नारायण  सेवा संस्थान बड़ी में सीनियर स्टेट आर्टिस्टिक जिमनास्टिक चैम्पियनशिप का समापन

उदयपुर। राजस्थान राज्य जिमनास्टिक संघ के तत्वावधान में, नारायण सेवा संस्थान के सेवा महातीर्थ परिसर में चल रही तीन दिवसीय सीनियर स्टेट जिमनास्टिक चैम्पियनशिप का आज बुधवार को समापन हुआ। उदयपुर जिला जिमनास्टिक संघ के अध्यक्ष हिम्मत सिंह चौहान ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि नारायण सेवा के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल तथा नितुल चंडालिया,अतुल चंडालिया,अंतर्राष्ट्रीय तैराकी कोच दिलीप सिंह चौहान, राजेन्द्र नलवाया, राजस्थान राज्य जिमनास्टिक अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़, परमेश्वर कुमार एवं कान सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रशांत अग्रवाल ने खिलाड़ियों का भरपूर उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में जोधपुर की टीम प्रथम स्थान पर रही तथा नागौर व अजमेर की टीम द्वितीय एवं तृतीय पर रहीं। वहीं पुरुष वर्ग में जोधपुर की टीम प्रथम, भीलवाड़ा की द्वितीय और उदयपुर की टीम तृतीय स्थान पर रहीं।
सचिव भरत सिंह भाटी ने बताया कि व्यक्तिगत स्पर्धा में दिशा – प्रथम, ईशा – द्वितीय एवं दीपा – तृतीय स्थान पर रहीं। यह तीनों विजेता जोधपुर से हैं। तथा पुरुष वर्ग में जोधपुर के शुभम – प्रथम, भीलवाड़ा से प्रतीक – द्वितीय और उदयपुर के कृष्ण – तृतीय रहे। इन सभी विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने मेडल पहना कर सम्मानित किया।

Related posts:

नारायण सेवा में गणपति स्थापना

आदि बाजार सह आदि चित्रा" मेले का शुभारंभ

जिला कलक्टर एवं विधायक पहुंचे पोपल्टी

ऐमरा की जिला कार्यकारिणी का गठन

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा खनन दक्षता बढ़ाने के लिए आईआईओटी संचालित फ्लीट इंटेलिजेंस का उपयोग

‘अपनों से अपनी बात’ का समापन

सृजन द स्पार्क एवं हिंदुस्तान ज़िंक के तत्वावधान में होगी इण्डियन आइडल फेम ‘पीयूष पंवार नाइट’

अंग्रेजों भारत छोड़ो और अगस्त क्रांति पर गोष्ठी का आयोजन

मुख स्वच्छता दिवस पर इंटर स्कूल पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

निर्जला एकादशी पर 101 राशन किट व छाते वितरित

डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में नव-निर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन

मूक-बधिर एवं दिव्यांगों ने किया योग