पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन : उदयपुर क्रिकेट एकेडमी ने दिल्ली चैलेंजर्स को हराया

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर जितेश शर्मा पहुंचे उदयपुर, आज लिबर्टी टीम से खेलेंगे
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
लेकसिटी के फील्ड क्लब मैदान पर चल रहे पिम्स मेवाड़ कप के तीसरे सीजन के तहत मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में उदयपुर क्रिकेट एकेडमी एवं उदयपुर वारियर्स ने अपने मुकाबले जीते। मेवाड़ कप में इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और आइपीएल खिलाड़ी मैदान में चौके-छक्के मारते हुए दिखेंगे। पिछले साल पिम्स मेवाड़ कप के सफल आयोजन के बाद इस बार तीसरा एडिशन पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा और मिराज पाइप एंड फिटिंग के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।
आयोजक नमन अग्रवाल व कुलदीप आमेरिया ने बताया कि फील्ड क्लब में आयोजित टी-20 प्रतियोगिता में सुबह खेले गए पहले मुकाबले में उदयपुर क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 236 रन बनाये। दिल्ली चैलेंजर्स के हिमांशु शर्मा ने 4 व यशोवर्धन ने 3 विकेट लिए। जवाब में दिल्ली चैलेंजर्स की टीम सभी विकेट खोकर 203 रन ही बना पाई। उवेश अहमद ने 32 बॉल पर 82 व तनय त्यागराजन ने 33 रनों का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच हिमांशु शर्मा को दिया गया।


आयोजक चन्द्रपालसिंह चूंडावत व हर्षित धाभाई ने बताया कि दूसरे मुकाबले में उदयपुर लेकसिटी वारियर्स की टीम ने इस सीजन का सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया। टीम ने 5 विकेट खोकर 301 रन बनाये। इसमें प्रियांश आर्य ने 31 बॉल पर 99, उपेन्द्र यादव ने 66, समर्थ व्यास ने 48 रन को योगदान दिया। जवाब में मेवाड़ टूरिज्म क्लब 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 199 रन ही बना पाई। सचिन ने 24 बॉल पर 55 व तेजेन्द्र ढिल्लो ने 18 बॉल पर 51 रनों का योगदान दिया। समर्थ व्यास को पांच विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। मुकाबलों दौरान आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि लिबर्टी शूज प्रमोटर आर्यन बंसल ने मैन ऑफ द मैच रहे खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किये।
वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर एवं भारतीय टीम के विकटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा उदयपुर पहुंचे। वे बुधवार को लिबर्टी टीम से खेलेंगे।
प्रतियोगिता में लिबर्टी, पिम्स, एमपीसी, दिल्ली चौलेंजर्स, उदयपुर लेकसिटी वारियर्स, उदयपुर क्रिकेट एकेडमी, आदित्यम रियल स्टेट एवं जीआर क्रिकेट एकेडमी की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक हुड्डा, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, रवि बिश्नोई, रजत पाटीदार, यश धूल, सुयश प्रभु देसाई, आयुष बदोनी, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा भी गेंद व बल्ले से अपना हुनर दिखाते नजर आएंगे। प्रतिदिन लक्की ड्रा निकाला जाएगा। वहीं अंतिम दिन लक्की ड्रा में चयनित व्यक्ति को इलेक्ट्रिोनिक स्कूटी दी जाएगी। विजेता टीम को पांच लाख व उप विजेता को तीन लाख की राशि प्रदान की जाएगी। शुरूआती छह मैच फील्ड क्लब मैदान पर और सेमीफाइनल और फाइनल मैच मिराज क्रिकेट स्टेडियम नाथद्वारा में खेले जाएंगे।

Related posts:

जयपुर टैंकर ब्लास्ट - एक जली बस उदयपुर की

Skoda Slavia arrives in the Indian market

2-year-old undergoes living donor Liver Transplant at CIMS

योग एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी में महेश शर्मा अध्यक्ष बने

नारायण सेवा संस्थान का 43वां दिव्यांग सामूहिक विवाह की कमेटियाँ गठित

उदयपुर जिला प्रशासन की अपील : कांटेक्ट ट्रेसिंग से करें प्रशासन की मदद

शुद्ध आहार के लिए कटिबद्ध सरकार, मिलावट पर हो रहा कड़ा वार

विभाजन विभीषिका पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ 

सुषमा कुमावत अध्यक्ष, अर्चना व्यास सचिव मनोनीत

राजस्थान के लिए ऐतिहासिक बजट : अरुण मिश्रा

Hindustan Zinc making Udaipur a greener city

न्यू निसान मैग्नाइट को पैसेंजर सेफ्टी के मामले में जीएनसीएपी की तरफ से मिली 5-स्टार रेटिंग