उदयपुर। नयारा एनर्जी जो एक आधुनिक इंटीग्रेटिड डाउनस्ट्रीम एनर्जी कंपनी है तथा शेल, जो फिनिशड् लुब्रिकेंट्स में विश्व की अग्रणी कंपनी है, ने एक रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की है। इसके माध्यम से उपभोक्ताओं को शेल लुब्रिकेंट्स के इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ उत्पाद उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसमें अल्ट्रा इंजन के तेल की प्रीमियम रेंज भी शामिल है। ये उत्पाद नयारा और एस्सार के ईंधन स्टेशनों पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। नयारा एनर्जी भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहा निजी ईंधन नेटवर्क है। यह देश भर में 5900 ईंधन स्टेशन चला रहा है।
नयारा एनर्जी के सीईओ बी. आनंद ने कहा कि नयारा एनर्जी व शेल लुब्रिकेंट्स की यह भागीदारी दोनों ब्रांड्स की मजबूती का लाभ उठाएगी। इससे देशभर में उपभोक्ताओं को विश्वस्तरीय उत्पाद व सेवाएं मिलेंगी। यह भागीदारी नयारा एनर्जी की इस प्रतिबद्धता को और मजबूती से सामने लाएगी जिसके तहत हम वैल्यू चेन में सर्वोत्कृष्टता सुनिश्चित करते हैं। चीफ मार्किटिंग ऑफिसर स्टीफन बेयलर के अनुसार इस भागीदारी से हमारे विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से देशभर में उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव मिलेगा।
शेल लुब्रिकेंट्स इंडिया के कंट्री हेड रमन ओझा ने कहा कि हमारे सभी प्रयासों के केंद्र में हमारे उपभोक्ता हैं। नयारा एनर्जी के साभ हमारी भागीदारी इस बात का प्रतीक है कि हम दोनों के सिद्धांत समान हैं तथा हम दोनों ही उपभोक्ताओं को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप अधिकतम संतुष्टि देना चाहते हैं। इस भागीदारी के साथ ही हम भारत में अपनी विश्वस्तरीय टेक्नॉलाजी, उत्पादों व सेवाओं को पहले से कहीं ज्यादा संख्या में उपभोक्ताओं तक ले जा पाएंगे तथा लुब्रिकेंट बाजार में अपनी उपस्थिति को विस्तार दे पाएंगे। भारतीय बाजार में विस्तार की जबरदस्त संभावनाएं है, खासकर गैर – महानगरीय शहरों में। इस भागीदारी के माध्यम से हम इन संभावनाओं पर काम करने की मंशा रखते हैं।
एचडीएफसी बैंक अपने सभी कर्मचारियों की कोविड-19 वैक्सीनेशन का खर्च वहन करेगा
आईसीआईसीआई बैंक ने राजस्थान सरकार के साथ एकजुटता दिखाई
Arun Misra wins CEO of the Year award
हिंदुस्तान जिंक ने शिक्षा सम्बल अभियान के अंतर्गत चलाई शीतकालीन कक्षाएँ
एमवे इंडिया ने नारी शक्ति परियोजना लॉन्च के साथ उद्यमिता की भावना को बढ़ावा दिया
अनिल अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकालीन स्थिति में सरकार के सहयोग के लिए 150 करोड़ की सहाय...
एईपीएस और माइक्रो एटीएम सेवाओं के साथ देश में एटीएम्स की कमी को दूर कर रहा है रैपीपे
डिजिटल बैंकिंग सेवाएं अब पड़ोस की दुकान पर
ICICI Bank and HPCL launch ‘ICICI Bank HPCL Super Saver’ co-branded Credit Card
TRANSFORMING FARMING WITH MODERN TECHNOLOGY – HINDUSTAN ZINC’S SAMADHAN PROJECT
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ और एयरटेल पेमेंट्स बैंक में भागीदारी
Daikin India announced its plans for its third R&D centre