उदयपुर (डॉ. तुक्तक भानावत ) : उदयपुर में हुई शाही शादी में बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई नामचीन कलाकार और व्यापारिक जगत की हस्तियो ने शिरकत की । 21 नवंबर शुरू हुई शाही शादी में रविवार को एनआरआई दूल्हा वामसी गड़ीराजू और यूएस मूल की रहने वाली दुल्हन नेत्रा मंटेना हिन्दू रीती रिवाज़ से वैवाहिक बंधन में बंधे। सुबह 10 से 3 बजे तक जगमंदिर पैलेस में शादी को रस्मो का आयोजन हुआ । इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी मौजूद थे। शाम को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया। रात को अमेरिकन पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज की प्रस्तुति होगी।

इससे पूर्व अमेरिकी शनिवार रात को नोरा फतेही के डांस ने सभी मेहमानों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद कनाडा की सर्क डू सोलेइल एंटरनमेंट कम्पनी के आधुनिक सर्कस के कलाकारों की प्रस्तुतियों ने मेहमानों को आश्चर्यचकित कर दिया। सर्कस में कलाकारों ने आसमान की ओर रस्सी से बांधे गए करीब 300-400 गुब्बारों के बीच लटके दो कपड़ो के जॉइंट पर अपना बैलेंस बनाते हुए कला का प्रदर्शन किया।
