सिटी पैलेस में मेवाड़ पेंटिंग्स पर न्यूयॉर्क की मरीना रूइज़ का विशेष व्याख्यान

उदयपुर : महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा सिटी पैलेस में मेवाड़ पेंटिंग्स पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। इस व्याख्यान का संचालन न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट की पेपर संरक्षक मरीना रूइज़ ने किया।
मरीना रूइज ने मेवाड़ पेंटिंग्स की सूक्ष्म और कलात्मक प्रक्रियाओं पर विशेष विचार रखें। उन्होंने आधुनिक तकनीकी फोटोग्राफी की मदद से पेंटिंग्स की संरचना और उनके संरक्षण के लिए अपनाई जाने वाली कई नवीन विधियों पर भी प्रकाश डाला। वह उदयपुर के सिटी पैलेस संग्रहालय में संरक्षण टीम के साथ मेवाड़ चित्रकला की सामग्री और तकनीकों को समझने और अध्ययन करने के लिए काम कर रही हैं।
महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने जानकारी दी कि मरीना रूइज़-मोलिना 2010 से न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के पेपर संरक्षण विभाग में कार्यरत हैं। वह एशियाई कला विभाग की पेपर संरक्षण सम्पर्क अधिकारी के रूप में कार्य करती हैं, जो भारत और दक्षिण पूर्व एशियाई उपमहाद्वीप में बने संग्रहालय के चित्रों और प्रिन्टों की देखभाल करती हैं। मरीना उन संग्रहों के संरक्षण और रख-रखाव में विशेषज्ञता रखती हैं, जो सूक्ष्मजीवों से खराब हो जाती है। उन्होंने मैड्रिड, स्पेन में स्कूल फॉर कंज़र्वेशन ऑफ कल्चरल हेरिटेज से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। 2008 से अमेरिकन इंस्टिट्यूट फॉर कंजर्वेशन की सदस्य, मरीना अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर व्याख्यान देती हैं, मरीना एक शिक्षिका होने के साथ मार्गदर्शक और लेखिका भी हैं।

Related posts:

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को जगन्नाथ रथयात्रा का आमंत्रण दिया

47 वें अखिल भारतीय लेखांकन सम्मेलन एवं इनटरनेशनल सेमीनार का समापन

स्वतंत्रता दिवस पर धमाका रिकॉर्डस के पहले गीत हम हिन्दुस्तानी की प्रस्तुति

दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया ने मनाया विश्व दूरसंचार एवं सूचना समाज दिवस

राजीविका स्वयं सहायता समूहों का विशाल समूह संबल संवाद कार्यक्रम

युवा राष्ट्र निर्माण में मेहनत और लगन से अपना योगदान सुनिश्चित करें: अरूण मिश्रा

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने डॉ. लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ को सम्मानित किया

‘संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन, हरित दृष्टिकोण तथा उदयपुर के लिए सीख’ पर वार्ता आयोजित

18 youth of Hindustan Zinc Skill Centre got selected as Security Guards at Rajiv Gandhi Airport Hyde...

सीआईडी जोन उदयपुर के चार पुलिसकर्मी सेवा चिन्हों से सम्मानित

शिल्पग्राम उत्सव का आयोजन 21 दिसंबर से

हिंदुस्तान जिंक प्रतिष्ठित एसएंडपी ग्लोबल प्लैट्स ग्लोबल मेटल अवार्ड से सम्मानित