देबारी मंडल द्वारा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ का भव्य स्वागत

उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ के नियुक्त होने के उपलक्ष में रविवार को देबारी मंडल के कार्यकर्ताओं की और बेदला स्थित ऐतिहासिक सुरतान बावड़ी पर श्रमदान किया । इस दौरान शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ और देबारी मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने रियासत कालीन बावड़ी की सफाई के लिए श्रमदान किया । साथ ही देबारी मंडल के नव नियुक्त अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ का पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया । देबारी मंडल के अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बावड़ी का विरासत कालीन महत्व है । यही नहीं इस सुरतान बावड़ी की खूबसूरती का जिक्र पीएम मोदी जी ने अपनी मन की बात कार्यक्रम में भी किया । ऐसे में आज देबारी मंडल के कार्यकर्ताओं ने शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में इस बावड़ी को साफ करने के लिए श्रमदान किया । इसके पश्चात जिला अध्यक्ष राठौड़ ने सभी कार्यकर्ताओं को बावड़ी को हमेशा स्वच्छ रखने और श्रमदान करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर बड़गांव मंडल के नव नियुक्त अध्यक्ष मोहन लाल पटेल का भी अध्यक्ष बनने पर देबारी मंडल के कार्यकर्ताओं की और से अभिनंदन किया गया । स्वागत कार्यक्रम एवं श्रमदान के अवसर पर शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़एबड़गांव उपप्रधान एवं देबारी मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़एबड़गांव मंडल अध्यक्ष मोहन लाल पटेलए वरिष्ठ भाजपाई विजय सिंह चौहानएपूर्व मंडल अध्यक्ष दूल्हे सिंह देवड़ाएपंचायत समिति सदस्य हीरा लाल डांगीएसंजय सनाढयएभंवर सिंह चौहानए
शक्ति केंद्र संयोजक सुरेश प्रजापतएसीमा खटीकए नर्बदा डांगीएनिमित डांगीए राजेंद्र बडालाएशैतान सिंह शक्तावतएनिर्भय सिंह देवड़ाएमनोहर सुथारएअंकुर शर्माए तुषार धाकड़एकेशू लाल जोशीएदेवेंद्र वैष्णवएलोकेंद्र सिंह राठौड़एदिवाकर सनाढयएरोहित पाठकए अविनाश तंवर गजेंद्र सिंह सांखला सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Related posts:

80 वर्षीय वृद्ध को मिली ह्रदय की समस्या से निजात

Hindustan Zinc Raises Awareness on Basic Steps to Prevent Communicable Diseases on Dussehra and Glob...

सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय के साथ बी.टेक छात्रों को सशक्त करेगी ज़ेबिया अकादमी

लॉयंस प्रांत 3233 ई -2 का मेगा ईवेंट मिलाप- 2024 स्पोर्ट्स कार्निवल 12 से

ग्रामीण महिला सशक्तिरण और सफलता की मिसाल बनी देबारी की श्यामू बाई

Family Dispute Explore in Vallabhnagar By-Election Ticket

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई द्वारा आयोजित चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का छठवां दिन

वाणिज्य एवं प्रबंध महाविद्यालय के बी. वॉक प्रोग्राम में पांच दिवसीय वर्कशॉप का शुभारंभ

चंदा सुहालका ओबजर्वर नियुक्त

गायों को हरा चारा वितरण

महाकालेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार

विश्व जल दिवस मनाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *