उदयपुर। पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस उमरड़ा एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ हेल्थ इंटेलिजेंस जयपुर के तत्वावधान में आईसीडी वर्कशॉप का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इसमें राजस्थान में रोगों के अंतर्राष्ट्रीय वर्गीकरण आईसीडी-10 और कामकाज, दिव्यांग और स्वास्थ्य के अंतर्राष्ट्रीय वर्गीकरण (आईसीएफ) के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की गई। चर्चा में बताया गया कि रोगों के अंतर्राष्ट्रीय आईसीडी-11 से विश्व भर में समान रुप से कोड होंगे। ये चिकित्सा पद्धतियों का सहारा लेने वाले रोगियों की समस्याओं को कम करेगा।
प्रत्येक डाक्टर रोग का नाम और इलाज अपने तरीके से लिखते हैं। इससे कभी-कभी अन्य डाक्टरों के लिए समझना बहुत कठिन हो जाता है इसलिए एक समान कोडिंग के रूप में आईसीडी-11 का प्रयोग किया जाना चाहिये।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर के सीनियर रीजनल डायरेक्टर डॉ. कौशल गुप्ता ने कहा कि आईसीडी-10 कोडिग से साक्ष्य आधारित बीमारियों के डेटा संग्रहण व विश्लेषण प्रदान किया। डॉ. गुप्ता ने कहा कि आईसीडी को लेकर समय-समय पर संशोधन किया जाता है और वर्तमान में आईसीडी-11 चल रहा है। कार्यक्रम में डाक्टरों, पी.जी. छात्र, नर्सिंग स्टाफ, पेरामेडिकल स्टाफ एवं समस्त स्टाफ को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। एमडी मेडिसन गेस्ट फैकल्टी डॉ. टीडी खत्री, केन्द्रीय स्वास्थ्य सेंट्रल ब्यूरो ऑफ हेल्थ इंटेलिजेंस ने आईसीडी-10, आईसीडी-11 आई.सी.एफ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
मुख्य अतिथि पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के मैनेजिंग डायरेक्टर नमन अग्रवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश गोयल ने आईसीडी-11 की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ. सरिता कांत भी उपस्थित रहीं। मेडिकल डायरेक्टर डॉ. कमलेश शेखावत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिलीप कुमार पारीक, अकेडमिक डायरेक्टर, एवं सुश्री कोमल दर्शोरा ने किया। सीबीएचआई के अधिकारी रोशन मीणा ने धन्यवाद दिया।
आईसीडी-11 एवं आई.सी.एफ. कार्यक्रम का आयोजन
आईआईएम के छात्रों ने देखी नारायण सेवा
हिन्दुस्तान जिंक देबारी स्मेल्टर द्वारा सस्टेनेबल भविष्य हेतु अभिनव समाधान कर 30 लाख लीटर जल का होगा...
कागज की थैलियां बांट लोगों को किया जागरूक
हिंदुस्तान जिंक को सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2021
पीआईएमएस में वल्र्ड एड्स दिवस मनाया
हिन्दुस्तान जिंक को आईईआई उद्योग उत्कृष्टता पुरस्कार
रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की सदस्याओं ने की डीजीपी एम. एल. लाठर से भेंट
गंभीर रुमेटाइड गठिया रोग से पीडि़त 38 वर्षीय मरीज की सफल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी
श्रीजी प्रभु की सेवा में विशाल बावा पधारे नाथद्वारा
महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट बैठक
स्वतंत्रता दिवस पर धमाका रिकॉर्डस के पहले गीत हम हिन्दुस्तानी की प्रस्तुति
सांची ग्रुप करेगा 40 वूमन अचीवर्स का सम्मान