उदयपुर में किड्स फैशन शो का भव्य आयोजन, नन्हे-नन्हे बच्चों की प्रस्तुतियों ने जीता दिल

उदयपुर। यश मारू इवेंट्स द्वारा आयोजित “किड्स फैशन शो” का रंगारंग आयोजन रविवार को अटल सभागार, सेक्टर 4, उदयपुर में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बच्चों की मासूम अदाओं और आत्मविश्वास ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत शुभ गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद मंच का संचालन नितिन दशोरा द्वारा किया गया। फैशन शो में जूनियर और सीनियर कैटेगरी में बच्चों ने रैंप वॉक कर न केवल अपनी प्रस्तुति दी बल्कि यह भी साबित किया कि मंच पर आत्मविश्वास उम्र का मोहताज नहीं होता। जूनियर मॉडलिंग कैटेगरी में हिनाया श्रीमाल को प्रथम पुरस्कार, ध्रुविका सोलंकी और शान्वी खमेसरा को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार और सिया जैन को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सीनियर मॉडलिंग कैटेगरी में जिया नेभनानी को प्रथम, ऐश्वी कुडल को द्वितीय और इनाया खत्री को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। जूनियर डांस कैटेगरी में हिनाया श्रीमाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान ध्रुविका सोलंकी को और तृतीय स्थान सियाना को मिला। वहीं सीनियर डांस कैटेगरी में अनुशा शर्मा एवं रिद्धिमा को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि द्वितीय स्थान रित्विका गुप्ता को प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम में केवल फैशन वॉक ही नहीं, बल्कि कई शानदार प्रस्तुतियाँ भी शामिल थीं। इनमें जूनियर और सीनियर सोलो डांस, गाउन राउंड, किड्स ग्रुप डांस, एल्डर ग्रुप डांस, सिंगिंग व स्पीच सेगमेंट और ब्राइडल राउंड शामिल रहे। कार्यक्रम में शहर की प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों में कृष्णा कौशिक, विप्लव कुमार जैन, अभिषेक मिश्रा, अदिति शर्मा, दलपत सिंह सोलंकी, धर्मेन्द्र सिंह, गौरव सालवी, हनी जारोली, महेन्द्र सिंह भाटी, मनोज पुष्करणा, रवि शर्मा, जय शर्मा, रेनू गोरेर, रूचि मिश्रा, एस. गोरेर, संदीप सुहालका, शक्ति सिंह सिसोदिया, शीतल शेखावत, सुदर्शन जैन, सुनील सनवरिया, तरुण कुमार चौबीसा, विजय खत्री और शानू खान विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में कोरियोग्राफर भरत वर्मा, समाजसेविका डॉ. चंद्रकला चौधरी और युवा कलाकार वैदेही भटनागर शामिल रहे। इन सभी ने बच्चों की प्रस्तुति, आत्मविश्वास, चाल और मंच पर व्यवहार के आधार पर निष्पक्ष रूप से परिणाम घोषित किए। प्रतिभागी बच्चों की सूची में ऐश्वी, अरांशी, भारवी, दक्षिता, ध्रुविका, दिगांगना, हार्दिक, हर्षित, हिनाया, इनाया जैन, इनाया खत्री , ईशान, जिया, कायना, कृष्णवेणी, लावण्या, निहिरा, सक्षम, समर्थ, सान्वी लोढ़ा, शान्वी खमेसरा, सिया, ह्रदयांश सिंह पंवार और विधान जैसे होनहार नाम शामिल रहे। सभी बच्चों ने मंच पर पूरी निष्ठा और आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस सफल आयोजन के पीछे संचालक यश मारू की सशक्त योजना और यश मारू डांस एकेडेमी की संचालिका दीपशिखा शर्मा का बच्चों को दिया गया प्रशिक्षण रहा। कार्यक्रम का समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम न सिर्फ बच्चों के लिए एक मंच था, जहां उन्होंने अपने भीतर छिपे टैलेंट को निखारा, बल्कि यह दर्शकों के लिए भी एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव बनकर सामने आया।

Related posts:

उदयपुर में बुधवार को मिले 9 कोरोना संक्रमित

कुंदन माली का एकल रचना पाठ व संवाद के साथ हुआ वरिष्ठ जनों का सम्मान

पहलगाम आतंकवादी घटना की निंदा

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा किसान उत्पादक संगठन की आम सभा आयोजित

महाराणा राजसिंह द्वितीय की 279वीं जयन्ती मनाई

साहित्यकार औंकारश्री की रूग्‍ण पत्नी को ग्‍यारह हज़ार रुपये का सहयोग

हिन्दुस्तान जिंक ने देबारी में कचरा संग्रहण के लिए दिए ईवी वाहन, दो गावों के 3 हजार परिवार लाभान्वित...

Zinc wins 12th CII National HR Excellence Award

Sterling Holiday Resorts Opens Third Resort in Udaipur

Zinc Kaushal Kendra’s 1st batch of 13 Hearing and Speech impaired youthget employed

फ्लिपकार्ट के साथ भारत के उद्यमियों की प्रेरक यात्रा

डॉ. प्रशान्त नाहर सांई तिरूपति विश्वविद्यालय में प्रेसिडेन्ट नियुक्त