उदयपुर का चैंपियन: रेयांश नेशनल किक बॉक्सिंग में चमके, सिल्वर मेडल अपने नाम किया

37 किलो वेट कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन, परिवार और कोच को बेटे पर गर्व, भविष्य में देश के लिए गोल्ड लाने का संकल्प

उदयपुर। उदयपुर के बड़गांव क्षेत्र की न्यू महालक्ष्मी नगर कॉलोनी निवासी रेयांश उपाध्याय ने नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता चेन्नई में आयोजित हुई थी।


रेयांश 37 किलो वेट कैटेगरी में स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीतने के बाद नेशनल स्तर पर पहुंचे थे। नेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने हरियाणा, ओडिशा और तमिलनाडु के खिलाड़ियों को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में कड़ी टक्कर देते हुए रेयांश महज एक प्वाइंट से महाराष्ट्र के खिलाड़ी से परास्त हुए और सिल्वर मेडल अपने नाम किया। रेयांश ने फाइनल में भी अपनी पूरी मेहनत से बॉक्सिंग की। रेयांश की इस उपलब्धि से उनके कोच भूपेंद्र सिंह और मिक्स मार्शल आर्ट बेदला अकादमी की पूरी टीम बेहद उत्साहित है।
रेयांश की मां पल्लवी ने बताया कि स्टेट लेवल पर गोल्ड जीतने के बाद बेटा दिन-रात अभ्यास में जुटा रहा। उनकी कोशिश नेशनल स्तर पर गोल्ड लाने की थी, लेकिन सिल्वर मेडल जीतने पर भी परिवार बेहद गर्वित है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में रेयांश न केवल राजस्थान बल्कि देश के लिए भी गोल्ड मेडल लेकर आएंगे। रेयांश के कोच भूपेंद्र सिंह और कैलाश भारती ने पूरी मेहनत करते हुए रोजाना 1 घंटे की प्रैक्टिस को बढ़ाकर नेशनल में चयन होने के बाद 4 से 5 घंटे का प्रशिक्षण दिया और यही वजह रही कि रेयांश फाइनल में पहुंचे और सिल्वर मेडल लाने में सफल हुए।
रेयांश उपाध्याय पूर्व में भी कई बड़े मंचों पर मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने 2018 की पांचवी जिला इंटर स्कूल कूड़ो चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल, 2018-19 की स्टेट कूड़ो एमएमए चैंपियनशिप में गोल्ड, 2019 की छठी स्टेट चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल और 2025 में स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।

Related posts:

8 वर्षीय आहना कर रही है कथाओं, भजन व शास्त्रीय नृत्य के माध्यम से बच्चों में सांस्कृतिक चेतना का प्र...

नव्या है इंदिरा आईवीएफ की पहली किलकारी

मेतियाबिन्द का आॅपरेषन अब बहुत कम दरों में

उदयपुर के कराते खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

World Quality Day: Hindustan Zinc Reaffirms Commitment to Superior Product Quality & Innovation

अकादमियों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नहीं हुआ ओपीएस पेंशन का भुगतान

नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में उत्तरी ध्रुव के एडवेंचर

सीआईडी जोन उदयपुर के चार पुलिसकर्मी सेवा चिन्हों से सम्मानित

हिंदुस्तान जिंक द्वारा ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को उच्च शिक्षा के लिए समावेशी नीति की घोषणा

जीतो प्रीमियर लीग में उदयपुर टीम बनी विजेता

‘स्मृतियां’ कार्यक्रम में संगीत की जुगलबंदी कराएगी रेगिस्तान का अहसास

विवेक से करें सोशल मीडिया का उपयोग : प्रशांत अग्रवाल