अब उदयपुर में होगा लीवर ट्रांसप्लांट, रोबोटिक हार्ट एवं अन्य सर्जरी

पहली बार लीवर ट्रांसप्लांट एवं रोबोटिक व मिनिमल इंवेंसिव हार्ट सर्जरी संभव
उदयपुर।
जीबीएच ग्रुप के बेडवास स्थित जीबीएच जनरल एवं कैंसर हॉस्पिटल ने सर्जरी के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए बसंती पंचमी, जो कि नए जीवन का प्रतीक है, के मौके लीवर ट्रांसप्लांट (यकृत प्रत्यारोपण) सेवा, रोबोटिक एवं मिनिमल इंवेंसिव हार्ट सर्जरी, 4 आर्म रोबोटिक जनरल सर्जरी, आर्थोपेडिक रोबोटिक सर्जरी तथा ब्रेस्ट कैंसर क्लिनिक की ऐतिहासिक शुरुआत एक साथ की है। यह अस्पताल दक्षिणी राजस्थान का पहला ऐसा अस्पताल बन गया है, जहां एक ही परिसर में ऐसी अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी।
जीबीएच ग्रुप के चेयरमैन डॉ. कीर्ति कुमार जैन ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से मेरी माता, भाई और पिता के नाम को समर्पित जीबीएच ग्रुप चिकित्सा क्षेत्र में आधुनिक तकनीक से उदयपुर में इलाज देने के लिए सतत प्रयासरत रहा है। इसमें अनेक पहल की है जैसे – शहर को पहला मल्टी सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पहला कैंसर हॉस्पिटल, पहली पीपीपी एमआरआई, पहला एनएबीएच हॉस्पिटल, पहला ट्रोमा सेंटर, पहली लीनेक रेडिएशन मशीन, राजस्थान की इकलौती एवं दुनिया की आधुनिक टोमोथेरेपी रेडिएशन मशीन ग्रुप के हॉस्पिटल में मरीजों के लिए दी है। ऐसा ही अब लीवर और कार्डियेक सर्जरी के लिए प्रयास किया गया है। जीबीएच जनरल हॉस्पिटल में अनुभवी लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. सौरभ सिंघल दिल्ली एम्स व यूएस से प्रशिक्षित है और अब तक सैकड़ों सफल लीवर ट्रांसप्लांट कर चुके है। वे अब जीबीएच जनरल हॉस्पिटल में सेवाएं देंगे। इसी तरह रोबोटिक एवं मिनिमल इंवेंसिव कार्डियेक सर्जरी भी उदयपुर में पहली बार संभव होगी। इसके लिए कार्डियेक सर्जन डॉ. धनंजय कुमार बंसल जो दिल्ली एवं पूना के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल से प्रशिक्षित है। इनकी सेवाएं भी नियमित रूप से जीबीएच जनरल हॉस्पिटल में रहेगी। कार्डियेक सुविधा के लिए एक पृथक विंग तैयार की गई है, जिसमें उदयपुर के जाने-माने इंटरवेंशनल कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. एसके कौशिक, डॉ. कपिल भार्गव, डॉ. डैनी मंगलानी, डॉ. सन्नी यादव, डॉ. हितेश यादव की टीम के साथ मिनिमल कार्डियेक सर्जन डॉ. धनंजय कुमार बंसल भी जुड़ गए है। अब कार्डियेक सर्जरी के लिए मरीज की पूरी छाती खोलने की जरूरत नहीं होगी, सिर्फ छोटे छेद से रोबोट हार्ट सर्जरी करना उदयपुर में संभव होगा।
आधुनिक जनरल सर्जरी के लिए उदयपुर का पहला 4 आर्म रोबोट भी मैन ऑपरेशन थिएटर में स्थापित किया गया हैं। जनरल सर्जरी टीम के साथ रोबोटिक एवं जनरल सर्जन डॉ. सौरभ आनंद को भी टीम में जोड़ा गया है। इसके अलावा आर्थोपेडिक रोबोट भी स्थापित किया गया है, जिससे सटिक ज्वाइंट रिप्लेमेंट किए जा रहे है। इन चार सुविधाओं के साथ महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर क्लिनिक की भी शुरूआत बसंती पंचमी से की गई। इसमें विख्यात ब्रेस्ट कैंसर सर्जन डॉ. गरिमा मेहता सेवाएं देंगी।
इन सुविधाओं के लिए एनेस्थीसिया विशेषज्ञों एवं प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ की एक विशेष टीम तैनात की गई है, जो गंभीर लीवर, हृदय रोगियों को 24 घंटे सेवाएं देने के लिए पूरी तरह तैयार है। अस्पताल में अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर, हाई-टेक आईसीयू, आधुनिक डायग्नोस्टिक सुविधाएं तथा 24 घंटे सातों दिन आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे लीवर ट्रांसप्लांट को सुरक्षित और सफल बनाया जा सके।
इस सुविधा से लीवर सिरोसिस, लीवर फेल्योर, कार्डियेक फेल्योर एवं अन्य गंभीर यकृत रोगों से जूझ रहे मरीजों के लिए नई जिंदगी की उम्मीद जगेगी। इसके लिए अनुभवी सर्जन दिल्ली एम्स एवं यूएस से प्रशिक्षित डॉ. सौरभ सिंघल सहित विशेषज्ञ टीम की नियुक्ति की गई है। वर्तमान में डॉ. सौरभ की ओपीडी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
डायरेक्टर डॉ. सुरभि पोरवाल ने बताया कि लीवर ट्रांसप्लांट सहित अन्य नवीनतम सुविधाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं में शामिल कराने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू की जाएगी, ताकि जरूरतमंद मरीजों को योजनाओं के तहत निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावा अंगदान के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। चिकित्सा विशेषज्ञों और शहरवासियों ने जीबीएच जनरल हॉस्पिटल की इस उपलब्धि को उदयपुर के स्वास्थ्य क्षेत्र में मील का पत्थर बताया है। लीवर ट्रांसप्लांट एक जटिल लेकिन जीवन रक्षक प्रक्रिया है, जिसमें सही मरीज का चयन, अनुभवी टीम और सख्त प्रोटोकॉल का पालन अत्यंत आवश्यक है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए जीबीएच जनरल हॉस्पिटल में यह सेवा शुरू की गई है। इस अवसर पर डीन एवं वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विनय जोशी, डायरेक्टर डॉ. सुरभि पोरवाल, जनरल सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता तिवारी, डॉ. गरिमा मेहता मौजूद रहे।

Related posts:

हिन्दुस्तान जिंक ने प्रतिष्ठित आरईएसीएच, बीआईएस और एलबीएमए सर्टिफिकेशन के साथ अपनी ग्लोबल लीडरशिप को...

‘उदयपुर डायरी… दी सिटी ऑफ रॉयल्स’ का डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया विमोचन

पिम्स, उमरड़ा द्वारा प्राथमिक चिकित्सा पर कार्यशालाओं का आयोजन

इंटर जिंक़ बास्केट बॉल टूर्नामेंट में जावर की महिला और एसके माइन की पुरूष टीम विजेता

VEDANTA BAGS PRESTIGIOUS ‘BEST ORGANISATION CONTRIBUTING IN SPORTS’ AWARD AT FICCI INDIA SPORTS AWAR...

51 जोड़ों के सपनों और विश्वास का संगम

Paytm introduces Travel Festival Sale from 21st-23rd July 

नारायण सेवा ने की महालक्ष्मी रथयात्रा की महाआरती

Hindustan Zinc’s First All Women Mine Rescue Team Represents India at the XIII International Mine Re...

भारत के भालाफेंक पैरा-एथलीट संदीप चौधरी ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से सिटी पैलेस में भेंट की 

आरएसएमएम पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी की पहली आम सभा संपन्न

एचडीएफसी बैंक फेस्टिव ट्रीट्स 4.0 में मिलेंगे 10,000 से ज्यादा ऑफर्स