दीपावली के अवसर पर आयोजित स्वागत द्वार प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

विजेताओं को नगद पुरस्कार से किया जायेगा सम्मानित
उदयपुर।
जिला प्रशासन एवं नगर निमग की ओर से दीपावली के अवसर पर शहर के प्रमुख चौराहों पर आयोजित स्वागत द्वार सजावट प्रतियोगिता का परिणाम मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा घोषित कर दिया गया है। अति. जिला कलक्टर (शहर) जितेन्द्र ओझा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी में 10 एवं द्वितीय श्रेणी में 26 समेत कुल 36 टेन्ट व्यवसायियों ने भाग लिया था। प्रथम कैटेगरी में निर्णायक मंडल ने देहली गेट चौराहे पर अप्सरा टेन्ट हाउस द्वारा लगाये गये स्वागत द्वार को प्रथम घोषित किया है। इसी प्रकार देहली गेट ज्योति स्टोर पर राज कमल टैन्ट हाउस द्वारा लगाये गये स्वागत द्वार को द्वितीय स्थान तथा चैतक चौराहे पर डेकोर टेन्ट हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। तीनो विजेताओं को क्रमशः एक लाख 25 हजार, एक लाख, तथा 75 हजार का नकद पारितोषिक प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय कैटेगरी में बोहरा गणेशजी पर विनायक टेन्ट हाउस द्वारा लगाये गए स्वागत द्वार को प्रथम स्थान, माली कॉलोनी रोड पर राज लक्ष्मी टेन्ट हाउस द्वारा लगाये गये स्वागत द्वार को द्वितीय स्थान तथा दुर्गा नर्सरी चौराहे पर शर्मा टेन्ट हाउस द्वारा लगाये गये स्वागत द्वार को तीसरा स्थान मिला है। द्वितीय कैटेगरी में विजेतओं को क्रमश 75 हजार, 51 हजार, 31 हजार का नकद पारिपोषिक दिया जायेगा तथा शेष प्रतिभागियों को 15 हजार रूपये का पारितोषिक प्रदान किया जायेगा।

Related posts:

विश्व संगीत दिवस पर संगीत प्रेमियों को वेदांता उदयपुर वल्र्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2022 की सौगात

तीन संतों का आध्यात्मिक मिलन

राजस्थान विद्यापीठ के कंप्यूटर विभाग में 28 विधार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट में चयन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम

सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का निधन

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल का 51वां स्थापना दिवस समारोह

एडिप योजना में दिव्यांगों को दिए सहायक उपकरण

महिंद्रा ब्लेजो लॉन्च के तीन साल के भीतर देश के सबसे ईंधन-कुशल ट्रक के रूप में स्थापित

इंद्रदेव को रिझाने किया अनूठा टोटका, महिलाओं ने फोड़ी गंदे पानी की मटकियां

अपने जीवन में हम सब हैं सुपरस्टार्स : डॉ. अग्रवाल

दिव्यांगों ने खेली फूल होली

राज्यपाल ने लक्ष्यराज के आमंत्रण पर सिटी पैलेस संग्रहालय का किया अवलोकन