उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में कोरियोग्राफर युवक ने प्रेमिका की सगाई से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक ने ब्लेड से खुद के हाथ की नस काट ली।
हिरणमगरी थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि ऋषभदेव हाल हिरणमगरी निवासी निकिता पुत्री ओमप्रकाश त्रिवेदी की सेक्टर-3 निवासी विजय भोई के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई थी। वे एक-दूसरे से प्रेम करते थे। युवती के परिवार को प्रेम संबंध का पता चला तो घरवालों ने निकिता को समझाया और गांव बुला दूसरे लड़के से सगाई कर दी। इस पर युवती ने युवक से बात करना बंद कर दिया था।
कुछ दिन पहले ही निकिता के घरवालों ने पढ़ाई पूरी करने के लिए उसे उदयपुर भेजा था। युवक को पता चला तो उसने युवती से आखिरी बार मिलने की इच्छा जताई और सोमवार को उसे परशुराम स्थित होटल कासा गोल्ड में मिलने बुलाया।
होटल में दोनों के बीच सगाई की बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद युवक ने उसका सिर दीवार में जोर से मार दिया। युवती अचेत होकर गिर गई। इसके बाद युवक ने ब्लेड से हाथ की नस काट ली लेकिन दर्द के चलते एमबी हॉस्पिटल में भर्ती हो गया। उधर युवती की होटल के कमरे में ही मौत हो गई।
मंगलवार को होटल के कमरे की सफाई करने स्टाफ पहुंचा तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और होटल में दर्ज आईडी के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।