विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील ओवरफ्लो

संभागीय आयुक्त, कलक्टर व विधायकगण ने पूजा अर्चना कर खोले गेट, नजारा देखने उमड़ पड़ा शहर
उदयपुर ।
शहर की शान विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील लबालब होकर ओवरफ्लो हो गई। गणेश चतुर्थी की पूर्वसंध्या पर मंगलवार को उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता, युडीए आयुक्त राहुल जैन, समाजसेवी गजपालसिंह आदि ने हजारों शहरवासियों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर फतहसागर के गेट खोले। इसके साथ ही समूचा उदयपुर खुशी से झूम उठा। पाल पर मौजूद लोगों ने जयकारे लगाकर खुशी व्यक्त की।


उदयपुर में गत दिनों हुई लगातार बारिश से झीलों में तेजी से पानी की आवक हो रही है। फतहसागर का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। मंगलवार सुबह तक झील का जलस्तर 13 फीट की कुल क्षमता के मुकाबले 12 फीट 2 इंच तथा दोपहर तक 12 फीट 10 इंच तक पहुंच गया। इस पर जल संसाधन विभाग के अधिकरियों ने शाम 4 बजे गेट खोलना प्रस्तावित किया। निर्धारित समय से ठीक पहले आमजन को अलर्ट करने के लिए सायरन बजाया गया। इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने डाउन स्ट्रीम का जायजा लिया, ताकि पानी के बहाव से जनहानि नहीं हो। इसके पश्चात जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने विधिवत पूजा अर्चना की। जिला कलक्टर ने श्रीफल वधेर कर जल देवता को पुष्प अर्पित किए। इसके पश्चात एक-एक करके फतहसागर के 4 गेट खोले गए। इस दौरान जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज जैन सहित प्रशासन, युडीए, जल संसाधन विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।
गेट खुलने के साथ ही रपट पर जलराशि बहना शुरू हो गई। यह देखकर लोगों का उत्साह दुगुना हो गया। आमजन व पर्यटकों ने जयकारे लगाकर स्वागत किया। पाल पर लोगों का जमघट लगा रहा। लोगों ने सेल्फी लेकर तथा रिल्स बनाकर इंजॉय किया।
विधायक श्री जैन एवं श्री मीणा सहित संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने शहर की सभी झीलों सहित बांध-तालाबों के लबालब होने पर जिलेवासियों को बधाई दी।साथ ही जल स्रोतों के आसपास भ्रमण के दौरान सावधानी बरतने की भी अपील की, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो।
बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही फतहसागर झील के गेट खुलने का शहरवासियों को इंतजार रहता है। इस वर्ष पिछले साल की तुलना में करीब 13 दिन पहले झील ओवरफ्लो हुई। पिछले साल 7 सितम्बर 2024 को गणेश चतुर्थी के दिन फतहसागर के गेट खोले गए थे।

Related posts:

पिम्स उमरड़ा में सीआरटी-डी मशीन लगाई

टोक्यो में दिव्यांग खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी

दुर्लभ बीमारी से ग्रसित किशोर की सफल सर्जरी

महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

कांग्रेस सरकार ने राष्ट्रपति अभिभाषण में 20 सालों में केवल तीन बार आदिवासी शब्द का उपयोग किया, मोदी ...

धरती को हरा भरा बनाने में सभी करें सहयोगः जिला कलक्टर

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा : ओपियोइड विषाक्तता मामलों के लिए आशा की किरण

वीआईएफटी के स्टूडेंट कर रहे हैं ‘हम नहीं सुधरेंगे’ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक

Bank of Baroda spreads the message of environmental protection with 'Remove Plastic' campaign

गिर्वा और गोगुन्दा के दिव्यांगजन हुए लाभान्वित

Indira IVF’s first-born Navya, the flagbearer in the quest to eradicate infertility, celebrates her ...

फ्लिपकार्ट ने ग्रामीण महिलाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया