सामुदायिक भवन से 300 से अधिक सखी महिलाएं बढेंगी आत्मनिर्भरता की ओर, होगीं सषक्त
उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक अपने संयंत्र के आसपास सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्य प्रभावी रूप से करता रहा है। इसी क्रम में देबारी स्मेल्टर के आस-पास के समुदाय के कल्याण एवं षिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बिछड़ी ग्राम पंचायत के गायरा मंगरी में ज़िंक द्वारा नवनिर्मित सामुदायिक हाॅल एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिका षौचालय का उद्घाटन किया गया।
सोषल डिस्टेंसिंग एव कोविड 19 के संक्रमण के बचाव के लिए आवष्यक सभी सर्तकता सुनिष्चित करते हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिंक की सीएसआर हेड अनुपम निधि, बिछड़ी राउमावि की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुनीता बोरीवाल, ग्राम सचिव हरीष सुथार, जन प्रतिनिधियों बाबूसिंह देवड़ा, जगन्नाथ सुथार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अनुपम निधि ने सखी परियोजना से जुडी महिलाओं से आव्हान किया कि वे लघु उद्योगों और आजीविका के अन्य संसाधनों से जुड़ कर नये आयाम स्थापित करें। जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर जिंक द्वारा किए गये नियमित विकास कार्यों की प्रषंसा एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं के लिए किए गये इस कार्य से महिला सषक्तिकरण को बल मिलने के साथ ही सही मायने में ग्रामीण विकास को गति मिलेगी। सामुदायिक हाॅल को सखी महिलाओं के लिए हब के रूप में महिला समूहों और ग्राम स्तरीय बैठकों के साथ ही लघु उद्योगों एवं 300 से अधिक सखी महिलाओं के सषक्तिकरण हेतु उपयोग में लिया जाएगा।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिछड़ी में शौचालय का निर्माण बालिका षिक्षा को बढ़ावा देने और बेहतर शैक्षिक सुविधाएं प्रदान करने के उद्धेष्य से किया गया है। बालिका षौचालय की उपलब्धता से छात्राओं को सुविधा मिलने से विद्यालय छोड़ने की संख्या दर में भी कमी होगी। समारोह के दौरान जिंक के वृक्षारोपण अभियान के तहत् उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अभियान के तहत् 6 हजार 5 सौ से भी अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा।
कार्यक्रम में हेड टेक्नोलॉजी सेल जिंक स्मेल्टर देबारी राकेश रोहिल्ला, हेड इलेक्ट्रिकल रामलाल शर्मा, हेड सिक्योरिटी एंड एडमिन, विनोद चावरे, हनुमान वन विकास समिति के डायरेक्टर राजकरन यादव और समुदाय के सदस्य एवं सखी समूह की महिलाएं उपस्थित थी।
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा बिछड़ी में नवनिर्मित सामुदायिक भवन एवं बालिका षौचालय का उद्घाटन
Former Partner, EY and a former CEO join Hindustan Zinc Board
उदयपुर में कोरोना ब्लास्ट, 89 संक्रमित मिले
साध्वीश्री सुदर्शना श्रीजी एवं सहवर्ती साध्वीश्री ठाणा 5 का मंगल चातुर्मास प्रवेश
Double swoop for Hindustan Zinc – Chanderiya and Debari units win prestigious ‘Sword of Honour’ from...
जिंक की कायड़ माइन राजस्थान की एकमात्र 5-स्टार रेटिंग विजेता से पुरस्कृत
नि:शुल्क आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर 01 नवंबर को
Hindustan Zinc’s Krishi Seva Kendra helping farmers to improve their livelihood
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कुलदेवी बाण माताजी की विशेष पूजा-अर्चना कर मेवाड़ में खुशहाली की कामना ...
आरजू की डॉक्टर बनने की ख्वाहिश
आईसीडी-11 एवं आई.सी.एफ. कार्यक्रम का आयोजन
संवत्सरी आत्म-समीक्षा का पर्व
डॉ. महेंद्र भानावत कला समय लोकशिखर सम्मान से सम्मानित