वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के लिए हिन्दुस्तान जिंक ने आधिकारिक मैराथन मेडल का किया अनावरण

मैराथन में लाखो रुपये से अधिक का पुरस्कार पूल एवं सभी प्रतिभागियों को जिंक आधारित मेडल मिलेगा
उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत)।
विश्व की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड जिंक उत्पादक कंपनी, हिंदुस्तान जिंक ने वेदांता हिंदुस्तान जिंक सिटी हाफ मैराथन के दूसरे एडिशन के मेडल का अनावरण किया। यह मैराथन 21 सितंबर को उदयपुर के फील्ड क्लब से शुरू होगी। इस बार देश के 27 राज्यों से 7 हजार से अधिक धावकों के प्रतिभागिता करने की उम्मीद है, जो पिछले साल के रिकॉर्ड से कहीं अधिक है।  औपचारिक रूप से इस आयोजन की शुरूआत के लिए उदयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैराथन से जुड़ी जानकारी दी गई। पदक के अनावरण प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम के दौरान हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा, एबीसीआर के डॉ. मनोज सोनी और हिंदुस्तान जिंक के अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया।
वेदांता हिन्दुस्तान जिंक सिटी हाफ मैराथन के दूसरे एडिशन के लिए अनावरण किया गया यह मेडल विरासत का प्रतीक है। हिन्दुस्तान जिंक के शुद्ध जिंक से बना यह मेडल, धावकों और मेटल दोनों की दृढ़ संकल्प और मजबूती की पहचान को दिखाता है। मैराथन की थीम, रन फाॅर जीरो हंगर, सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है और कुपोषण मुक्त भारत के उद्धेश्य के साथ  है। मैराथन का पहला संस्करण जिंक की समृद्ध विरासत के साथ झीलों के शहर उदयपुर की पहचान को जिंक सिटी की पहचान का भी प्रतीक है। जिंक माइनिंग का 2,500 साल से अधिक पुराना इतिहास है, जिसने कांस्य युग के दौरान देश की उन्नति को गति दी।
3 लाख के नकद एवं अन्य पुरस्कार के साथ, यह मैराथन इस दौड में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शीर्ष धावकों के साथ शांत फतेहसागर झील के चारों ओर एवं अरावली पर्वतमाला का अनुभव करने का अवसर प्रदान करेगी। वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन में 5 किमी, 10 किमी, 21 किमी एवं रेस वीथ चैंपियंस की अलग-अलग श्रेणियां होंगी, फिनिशरर्स को शहर की सुंदरता का अनुभव करने के साथ- साथ हिंदुस्तान जिंक द्वारा उत्पादित बेहतरीन जिंक से बने विशिष्ट मेडल प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इस मैराथन में प्रोफेशनल एथलीट, सीनियर सिटिजन, दिव्यांग और बच्चे शामिल होंगे, जो इसे सामुदायिक भावना का उत्सव बनाते हैं।
पदक लॉन्च पर, हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ और उत्साही मैराथनर अरुण मिश्रा ने कहा कि वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन सिर्फ एक खेल इवेंट नहीं है, बल्कि यह फिटनेस, समावेशन और सामुदायिक भावना का उत्सव है। हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि इसमें दुनिया भर के धावक शामिल हो रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए हम न सिर्फ स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि उदयपुर के पर्यटन और लोकल अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देते हैं। ग्रामीण कुपोषण को मिटाने के मिशन का उद्धेश्य में सहयोग करने के लिए है। हमारा लक्ष्य सभी को एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
प्रतिभागियों के अनुभव को बढ़ाने के लिए, एबीसीआर द्वारा विशेष व्यवस्था की जाएगी, हाइड्रेशन स्टेशन मार्ग के साथ स्थित होंगे, जो आवश्यक जलपान प्रदान करेंगे एवं वेन्यू पार्टनर फील्ड क्लब उदयपुर होगा। इसके अतिरिक्त, अनुभवी फिजियोथेरेपिस्ट और डॉक्टरों द्वारा संचालित चिकित्सा स्टेशन और आराम करने के स्थान मेडिकल पार्टनर गीताजंली हाॅस्पीटल द्वारा उपलब्ध होंगे। वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन तीन अलग-अलग श्रेणियां होंगी प्रतिभागी उदयपुर की विरासत से समृद्ध मार्ग महाराणा प्रताप स्मारक, सहेलियों की बाड़ी जैसे हरे-भरे बगीचे और प्रतिष्ठित नीमच माता मंदिर पहाड़ी जैसे प्रतिष्ठित स्थलों के बीच से गुजरेगी।
19 व 20 सितंबर को मैराथन का बिब एक्सपो, एवं साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम और परफॉर्मेंस भी होंगे। यह मैराथन नंदघर द्वारा शुरू किए गए रन फाॅर जीरो हंगर की नेक भावना के साथ जुडा है, जिसे अनिल अग्रवाल फाउंडेशन ने बढ़ावा दिया है। इसके तहत हजारों बच्चों को पोषण पैकेट दिए जाते हैं, जिससे हर कदम एक स्वस्थ और कुपोषण-मुक्त समाज बनाने की दिशा में अग्रसर हो रहा है।

Related posts:

वल्लभनगर की राजनीति में भूचाल

कोरोना के खात्मे के लिए बड़लेश्वर महादेव मंदिर में यज्ञ और विशेष पूजा

पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा को मिली एनएबीएच की मान्यता

सात्विक खानपान से व्यवहार व विचार में शुद्धता  : प्रशांत

'अपनों से अपनी बात ' आज से

प्रो भाणावत सुविवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवम स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमैन बने

उदयपुर से अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना

महाराणा जगत सिंह काल से संजोई आस्था: हाथी पर विराजमान अनूठी प्रतिमा और जगदीश मंदिर के बचे पत्थरों से...

हनुमान जयंती पर जागृत हनुमानजी की विशेष पूजा-अर्चना

लाल बावा के जन्मदिवस के उपलक्ष में श्रीजी प्रभु में तीन दिवसीय मनोरथ का होगा भव्य आयोजन

महाश्रमणोस्तु मंगलम भक्ति संध्या में झूमे श्रद्धालु

PIMS Umarda Hospital in Udaipur: A Beacon of Hope for Opioid Intoxication Cases