इंदिरा मुर्डिया के जन्मदिवस पखवाड़े के तहत भव्य आयोजन

24 मार्च को 25000 बालश्रम के बच्चों को होगा भोजन वितरण
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
स्वर्गीय इंदिरा मुर्डिया की स्मृति में मनाए जा रहे जन्मदिवस पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रेरणादायक और समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। डॉ. अजय मुर्डिया (इंदिरा इंटरप्राइजेज) एवं श्रद्धा मुर्डिया (कश्ती फाउंडेशन) द्वारा इस आयोजन के अंतर्गत समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए 25,000 बालआश्रम के बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यह कदम न केवल जरूरतमंद बच्चों के पोषण में सहायक होगा, बल्कि उनके जीवन में आशा और उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण प्रयास भी होगा।
‘इंदिरा स्वरांगन’ के तहत विशेष संगीमय संध्या :
डॉ. अजय मुर्डिया के अनुसार, इंदिरा मुर्डिया को संगीत से विशेष लगाव था इसलिए उदयपुर में संगीत को बढ़ावा देने के लिए गत वर्ष पद्मश्री अनूप जलोटा व प्रसिद्ध गीतकार समीर अंजान के कार्यक्रम किए गए तथा इस वर्ष संगीत प्रेमियों के लिए 25 एवं 26 मार्च को ‘इंदिरा स्वरांगन’ के तहत विशेष संगीतमय संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक दिनेश कटारिया ने बताया कि 25 मार्च को महान गायक सुरेश वाडकर अपनी प्रस्तुति ‘सुर, साज और वाडकर’ के माध्यम से सुरों की एक अनूठी दुनिया रचेंगे और 26 मार्च को प्रख्यात निर्देशक विक्रम भट्ट द्वारा ‘भट्ट म्युजिक विरासत’ प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें विक्रम भट्ट व उनके दादा विजय भट्ट की फिल्मों के नगमों को बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा और विक्रम भट्ट इसे अपनी अनूठी शैली में पेश करेंगे।
समाज एवं संस्कृति के लिए समर्पित पहल :
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल कला और संस्कृति को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का भी प्रयास है। डॉ. अजय मुर्डिया (इंदिरा इंटरप्राइजेज), श्रद्धा मुर्डिया (कश्ती फाउंडेशन), डॉ. एच. एस. भुई और उर्वशी सिंघवी (अल्टीमेट सोल ऑफ म्यूजिक) ने सभी संगीत और समाजसेवा प्रेमियों से इस भव्य आयोजन में शामिल होने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. अजय मुर्डिया (इंदिरा इंटरप्राइजेज) द्वारा इस श्रृंखला में 16 मार्च को पीवीआर, सेलिब्रेशन मॉल, उदयपुर में ‘तुमको मेरी कसम’ फिल्म का भव्य प्रीमियर आयोजित किया गया। यह फिल्म अजय मुर्डिया एवं स्व. इंदिरा मुर्डिया के जीवन पर आधारित एक भावनात्मक और प्रेरणादायक प्रस्तुति है। इस विशेष अवसर पर फिल्म के सभी कलाकार उपस्थित रहे। इसके बाद, यह फिल्म 21 मार्च को वल्र्डवाइड रिलीज़ की गई।

Related posts:

सिलीगुड़ी में नारायण कृत्रिम अंग माप शिविर

हिन्दुस्तान जिंक़ ने वित्त वर्ष 24 में 1800 करोड़ लीटर से अधिक मात्रा में पानी को रीसाइकल किया

VEDANTA CARES FOCUSED ON WELFARE OF COMMUNITIES, CSR SPEND JUMPS TO INR 331 CR IN FY 2021

सैफ चैंपियनशिप में भारत के लिए डेब्यू करते हुए जिंक फुटबॉल के साहिल पूनिया ने जीता सर्वश्रेष्ठ गोलकी...

ITC HOTELS EXPAND PRESENCE IN RAJASTHAN WITH SIGNING OF WELCOMHOTEL PUSHKAR

साहित्यकार औंकारश्री की रूग्‍ण पत्नी को ग्‍यारह हज़ार रुपये का सहयोग

महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन की 55वीं वर्षगांठ पर सिटी पैलेस में मनाया ‘मेवाड़ धरोहर उत्सव’

हिन्दुस्तान जिंक की सखी परियोजना के तहत ऋण वितरण

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

बामनिया कलां में वृक्षारोपण

पशु बीमार हैं तो डायल करें- 1962

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा राजसमंद में 70 नए नंदघरों का शुभारंभ, इस वर्ष अब तक 101 नदंघर प्रारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *