नियामक के आदेश का पालन करेंगे : शशिधर जगदीशन

उदयपुर। एचडीएफसी बैंक के एमडी एवं सीईओ शशिधर जगदीशन ने ग्राहकों को भेजे गये संदेश में कहा है कि आरबीआई ने हमें कोई भी नई डिजिटल सेवा लॉन्च करने व नए क्रेडिट कार्ड ग्राहक बनाने पर अस्थायी रूप से रोक लगाने को कहा है। हम नियामक के इस आदेश का पालन करेंगे। इस अवधि में हम अपने मौजूदा ग्राहकों को भरोसा दिलाते हैं कि चिंता की कोई भी बात नहीं है। आप बिना किसी डर के बैंक के साथ विनिमय जारी रख सकते हैं।
हमें अहसास है कि हमारे बहुमूल्य ग्राहक के रूप में आप हमसे सेवा की गुणवत्ता व अनुभव के बहुत उच्च स्तर बनाए रखने की अपेक्षा रखते हैं। और कभी कभी हम आपकी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं। इसके लिए हम आपके क्षमाप्रार्थी हैं। हमारी सेवाओं में दो बार, एक बार नवंबर 2018 और दूसरी बार दिसंबर, 2019 में रुकावट आई। हमने बाहरी विशेषज्ञों की मदद से समझा कि हमें क्या करना चाहिए और उनके इनपुट को लागू कर अपने आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं सिस्टम को मजबूत किया। अनपेक्षित रूप से एक बार फिर 21 नवंबर, 2020 को काम में रुकावट आई और इसका मुख्य कारण हमारे प्राथमिक डेटा सेंटर में बिजली की रुकावट थी। अब हम इस क्षेत्र को भी ठीक करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।
फ्रंट एंड के डिजिटल अनुभव में सुधार लाने, सीधे प्रोसेसिंग से डिजिटल ओरिजिनेशन में सुधार लाने, अगले युग की मोबाईल एवं इंटरनेट बैंकिंग, एपीआई बेस्ड बैंकिंग आदि में सुधार लाने के लिए हमारे कुछ सामरिक डिजिटल अभियान नियामक की अनुमति व क्लियरेंस के बाद तैयार व लॉन्च कर दिए जाएंगे। हम सुधार के लिए चयनित क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए नियामक एवं विशेषज्ञों के साथ काम करेंगे। आंतरिक रूप से हम इसे खुद में सुधार लाने व ज्यादा मजबूत बनने के अवसर के रूप में देख रहे हैं। हम आपको अपने सभी डिजिटल चैनलों में सुगम अनुभव सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे। हम आपके भरोसे को कायम रखने के लिए अपना हर प्रयास करते रहेंगे।

Related posts:

JK Tyre further strengthens its retail presence

सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा ने दिलीप साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

एचडीएफसी बैंक में गोल्ड लोन शाखा का शुभारंभ

वेदांता देष की टॉप सस्टेनेबल कंपनियों में शामिल

दूरबीन विधि से फेंफड़ों में छेद का सफल उपचार

जिंक को ‘डॉउ जोन्स’ सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स में 5 वां स्थान

वर्चुअली कार्यक्रम आयोजित कर एमवे ने मनाया बाल दिवस

Vinay Electrical Solutions launches its exclusive showroom in Udaipur

अलख नयन मन्दिर द्वारा तीन नये प्राथमिक नेत्र चिकित्सा केन्द्र/विजन सेन्टरों का लोकार्पण

Paytm brings Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) health insurance on its app,  ​​enables Indian...

Nexus Malls, a leader in Indian Retail, Reveals New Brand Identity

पेटीएम ने पेश किया एलपीजी सिलिंडर बुकिंग पर 1,000 तक का रोमांचक कैशबैक ऑफर