विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील ओवरफ्लो

संभागीय आयुक्त, कलक्टर व विधायकगण ने पूजा अर्चना कर खोले गेट, नजारा देखने उमड़ पड़ा शहर
उदयपुर ।
शहर की शान विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील लबालब होकर ओवरफ्लो हो गई। गणेश चतुर्थी की पूर्वसंध्या पर मंगलवार को उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता, युडीए आयुक्त राहुल जैन, समाजसेवी गजपालसिंह आदि ने हजारों शहरवासियों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर फतहसागर के गेट खोले। इसके साथ ही समूचा उदयपुर खुशी से झूम उठा। पाल पर मौजूद लोगों ने जयकारे लगाकर खुशी व्यक्त की।


उदयपुर में गत दिनों हुई लगातार बारिश से झीलों में तेजी से पानी की आवक हो रही है। फतहसागर का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। मंगलवार सुबह तक झील का जलस्तर 13 फीट की कुल क्षमता के मुकाबले 12 फीट 2 इंच तथा दोपहर तक 12 फीट 10 इंच तक पहुंच गया। इस पर जल संसाधन विभाग के अधिकरियों ने शाम 4 बजे गेट खोलना प्रस्तावित किया। निर्धारित समय से ठीक पहले आमजन को अलर्ट करने के लिए सायरन बजाया गया। इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने डाउन स्ट्रीम का जायजा लिया, ताकि पानी के बहाव से जनहानि नहीं हो। इसके पश्चात जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने विधिवत पूजा अर्चना की। जिला कलक्टर ने श्रीफल वधेर कर जल देवता को पुष्प अर्पित किए। इसके पश्चात एक-एक करके फतहसागर के 4 गेट खोले गए। इस दौरान जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज जैन सहित प्रशासन, युडीए, जल संसाधन विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।
गेट खुलने के साथ ही रपट पर जलराशि बहना शुरू हो गई। यह देखकर लोगों का उत्साह दुगुना हो गया। आमजन व पर्यटकों ने जयकारे लगाकर स्वागत किया। पाल पर लोगों का जमघट लगा रहा। लोगों ने सेल्फी लेकर तथा रिल्स बनाकर इंजॉय किया।
विधायक श्री जैन एवं श्री मीणा सहित संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने शहर की सभी झीलों सहित बांध-तालाबों के लबालब होने पर जिलेवासियों को बधाई दी।साथ ही जल स्रोतों के आसपास भ्रमण के दौरान सावधानी बरतने की भी अपील की, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो।
बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही फतहसागर झील के गेट खुलने का शहरवासियों को इंतजार रहता है। इस वर्ष पिछले साल की तुलना में करीब 13 दिन पहले झील ओवरफ्लो हुई। पिछले साल 7 सितम्बर 2024 को गणेश चतुर्थी के दिन फतहसागर के गेट खोले गए थे।

Related posts:

उदयपुर के विवेक बंगाल में कांग्रेस के चुनाव कार्डिनेटर

आदर्श औषधालय प्रत्येक जिले में हो- राजीव भट्ट

कोरोना प्रोटोकाल से मनाई जायेगी भामाशाह जयंती

ICMM CEO Rohitesh Dhawan Visits Hindustan Zinc, commends its Innovation and ESG Leadership

हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस ने जावर में शुरू किया मेगा वृक्षारोपण अभियान

जिंक स्मेल्टर देबारी में एटीएस के साथ आतंकवादी हमले और बंधको छुडाने की माॅक ड्रिल

उदयपुर-सिरोही हाईवे के ब्लैक स्पॉट्स सुधरेंगे, 100 करोड़ का बजट जारी

भोजनशाला में भोजन वितरण

रोटरी क्लब ऑफ फ्लोरियल मॉरीशस से रोटी क्लब मीरां का फ्लैग एक्चेंज

प्लास्टिक के विकल्प कम्पोस्टेबल प्रोडक्ट्स पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस शुरू

हिन्दुस्तान जिंक को मिला पीपल फर्स्ट एचआर एक्सीलेंस अवार्ड 2021

Pride Month: Hindustan Zinc announces inclusivepolicy forhigher education oftransgender employees