इंदिरा मुर्डिया के जन्मदिवस पखवाड़े के तहत भव्य आयोजन

24 मार्च को 25000 बालश्रम के बच्चों को होगा भोजन वितरण
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
स्वर्गीय इंदिरा मुर्डिया की स्मृति में मनाए जा रहे जन्मदिवस पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रेरणादायक और समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। डॉ. अजय मुर्डिया (इंदिरा इंटरप्राइजेज) एवं श्रद्धा मुर्डिया (कश्ती फाउंडेशन) द्वारा इस आयोजन के अंतर्गत समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए 25,000 बालआश्रम के बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यह कदम न केवल जरूरतमंद बच्चों के पोषण में सहायक होगा, बल्कि उनके जीवन में आशा और उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण प्रयास भी होगा।
‘इंदिरा स्वरांगन’ के तहत विशेष संगीमय संध्या :
डॉ. अजय मुर्डिया के अनुसार, इंदिरा मुर्डिया को संगीत से विशेष लगाव था इसलिए उदयपुर में संगीत को बढ़ावा देने के लिए गत वर्ष पद्मश्री अनूप जलोटा व प्रसिद्ध गीतकार समीर अंजान के कार्यक्रम किए गए तथा इस वर्ष संगीत प्रेमियों के लिए 25 एवं 26 मार्च को ‘इंदिरा स्वरांगन’ के तहत विशेष संगीतमय संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक दिनेश कटारिया ने बताया कि 25 मार्च को महान गायक सुरेश वाडकर अपनी प्रस्तुति ‘सुर, साज और वाडकर’ के माध्यम से सुरों की एक अनूठी दुनिया रचेंगे और 26 मार्च को प्रख्यात निर्देशक विक्रम भट्ट द्वारा ‘भट्ट म्युजिक विरासत’ प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें विक्रम भट्ट व उनके दादा विजय भट्ट की फिल्मों के नगमों को बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा और विक्रम भट्ट इसे अपनी अनूठी शैली में पेश करेंगे।
समाज एवं संस्कृति के लिए समर्पित पहल :
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल कला और संस्कृति को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का भी प्रयास है। डॉ. अजय मुर्डिया (इंदिरा इंटरप्राइजेज), श्रद्धा मुर्डिया (कश्ती फाउंडेशन), डॉ. एच. एस. भुई और उर्वशी सिंघवी (अल्टीमेट सोल ऑफ म्यूजिक) ने सभी संगीत और समाजसेवा प्रेमियों से इस भव्य आयोजन में शामिल होने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. अजय मुर्डिया (इंदिरा इंटरप्राइजेज) द्वारा इस श्रृंखला में 16 मार्च को पीवीआर, सेलिब्रेशन मॉल, उदयपुर में ‘तुमको मेरी कसम’ फिल्म का भव्य प्रीमियर आयोजित किया गया। यह फिल्म अजय मुर्डिया एवं स्व. इंदिरा मुर्डिया के जीवन पर आधारित एक भावनात्मक और प्रेरणादायक प्रस्तुति है। इस विशेष अवसर पर फिल्म के सभी कलाकार उपस्थित रहे। इसके बाद, यह फिल्म 21 मार्च को वल्र्डवाइड रिलीज़ की गई।

Related posts:

HDFC Bank, Indian Army& CSCAcademy expand Project NAMAN to 26 new locations to support Army Vete...

L&T Finance Ltd. launches Digital Sakhi project in Udaipur, Rajsamand, and Chittorgarh in Rajast...

आचार्य महाश्रमण का 49वां दीक्षा दिवस युवा दिवस के रूप में मनाया

एचडीएफसी बैंक और शॉपर्स स्टॉप ने को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए

जटिल सर्जरी से नवजात को मिला नया जीवन

Hindustan Zinc’s Third Consecutive Win at 53rdAll India Mine Rescue Competition

Age is just a number: This 91-year-old who beat age, COVID and heart attack all together !

21 बंदूकों की सलामी के साथ रवाना हुई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

AN EPIC REVEAL OF THE NEW IPL 2021 JERSEY FOR RAJASTHAN ROYALS AT THEIR HOME STADIUM

हिन्दुस्तान जिंक को मिला पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2021

हिन्दुस्तान जिंक आईईआई इंडस्ट्री एक्सीलेंस अवार्ड 2019 से सम्मानित

उदयपुर में बुधवार को कोरोना का विस्फोट, 876 नये रोगी मिले