उदयपुर : महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, उदयपुर की टीम ने 4 से 9 सितंबर तक कोटा कैरियर पब्लिक स्कूल, वासनी कला, मावली में आयोजित 69 जिला स्तर गर्ल्स शतरंज खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। अंडर 14 छात्रा वर्ग की टीम में दृष्टि सुखवाल, जोयल कौर, सौम्या सचदेव, ख़ुशमिता पालीवाल एवं नीरल डांगी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर टीम इवेंट में रनरअप ट्रॉफी हासिल की। व्यक्तिगत स्पर्धा में ख़ुशमिता पालीवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तर के लिए चयनित हुई। विद्यालय के मानद निदेशक सतीश कुमार शर्मा ने टीम को बधाई दी।
गर्ल्स शतरंज खेल प्रतियोगिता में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल रनरअप
