फेस्टिव ट्रीट्स 1000+ऑफर के साथ लॉन्च

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक ने अपने वार्षिक वित्तीय सेवाएं धमाका फेस्टिव ट्रीट्स को लॉन्च किया। फेस्टिव ट्रीट्स में ग्राहको को सभी बैंकिंग उत्पादों पर ऋण से लेकर बैंक खातों तक, प्रमुख ब्रांड्स और कंपनियों से 1000 से अधिक ऑफर और 2,000 से अधिक हाइपर लोकल ऑफर्स प्रदान किये जायेंगे। इस राष्ट्रीय अभियान को पराग राव, कंट्री हेड, पेमेंट बिजऩेस, मर्चेंट एक्वायरिंग सर्विसेज एंड मार्केटिंग, एचडीएफसी बैंक द्वारा डिजिटली लॉन्च किया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने अपनी विशिष्ट उपस्थिति दर्ज करवाई।
पराग राव ने कहा कि कोविड-19 के कारण इस वर्ष सभी डील्स और ऑफर्स को शाखाओं, पार्टनर स्टोर्स और डीलरशिप्स पर काउंटर के अलावा, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों को घरों से डिजिटल रूप से भी लाभ उठाने का मौका भी दिया गया है। बैंक को उम्मीद है कि त्योहारों के मौके पर मोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल और इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरीज में गारमेंट्स, ज्वैलरी और डाइनिंग-इन आदि में काफी अच्छा प्रदर्शन होगा। इस दौरान ग्राहकों को रिटेल के साथ-साथ बिजनेस कस्टमर्स के लिए ऋणों पर प्रोसेसिंग शुल्क, कम की गई ईएमआई, कैशबैक, गिफ्ट वाउचर और अधिक लाभों के साथ वित्तीय समाधानों की पूरी सीरीज में ढेरों ऑफर्स उपलब्ध होंगे। एचडीएफसी बैंक ने इन-स्टोर और ऑन-लाइन खरीद, दोनों पर छूट, कैशबैक और एक्स्ट्रा रिवॉर्ड प्वाइंट्स प्रदान करने के लिए रिटेल ब्रांड्स के साथ करार किया है। ऑनलाइन सेक्टर की बड़ी कंपनियों जैसे अमेजन, टाटाक्लिक, मिंत्रा, पेपरफ्राई, स्विगी और ग्रोफर्स भी इस दौरान स्पेशल डील्र्स की पेशकश करेंगी। जैसे प्रमुख रिटेल और कंज्यूमर ब्रांड्स जिनमें लाइफस्टाइल, बाटा, मोंटे कार्लो, विजय सेल्स, कोहिनूर, जीआरटी, ओरा जैसे बड़े नाम शामिल हैं, विभिन्न उत्पादों और सेवाओं पर 5 से 15 प्रतिशत तक कैशबैक की भी पेशकश करेंगे। अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 53 प्रतिशत शाखाओं के साथ बैंक इस फेस्टिव ऑफर योजना को देश के सबसे दूरस्थ कोनों तक ले जाने की योजना बना रहा है। इसने क्षेत्रीय स्तर पर 2000 से अधिक ऑफर के लिए हाइपरलोकल स्टोर्स और किराना स्टोर्स के साथ करार किया है। फेस्टिव ट्रीट्स कैंपेन के दौरान नए लॉन्च किए गए उत्पादों सहित सभी एप्पल उत्पादों पर, एचडीएफसी बैंक के ग्राहक 7000 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। एक दुकानदार 22.5 प्रतिशत तक कैशबैक का लाभ उठा सकता है और अपनी खरीदारी को सैमसंग, एलजी, सोनी, गोदरेज और पैनासोनिक जैसे प्रमुख ब्रांडों पर नो एक्स्ट्रा कॉस्ट ईएमआई में बदल सकता है। बैंक ऑटोमोबाइल्स ऋण, व्यक्तिगत ऋण और व्यवसाय विकास ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दे रहा है और इसके साथ ही दोपहिया ऋण पर शून्य प्रोसेसिंग शुल्क की ऑफर भी दे रहा है।

Related posts:

एमएसएमई और टियर 2 तथा उनके बाद के क्षेत्र भारत में बना रहे हैं उत्सव का माहौल

Brakes India Strengthens Market Position in Tractors with Launch of Revia UTTO oil

भारत सरकार की स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत संस्थापित सिडबी के स्टैंडअप मित्र पोर्टल पर मंजूर ऋणों ...

JK Tyre Q2FY25 net profits stood at Rs.144 crore

हिन्दुस्तान जिंक सीआईआई-आईटीसी कॉर्पोरेट ऐक्सीलेंस सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2020 से पुरस्कृत

पेलियेटिव एवं कॉम्प्रिहेन्सिव क्लिनिक का शुभारंभ

पिम्स इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्युटर साईन्स ने लांच किया बीसीए कोर्स

JK Organisation conducts Blood Donation Camps

HDFC Bank crosses 250 branches in Rajasthan ; opens 50th branch in Jaipur

माउंटेन ड्यू ने ऑल-न्यू कैंपेन लॉन्च किया

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. ने एक करोड़ से अधिक पेटीएम फास्टैग जारी करने का माइल स्टोन हासिल किया

Leading Fertility Chain Indira IVF Marks 150th Center, Brings Hope to Tier 2 and 3 Cities