन और बंगाल के जयेश परमार रहे।
दोपहर में दूसरी पारी के दौरान खेले गए मुकाबलों में आंध्रप्रदेश वर्सेस पंजाब, चंडीगढ़ बनाम उड़ीसा,जम्मू-कश्मीर वर्सेस बड़ौदा और दिल्ली विरुद्ध केरल के मध्य मैच हुए। जिसमें पंजाब, उड़ीसा, जम्मू और दिल्ली विजय हुई। दूसरी पारी में मैन ऑफ द मैच क्रमशः पंजाब के अवतार भुल्लर, जम्मू के निखिल मन्हास, दिल्ली के मोहम्मद सादिक और उड़ीसा से जगजीत मोहंती रहे।
डीसीसीआई के रविकांत चौहान ने कहा प्रत्येक मैन ऑफ़ द मैच को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जा रहा है, साथ ही उन्होंने नारायण सेवा संस्थान और अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल का अभिनंदन व्यक्त करते हुए कहा दिव्यांगों के लिए जो व्यवस्थाएं है वे बेमिशाल है।

Related posts:

राज सुराना जीतो उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष निर्वाचित

दो करोड़वां ट्रक/बस रेडियल टायर तैयार किया

नए जमाने की जिंक आधारित बैटरी तकनीक के लिए हिंदुस्तान जिंक और जेएनसीएएसआर के बीच एमओयू

उदयपुर में फिल्मसिटी बनाने हेतु यूसीसीआई ने भेजा सरकार को प्रस्ताव

पिम्स के विद्यार्थियों का फेमिली अडॉप्शन प्रोग्राम के अंतर्गत धोल की पाटी में विजिट

Hindustan Zinc champions cutting-edge zinc product portfolio at Galvanizing Conference in Malaysia

रावत श्री महासिंहजी बावजी की 311वीं पुण्यतिथि पर किया नमन

प्रो. भाणावत एवं डॉ. सोनी का अनुसंधान पत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत

ऊबर ने लाखों पीपीई किट्स वितरित किये

35वां दिव्यांग सामूहिक विवाह समारोह कल

हिंदुस्तान जिंक के प्रोजेक्ट इवॉल्व और कंफ्लुएंस सेप एस अवार्ड 2020 से सम्मानित

बूथ स्तर पर बीजेपी को मजबूत करने पर मंथन