इंदिरा मुर्डिया के जन्मदिवस पखवाड़े के तहत भव्य आयोजन

24 मार्च को 25000 बालश्रम के बच्चों को होगा भोजन वितरण
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
स्वर्गीय इंदिरा मुर्डिया की स्मृति में मनाए जा रहे जन्मदिवस पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रेरणादायक और समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। डॉ. अजय मुर्डिया (इंदिरा इंटरप्राइजेज) एवं श्रद्धा मुर्डिया (कश्ती फाउंडेशन) द्वारा इस आयोजन के अंतर्गत समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए 25,000 बालआश्रम के बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यह कदम न केवल जरूरतमंद बच्चों के पोषण में सहायक होगा, बल्कि उनके जीवन में आशा और उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण प्रयास भी होगा।
‘इंदिरा स्वरांगन’ के तहत विशेष संगीमय संध्या :
डॉ. अजय मुर्डिया के अनुसार, इंदिरा मुर्डिया को संगीत से विशेष लगाव था इसलिए उदयपुर में संगीत को बढ़ावा देने के लिए गत वर्ष पद्मश्री अनूप जलोटा व प्रसिद्ध गीतकार समीर अंजान के कार्यक्रम किए गए तथा इस वर्ष संगीत प्रेमियों के लिए 25 एवं 26 मार्च को ‘इंदिरा स्वरांगन’ के तहत विशेष संगीतमय संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक दिनेश कटारिया ने बताया कि 25 मार्च को महान गायक सुरेश वाडकर अपनी प्रस्तुति ‘सुर, साज और वाडकर’ के माध्यम से सुरों की एक अनूठी दुनिया रचेंगे और 26 मार्च को प्रख्यात निर्देशक विक्रम भट्ट द्वारा ‘भट्ट म्युजिक विरासत’ प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें विक्रम भट्ट व उनके दादा विजय भट्ट की फिल्मों के नगमों को बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा और विक्रम भट्ट इसे अपनी अनूठी शैली में पेश करेंगे।
समाज एवं संस्कृति के लिए समर्पित पहल :
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल कला और संस्कृति को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का भी प्रयास है। डॉ. अजय मुर्डिया (इंदिरा इंटरप्राइजेज), श्रद्धा मुर्डिया (कश्ती फाउंडेशन), डॉ. एच. एस. भुई और उर्वशी सिंघवी (अल्टीमेट सोल ऑफ म्यूजिक) ने सभी संगीत और समाजसेवा प्रेमियों से इस भव्य आयोजन में शामिल होने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. अजय मुर्डिया (इंदिरा इंटरप्राइजेज) द्वारा इस श्रृंखला में 16 मार्च को पीवीआर, सेलिब्रेशन मॉल, उदयपुर में ‘तुमको मेरी कसम’ फिल्म का भव्य प्रीमियर आयोजित किया गया। यह फिल्म अजय मुर्डिया एवं स्व. इंदिरा मुर्डिया के जीवन पर आधारित एक भावनात्मक और प्रेरणादायक प्रस्तुति है। इस विशेष अवसर पर फिल्म के सभी कलाकार उपस्थित रहे। इसके बाद, यह फिल्म 21 मार्च को वल्र्डवाइड रिलीज़ की गई।

Related posts:

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने किया मदर्स डे समारोह का पोस्टर लोकार्पण

पोस्ट कोविड केयर पर परिचर्चा

कोरोना के 63 पॉजिटिव और मिले

मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम ने भारत और फ्रांस के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल रोबोटिक कार्डिएक सर्जरी को सं...

जार द्वारा पंकज शर्मा का अभिनंदन

जिंक एवं जिंक वर्कर्स फेडरेशन के मध्य बोनस/एक्सग्रेसिया पर समझौता

माइक्रो लोन्स हासिल कर सफल उद्यमी बनी देविका दीदी

फील्ड क्लब की जमीन 93 सालों से हमारे पास है, सरकार ने हमे इस पर लोन दिया, हमारी भूमि पर सोसायटी ने इ...

Vinay Electrical Solutions launches its exclusive showroom in Udaipur

किसानों को आकर्षित कर रही है सरसों की बढ़ती उत्पादकता

भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खनन को आधुनिक तकनीक प्रदान करने के उद्धेश्य से प्रदेश का पहला प्लांट भीलवाड...

’मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन’ के तहत आंगनबाड़ी बहनों का हुआ सम्मान