उदयपुर। पहलीबार मालदास स्ट्रीट व्यापारी संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें संस्था के 125 व्यापारियों ने बढ़चढक़र भाग लिया।
झंडारोहण संस्था के संरक्षक महेश जैन, सोहन बागवान, मोहन लोधा, बलवंत बापना, श्रीमती डॉ. प्रीतु चेलावत, अर्पण, अमित मोदी एवं क्षेत्रीय पार्षद रूचिका चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में व्यापारियों का स्वागत संस्था की कार्यकारिणी द्वारा किया गया। मंच संचालन उपाध्यक्ष सौरभ जैन ने किया। कार्यक्रम में लोकेश चौधरी, मयंक जैन, गजेन्द्र खाब्या (बिट्सा) का विशष सहयोग रहा। धन्यवाद उमेश जांगिड़ ने ज्ञापित किया।