सीट बेल्ट लगाने से कम होती है स्पाईनल कॉर्ड इन्जरी
उदयपुर। पारस जे. के. हॉस्पिटल में कोरोना के दौरान स्पाईनल कॉर्ड से सम्बंधित बीमारियों पर वेबिनार आयोजित किया गया। वेबिनार में न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन डॉ. अमीतेन्दु शेखर ने कहा कि स्पाईनल कॉर्ड के जिन रोगियों का उपचार चल रहा है, ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं है, दर्द भी सिवियर नहीं है उन्हें हॉस्पिटल नहीं जाकर अपने चिकित्सक की सलाह से घर पर ही उपचार करना चाहिये। जब तक दर्द तेज व लगातार न हो तब तक अस्पताल जाने से बचना चाहिये।
डॉ. अमितेन्दु ने बताया कि स्पाईन की बीमारियों के साथ जिन्हें बैठने, चलने में मुश्किल हो व शरीर के किसी अंग में लकवे जैसे स्थिति बन रही हो तो उन्हें तुरन्त अस्पताल में दिखाना चाहिये। किसी भी प्रकार का व्यायाम बिना किसी प्रशिक्षक की सलाह के नहीं करना चाहिये। गाड़ी चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाना चाहिये क्योंकि किसी भी कारण अचानक ब्रेक लगाने पर स्पाईनल इन्जरी की समस्या हो सकती है। वेबीनार में पूर्व में उपचार कराकर स्वस्थ हुए मरीजों ने अपने अनुभव साझा किये।