उदयपुर। पुरुष उपभोक्ताओं को अपने घर पर ही अपनी सुविधा के अनुरूप शेविंग प्रदान करने लिए डिज़ाईन किया गया पहला जिलेट गार्ड लॉन्च करने के बाद आज जिलेट ने एक और क्रांतिकारी उत्पाद लॉन्च किया। पुरुषों को नजदीकी और सबसे किफायती शेव प्रदान करने वाला, गार्ड 3 साठ रुपये. के मूल्य में 3 ब्लेड्स के साथ शेव का ज्यादा बेहतर एवं सुरक्षित अनुभव देता है।
कार्तिक श्रीवात्सन, एसोशिएट डायरेक्टर एवं कंट्री कैटेगरी लीडर, शेव केयर, भारतीय उपमहाद्वीप, पीएंडजी ने कहा कि रेजऱ डिज़ाईन करने के इस नए तरीके से जिलेट ने गार्ड यूज़र्स की विकसित होती जरूरतों को समझकर इनोवेशन की प्रक्रिया में परिवर्तन किया है और नया गार्ड 3 बनाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया है। ग्राहकों की बदलती जरूरतें व ट्रेंड्स प्रदर्शित करते हैं कि पुरुष शेविंग को सुगम व तीव्र बनाना चाहते हैं। युवा तो तत्काल परफेक्शन पाना चाहते हैं। इस भावना के साथ गार्ड 3 में तीन ब्लेड दिए गए हैं, जो तीव्र व सुगम शेव प्रदान करते हैं। इसमें मजबूत हैंडल, विस्तृत कॉम्ब गार्ड फीचर, कटने, छिलने या जलन से बचाने के लिए एक लुब्रास्ट्रिप है, इसलिए यह स्किन पर सुगमता से आगे बढ़ते हुए उपभोक्ता को बेहतर हाईज़ीन प्रदान करता है। नया जिलेट गार्ड 3 पुरुषों की युवा पीढ़ी के लिए बनाया गया है। यह एक बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि जब आप एक स्ट्रोक लेते हैं, आपका रेजऱ तीन स्ट्रोक लेता है। हमारे फ्लैगशिप उत्पाद का यह नया वैरिएंट भारत में उपभोक्ताओं के लिए हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है, जिससे सुनिश्चित होता है कि हर पुरुष ऐसा रेजऱ इस्तेमाल करे, जो उसे सबसे अच्छा दिखने और महसूस करने में मदद करे। इस क्रांतिकारी उत्पाद के अनुरूप ही इसका नया कम्युनिकेशन उभरते हुए पुरुष ग्राहकों के सेगमेंट पर केंद्रित है तथा उपभोक्ताओं के व्यवहार के साथ बेहतरीन सामंजस्य में उत्पाद की उपयोगिता प्रदर्शित करता है। गार्ड 3 के लॉन्च के लिए जिलेट का कैम्पेन उपभोक्ता की इस महत्वपूर्ण जानकारी पर आधारित है कि ऐसे लोग भी हैं, जो एक कदम आगे रहना चाहते हैं। गार्ड 3 का कैम्पेन उन्हीं की कहानी कहता है। ये वो लोग हैं, जिनका काम हमेशा ‘डन डना डन डन’ रहता है और जो हर चीज़ में एक कदम आगे रहते हैं।
जिलेट का तीन ब्लेड्स के साथ नया गार्ड 3 लॉन्च
अनिल अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकालीन स्थिति में सरकार के सहयोग के लिए 150 करोड़ की सहाय...
JK Organisation organises Blood Donation Camps
एचडीएफसी बैंक की को-ब्रांडेड क्रेडिट काड्र्स लॉन्च के लिये पेटीएम से साझेदारी
Debari Fire Safety team’s quick emergency response helps avert major crisis
Hindustan Zinc wins IEI Industry Excellence Award 2021
नवी जनरल इंश्योरेंस ने नवी हेल्थ ऐप के द्वारा ‘2 मिनट ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस लॉन्च किया
“DARR HAISIYATNAHI, HIMMAT DEKHTA HAI”: MOUNTAIN DEW REITERATES “DARR KE AAGE JEET HAI”PHILOSOPHY IN...
JK Tyre revenue up 31%, crossed Rs.12,000 crore in FY22
Tetra Pak and FINISH Society partner to increase collection & recycling of used carton packs in Udai...
एमवे इंडिया ने स्वस्थ जीवन बनाने के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित किया, राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया
InsuranceDekho Plans To Onboard One Lakh Agents Throughout The Country
Seagram’s 100 Pipersis‘Now Funding Tomorrow’ with the Launch of India’s First NFT dedicated to Tree ...