युवा संसद की नेता प्रतिपक्ष हिमानी श्रीमाली का उदयपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत, बालिकाओं पर अत्याचार का विषय उठाया था सदन में

उदयपुर। मावली तहसील के छोटे से गांव सवानिया की रहने वाली हिमानी श्रीमाली ने युवा संसद में किशोर-किशोरियों से जुड़े मामलों को पुरजोर तरीके से सदन में उठाया। युवा संसद में वह नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रही थी। अपने जोरदार उद्बोधन के बाद पूरा सदन तालिया से गूंज उठा था और आज जब वह उदयपुर पहुंची तो उदयपुर रेलवे स्टेशन से लेकर उनके स्कूल तक जोरदार स्वागत किया गया।
युवा संसद में अपने शानदार उद्बोधन के बाद सोशल मीडिया पर हिमानी श्रीमाली का पूरा वीडियो खूब वायरल हुआ सभी ने उनके बोलने के अंदाज, विषय पर पकड़ और बालिकाओं से जुड़े मामलों को अपने अंदाज में सदन में उठाने की प्रशंसा की। आज जब हिमानी श्रीमाली उदयपुर पहुंची तो रेलवे स्टेशन पर श्रीमाली मेवाड़ समाज के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली के नेतृत्व में कई प्रतिनिधियों ने और परिवार के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। हिमानी का रेलवे स्टेशन पर माला पहनकर उनके पिता अशोक श्रीमाली, नाना कुंदन लाल श्रीमाली और परिवार के अन्य सदस्य द्वारा स्वागत किया गया। यही नहीं यहां से लोपड़ा स्थित अपने स्कूल पहुंची, जहां भी स्कूल के स्टाफ और ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर हिमानी की हौसला अफजाई की।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोपड़ा में कक्षा 12वीं की छात्रा हिमानी श्रीमाली जिला स्तरीय प्रबल कार्यक्रम के तहत युवा संसद के लिए चयनित हुई विशेष सत्र में राजस्थान विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की मौजूदगी में युवा संसद का आयोजन हुआ था इस दौरान हिमानी श्रीमाली ने किशोर-किशोरियों के मानसिक स्वास्थ्य, शिक्षा से जुड़ी चुनौतियों, सामाजिक संवेदनशीलता तथा युवाओं की भूमिका जैसे गंभीर विषयों पर सशक्त रूप से अपनी बात रखी। उसकी स्पष्ट अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास और तार्किक प्रस्तुति ने सभी उपस्थित जनों को प्रभावित किया। हिमानी श्रीमाली ने बालिकाओं पर होने वाले यौन उत्पीड़न के मामलों को भी बड़े आत्मविश्वास के साथ सदन में उठाया और उनके बोलने के अंदाज में सभी को प्रभावित किया। यही नहीं उनके उद्बोधन के बाद पूरा सदन तालिया से गूंज उठा।
हिमानी एक साधारण परिवार से आती है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपने मेंटॉर शिक्षक श्रीमती माला रामावत, विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा समस्त शिक्षकों को दिया। हिमानी ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम के दौरान उसे अपने मेंटर शिक्षक माला रामावत द्वारा कदम-कदम पर मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा, जिसने उसे आत्मविश्वास के साथ मंच पर अपनी बात रखने में मदद की। हिमानी की इस उपलब्धि से न केवल उसका परिवार, बल्कि उसका विद्यालय, गांव सवानिया और पूरा मावली क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है।

Related posts:

नारायण सेवा संस्थान का पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत अभियान

प्रभारी मंत्री जाट ने दी चार वर्षीय विकास कार्यों की जानकारी

भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस: दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू

30 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी सात दिन के रिमांड ...

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने घाटारानी माताजी की विशेष पूजा-अर्चना कर मेवाड़ में सुख-समृद्धि की कामना की

मुख्यमंत्री ने उदयपुर के लाभार्थियों से किया संवाद

हिन्दुस्तान जिंक के शिक्षा संबंल कार्यक्रम में इस वर्ष लाभान्वित हो रहे 1500 से अधिक विद्यार्थी

अशोक लेलैंड की नवीनतम रेंज ‘एवीटीआर’ उदयपुर के ग्राहकों को डीलिवर

फील्ड क्लब क्रिकेट कार्निवल-3 का आगाज बुधवार से

जोधपुर के स्पार्टन्स क्लब ने जीता पिम्स मेवाड़ कप

संतों का आध्यात्मिक मिलन एवं मंगल भावना समारोह

Hindustan Zinc Wins 6th CSR Health Impact Awards 2022