नियामक के आदेश का पालन करेंगे : शशिधर जगदीशन

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक के एमडी एवं सीईओ शशिधर जगदीशन ने ग्राहकों को भेजे गये संदेश में कहा है कि आरबीआई ने हमें कोई भी नई डिजिटल सेवा लॉन्च करने व नए क्रेडिट कार्ड ग्राहक बनाने पर अस्थायी रूप से रोक लगाने को कहा है। हम नियामक के इस आदेश का पालन करेंगे। इस अवधि में हम अपने मौजूदा ग्राहकों को भरोसा दिलाते हैं कि चिंता की कोई भी बात नहीं है। आप बिना किसी डर के बैंक के साथ विनिमय जारी रख सकते हैं।
हमें अहसास है कि हमारे बहुमूल्य ग्राहक के रूप में आप हमसे सेवा की गुणवत्ता व अनुभव के बहुत उच्च स्तर बनाए रखने की अपेक्षा रखते हैं। और कभी कभी हम आपकी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं। इसके लिए हम आपके क्षमाप्रार्थी हैं। हमारी सेवाओं में दो बार, एक बार नवंबर 2018 और दूसरी बार दिसंबर, 2019 में रुकावट आई। हमने बाहरी विशेषज्ञों की मदद से समझा कि हमें क्या करना चाहिए और उनके इनपुट को लागू कर अपने आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं सिस्टम को मजबूत किया। अनपेक्षित रूप से एक बार फिर 21 नवंबर, 2020 को काम में रुकावट आई और इसका मुख्य कारण हमारे प्राथमिक डेटा सेंटर में बिजली की रुकावट थी। अब हम इस क्षेत्र को भी ठीक करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।
फ्रंट एंड के डिजिटल अनुभव में सुधार लाने, सीधे प्रोसेसिंग से डिजिटल ओरिजिनेशन में सुधार लाने, अगले युग की मोबाईल एवं इंटरनेट बैंकिंग, एपीआई बेस्ड बैंकिंग आदि में सुधार लाने के लिए हमारे कुछ सामरिक डिजिटल अभियान नियामक की अनुमति व क्लियरेंस के बाद तैयार व लॉन्च कर दिए जाएंगे। हम सुधार के लिए चयनित क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए नियामक एवं विशेषज्ञों के साथ काम करेंगे। आंतरिक रूप से हम इसे खुद में सुधार लाने व ज्यादा मजबूत बनने के अवसर के रूप में देख रहे हैं। हम आपको अपने सभी डिजिटल चैनलों में सुगम अनुभव सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे। हम आपके भरोसे को कायम रखने के लिए अपना हर प्रयास करते रहेंगे।

Related posts:

10 वर्षों में वेदांता द्वारा सरकारी कोष में 2.74 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान

एमवे इंडिया ने स्वस्थ जीवन बनाने के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित किया, राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया

HDFC Bank unveils new UPI and CBDC featuresto enhance customer experience

Pepsi launches new campaign

JK Tyre Q1FY25 net profit jumps 33% 

GLS University collaborates with SAE Institute to launch India’s first global B. Design (Hons.) prog...

इन्दिरा आईवीएफ ने पार किया 75000 सफल आईवीएफ प्रेगनेंसीज़ का आंकड़ा

Bolt by Swiggy Records Unprecedented Growth in Food Delivery in Udaipur

क्रिस्टा आईवीएफ ने उदयपुर में सेंटर शुरू किया

हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा काॅम्प्लेक्स में 49वें माइंस सुरक्षा सप्ताह के तहत् कार्यशाला आयोजित

एनपीसीआई ने सुरक्षित भुगतान के लिए यूपीआई चलेगा अभियान द्वारा इंडियापेसेफ की शुरुआत की

Hindustan Zinc Integrates AI to Optimize Zinc Production Processes