उदयपुर। हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर नाइयों की तलाई स्थित श्री 1008 जाग्रत हनुमानजी मंदिर में हनुमानजी को स्वर्ण बरक और चांदी के डंकों की विशेष आंगी धारण कराई जाएगी। इस उपलक्ष्य में हनुमानजी को भव्य छप्पन भोग धराया जाएगा। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिर परिसर मेें आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है।