राज्य सरकार की उपलब्धियां पहुँचे जन जन तक, दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों को बनाएं सफल :- जिला कलेक्टर मेहता

मुख्य सचिव की वीसी से जुड़े कलेक्टर-एडीएम समेत अन्य अधिकारी
उदयपुर।
वर्तमान राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश भर में 10 दिसंबर से विविध राज्य एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होने हैं। इस संबंध में तैयारियों की समीक्षा एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करने हेतु गुरुवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि राज्य सरकार की उपलब्धियां जन – जन तक पहुंचे और शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम और गतिविधियां सफल रूप से आयोजित हो इस हेतु पूरी ऊर्जा के साथ जुट जाएं।
वर्तमान राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस, 11 दिसंबर को एनआरआर चौप्टर्स के साथ संवाद, बदलता राजस्थान-बढ़ता राजस्थान रथों की रवानगी, 12 दिसंबर को नवाचार दिवस सहित 25 दिसंबर तक स्वच्छता कार्यक्रम, सड़क सुरक्षा अभियान, वर्तमान सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर राज्य स्तरीय मुख्य समारोह, राज्य एवं जिला स्तरीय प्रदर्शनियों का आयोजन, राजकीय कार्यालय में साफ-सफाई अभियान, ग्रामीण एवं शहरी फॉलो अप सेवा शिविरों का आयोजन, महिला सम्मेलन, किसान सम्मेलन, रन का विकसित राजस्थान मैराथन, युवा-रोजगार दिवस, पर्यावरण संरक्षण अभियान, पर्यटन कांक्लेव, सुशासन दिवस सहित विविध गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
बैठक के दौरान कलेक्टर मेहता ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए आयोजनों को सहयोगी विभागों से समन्वय के साथ सफल बनाने की बात कही। बैठक पश्चात जिला कलेक्टर मेहता समेत समस्त अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित मुख्य सचिव की बैठक में भी शामिल हुए। वीसी के दौरान मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास द्वारा भी राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी,एडीएम शहर जितेंद्र ओझा, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts:

जागरूकता अभियान में दी सडक़ दुर्घटना से बचाव की जानकारी

पिम्स में मरीज के फेंफड़े में हरी फफूंद का सफल इलाज

एओएमएसआई द्वारा उदयपुर में मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के स्नातकोत्तर छात्रों के लिए फाउंडेशन एवं स्किल्स ...

एचडीएफसी बैंक ने ग्लोबल ट्रेड एंड फॉरेक्स टॉक्स की शुरुआत की

फेडेक्स द्वारा आयोजित एसएमई कनेक्ट 2019 में लघु मध्यम व्यवसायी की औद्योगिक चुनौतियों पर मंथन

उदयपुर के छात्रों का 2023 -24 ओलंपियाड पुरस्कारों में उत्कृष्ट प्रदर्शन

Hindustan Zinc fights back the Scare of Lumpy Skin Disease through its ‘SAMADHAN’ Project

बर्गर का दीवाना है उदयपुर: हाउ इंडिया स्विगीड 2023 ट्रेंड्स में आलू टिक्की बर्गर और स्पेशल थाली ने म...

Hindustan Zinc ensures continuity of learning &mock exam preparation for board examinees under Shiks...

जिंक फुटबॉल अकादमी ग्रुप स्टेज में अपराजित रही

डॉ. भगवानदास राय प्रेसिडेन्ट चुने गए

ट्रूकॉलर और साइबरपीस फाउंडेशन ने नुक्कड़ नाटकों से दी साइबर सुरक्षा की जानकारी